Posts

राज कम्युनिकेशन का स्थापना दिवस, अभूतपूर्व सफलता के 15 वर्ष हुए पूरे

Image
देहरादून। राज कम्युनिकेशन पब्लिक रिलेशन कंपनी ने अपना पंद्रह सालों का लंबा सफर बहुत ही सफलतपूर्वक पूरा कर लिया है। इस अवसर पर एक सेलिब्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ पत्रकार गिरीश तिवारी व डिजिटल मार्केटिंग से बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इस अवसर पर कंपनी के संस्थापकों की ओर से जरूरतमंद लोगों को फूड पैकेटस भी वितरित किए गए। राज कम्युनिकेशन पब्लिक रिलेशन कंपनी के कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार गिरीश तिवारी व डिजिटल मार्केटिंग से शोभित जैन ने केक काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया व कंपनी से संबद्ध सभी को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राज कम्युनिकेशन के संस्थापक राज छाबड़ा ने कहा कि यह सफर आसान नहीं था। जैसा कि हर काम की सफलता के पीछे बहुत से लोगों का संघर्ष छुपा होता है इसके पीछे भी कंपनी से जुड़े सभी लोगों का संघर्ष है। काम के बारे में जानकारी देते हुए राज छाबड़ा ने बताया कि जब भी कोई व्यक्ति अपना व्यवसाय शुरू करता है तो उसका सबसे बड़ा चैलेंज होता है लोगों तक उस व्यवसाय की जानकारी पहंचाना और वह भी कम खर्च में। इसके लिए उसके बहुत सी बातों का अनुमान लगाना होता है कि जैसे कि वह कौन सा

राज्यपाल ने आकाश इंस्टीट्यूट की राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा ‘एंथे-2020‘ को लॉन्च किया

देहरादून। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने आज आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के फ्लैगशिप एनुअल स्कॉलरशिप परीक्षा, आकाश नेशनल टैलेंट हंट एग्जाम (एंथे) का ग्यारहवां संस्करण लॉन्च किया। देश भर में 200 से अधिक केंद्रों के साथ डॉक्टर एवं आईआईटीयन बनने के इच्छुक छात्रों को प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले अग्रणी संस्थान, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड  ने अपनी प्रमुख वार्षिक छात्रवृत्ति परीक्षा के ग्यारहवें संस्करण की घोषणा की है, जिसे आकाश नेशनल टैलेंट हंट एग्जाम (एंथे) के नाम से जाना जाता है। देश के 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 26 नवंबर से 06 दिसंबर, 2020 के दौरान क्रमबद्ध तरीके से इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 26 नवंबर से 06 दिसंबर, 2020 (हर दिन) के दौरान दोपहर 2 बजे से लेकर शाम के 7 बजे के बीच ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इस लॉगिन विंडो के दौरान छात्र कभी भी परीक्षा दे सकते हैं। सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन 06 दिसंबर, 2020 को दो पालियों मेंदृ यानी कि सुबह 10रू30 बजे से 11ररू30 बजे तक (प्रातः कालीन), तथा शाम 04

पंजाबी महासभा व चिकित्सा परिषद ने काढ़ा एवं मास्क वितरण किया

Image
देहरादून। उत्तरांचल पंजाबी महासभा प्रेमनगर इकाई व भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा निशुल्क काढ़ा एवं मास्क वितरण किया गया। यह कार्यक्रम कैंट विधायक हरबंस कपूर के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिथि डॉक्टर डीडीके शर्मा अध्यक्ष भारतीय चिकित्सा परिषद और विशिष्ट अतिथि लालचंद शर्मा महानगर अध्यक्ष रहे। कार्यक्रम में डॉक्टर भारत सब्बरवाल, पंकज मसोन दून वैली व्यापार मंडल के अध्यक्ष, राजीव सच्चर परदेश संगठन मंत्री, अशोक वर्मा अध्यक्ष प्रेम नगर इकाई, सरदार वीरेंद्र पाल सिंह डिंपी महासचिव, राजीव पुंज प्रदेश सचिव, कोमल वोहरा महिला महानगर अध्यक्ष गुरदीप कौर, पी एस कोचर, प्रेम नगर इकाई संरक्षक सरदार हिम्मत सिंह, प्रेम नगर इकाई कर्नल जगजीत सिंह राणा, सरदार जसवीर सिंह, डॉक्टर आदर्श कुमार, विजेंद्र सेन बजाज, हरभजन सिंह उपाध्यक्ष, जितेंद्र तनेजा सचिव सरदार हरविंदर सिंह नरूला, सरदार सुप्रीत सिंह शहरी, सरदार राजेंद्र बाजवा, सरदार कुलविंदर सिंह टिंकू कोषाध्यक्ष धर्मपाल, सरदार मनदीप सिंह, सरदार हरविंदर सिंह मौजूद रहे।

पेटीएम में आपका पैसा एकदम सुरक्षित

आप वॉलेट, बैंकिंग और यूपीआई सेवाओं का पहले की तरह आनंद ले सकते देहरादून। उद्योग जगत के विशेषज्ञों का कहना है कि यूपीआई कैशबैक और स्क्रैच कार्ड प्रमोशन के लिए प्ले स्टोर से पेटीएम को हटाना अपनी बात मनवाने का गूगल का एक तरीका है। पेटीएम, भारत की घरेलू वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी, ने अपने यूजर्स  को आश्वस्त किया है कि उनके पैसे और खाते पूरी तरह से सुरक्षित हैं और सेवाओं में कोई व्यवधान नहीं है। कंपनी ने अपने लाखों यूजर्स को आधिकारिक हैंडल से ट्वीट के जरिये आश्वस्त करते हुए कहा, ष्आपका सारा पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है, और आप अपने पेटीएम ऐप का उपयोग सामान्य रूप से जारी रख सकते हैं तथा ऐप पर उपलब्ध सेवाओं का आनंद ले सकते हैं।ष् कंपनी ने अपने वॉलेट, बैंकिंग, गोल्ड और यूपीआई सेवाओं को सुरक्षित करने और इनके सामान्य संचालन को भी सुनिश्चित किया है। शुक्रवार को एक मनमाना कदम उठाते हुए गूगल ने यूपीआई कैशबैक और स्क्रैच कार्ड के प्रमोशन के कारण पेटीएम को अपने प्ले स्टोर से अस्थायी रूप से हटा दिया था। पेटीएम ने हाल ही में यूजर्स के लिए क्रिकेट के प्रति उनके लगाव को और मजबूत करने तथा कैशबैक प्रदान करने

विधानसभा कर्मियों को आचार्य विपिन जोशी ने कराया योगाभ्यास

Image
देहरादून। प्रत्येक माह 21 तारीख को विधानसभा में योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसमें विधानसभा के कार्मिक प्रतिभाग करते हैं। प्रसिद्ध योगाचार्य विपिन जोशी ने आज विधानसभा में योग के विभिन्न क्रियाओं से कार्मिकों को अवगत कराया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को संपूर्ण विश्व में आयोजित किया जाता हैं। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल के प्रेरणा से उत्तराखंड विधानसभा में हर माह की 21 तारीख को योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित होता है।      कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण विधानसभा में सामाजिक दूरी के आधार पर योगाभ्यास का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध योगाचार्य विपिन जोशी ने विधानसभा के कार्मिकों को योगाभ्यास कराते हुए कहा कि नियमित दिनचर्या में यदि हम योगाभ्यास का निश्चित कार्यक्रम शामिल करते हैं तो हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है और तनाव से मुक्ति भी मिलती है। उन्होंने कहा कि योग मनुष्य को कर्म शीलता की ओर आगे बढ़ाता है। आचार्य विपिन ने विधानसभा कार्मिकों को विभिन्न योगों के माध्यम से ठीक होने वाले रोगों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा है कि नियमित

भारतीय पेट्रोलियम संस्थान मंे हैंडवाश यूनिट का हुआ लोकार्पण

Image
देहरादून। सीएसआइआर भारतीय पेट्रोलियम संस्थान में हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड की ओर से प्रदान की गई हैंडवाश यूनिट का आभाषी लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर डा अंजन रे निदेशक भारतीय पेट्रोलियम संस्थान ने कम्पनी का धन्यवाद करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के समय स्वच्छता ही सुरक्षा है सभी को स्वास्थ विभाग एवम सरकार द्वारा जारी निर्देशांे का सही प्रकार से पालन करना चाहिए। सौरव चटर्जी नेशनल मैनेजर-ऑल्टरनेट चेनल ओओए, आउट आफ होम डिवीजन ने बताया की “स्वच्छ भारत निर्माण” में कंपनी की यह एक पहल है। कंपनी ने अपने सामाजिक दायित्व के तहत संस्थान के कर्मचारियों एवम संस्थान में आगंतुकों की सुरक्षा के लिए यह यूनिट लगवाई है। पैर द्वारा संचालित इस मशीन में चारों ओर हाथ धोने के लिए अलग अलग टैप लगवाये गयें हैं। एक टैप से लिक्विड साबुन तथा दूसरे टैप से हाथ धोने के लिए पानी निकलता है। सभी अधिकारी, कर्मचारी आदि मशीन से हाथ धोकर  ही अपने कार्यालयों में जा सकेंगे। कार्यक्रम में कम्पनी की ओर से ललित कोहली, एरिया सेल्स मैनेजर एवम पुनीत माथुर, टेरिटरी सेल्स ऑफिसर एंड चेतन्य नेथाला, लेट चैनल ऑफिसर एवम संस्थान

बेघर हुए लोगों को विस्थापित करने की मांग को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने मसूरी में निकाली रैली, पुलिस से नोक-झोंक

Image
मसूरी। शिफन कोर्ट और आईडीएच बिल्डिंग से बेघर हुए लोगों को विस्थापित करने के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा गांधी चैक से विरोध रैली निकाली गई। हालांकि विरोध रैली को पुलिस द्वारा कुछ ही दूरी पर रोक दिया गया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में जमकर नोकझोंक हुई। वही, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुलिस जीप के आगे लेट गए. प्रदर्शनकारियों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से विरोध रैली निकालने के लिए इजाजत दी गई। इसके बाद प्रदर्शनकारी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ नगर पालिका परिसर पहुंचे। पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किए। उनका कहना है कि पालिका अध्यक्ष द्वारा गरीबों को उजाड़ कर उनको बेघर कर दिया गया है और विस्थापन के नाम पर राजनीति कर रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.आम आदमी पार्टी के मसूरी विधानसभा प्रभारी नवीन प्रसाली ने कहा कि आम आदमी पार्टी गरीबों के साथ खड़ी है। राज्य की सरकार या पालिका प्रशासन द्वारा गरीबों को बेघर करके माननीय कृत्य किया है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जब तक सरकार या पालिका प्रशासन बेघर ह