Posts

विधानसभा अध्यक्ष ने रायवाला क्षेत्र के लिए की कई घोषणाएं

Image
  देहरादून/रायवाला। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने रायवाला मे एक सभा के दौरान रायवाला क्षेत्र के विकास के लिए विधायक निधि से 3 लाख रुपये की लागत से शमशान घाट निर्माण, डेढ़ लाख रुपए की लागत से प्रतीत नगर में सुरक्षा दीवार एवं क्षेत्र में 100 स्ट्रीट  लाइट लगाने की घोषणा की। इस दौरान श्री अग्रवाल ने कहा है कि रायवाला क्षेत्र सहित संपूर्ण ऋषिकेश विधानसभा में विभिन्न विभागों से विकास के कार्य व्यापक स्तर पर संचालित किए जा रहे हैं।     उन्होंने कहा है कि आंतरिक मोटर मार्गो का निर्माण से लेकर शुद्ध पेयजल आपूर्ति, विद्युत  एवं तमाम कार्य संचालित किए जा रहे हैं । श्री अग्रवाल ने कहा है कि विधायक निधि, राज्य योजनाओं एवं जिला योजनाओं के अंतर्गत क्षेत्र में अनेक कार्य संचालित किए जा रहे हैं जिसका लाभ आम लोगों को मिल रहा है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि रायवाला क्षेत्र में पूर्व में भी अनेक विकास के कार्य संचालित किए गए हैं। उन्होंने कहा है कि शमशान घाट निर्माण के लिए स्थानीय लोगों लंबे समय से मांग कर रहे थे उन्होंने कहा है कि विधायक निधि से घ् तीन लाख की लागत से शमशान घाट के निर्माण के कार्य क

उत्तराखंड फुटबॉल रत्न अवार्ड से नवाजी गयी अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी अनीता रावत

Image
  देहरादून। उत्तराखंड के नेशनल फुटबाल कोच और क्लास वन रेफरी देहरादून फुटबाल अकैडमी के संस्थापक अध्यक्ष और हेड कोच, 7 अंतराष्ट्रीय, 23 राष्ट्रीय और 21 स्टेट अवार्ड से सम्मानित, सामाजिक कार्यकर्ता, खेल के विकास के लिए जीवन समर्पित, उत्तराखंड आंदोलनकारी, 2022 के युवा नेता वीरेन्द्र सिंह रावत ने अपने ऑफिस अपर नथनपुर इंद्रप्रस्थ कालोनी देहरादून मे बुलाकर उत्तराखंड की पहली फुटबॉल महिला खिलाड़ी अनीता रावत को उत्तराखंड फुटबाल रत्न अवार्ड 2019 बेस्ट प्लेयर और 2020 बेस्ट फुटबॉल कोच गर्ल्स टीम के अवार्ड से नवाजा।  अनिता रावत ने अपने फुटबाल की शुरुआत अपने पिताजी बिमल सिंह रावत से बचपन मे सीखी पिताजी आर्मी टीम में बेह्तरीन खिलाड़ी थे उसके बाद अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रत्न थापा जी से कुछ अनुभव लिया फिर 2011 मे अनीता रावत ने देहरादून फुटबाल अकैडमी (डी एफ ए) हेड कोच विरेन्द्र सिंह रावत ने आगे बढ़ाने मे सहयोग प्रदान किया अनीता पहली बालिका थी जिसने देहरादून फुटबाल अकैडमी मे रहकर अपने खेल का जलवा दिखाया अनीता रावत ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर भारतीय टीम मे दो बार खेलकर, अनगिनत उत्तराखंड से जूनियर और सीनियर नैशनल खेल

शिक्षकों के तबादलों को धंधा बनाने की जांच की जाएः धीरेंद्र प्रताप

Image
  देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने उत्तराखंड में शिक्षकों के तबादले में हो रही धंधेवाजी पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से इस गंभीर मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है राज्य में तबादला एक तरह से धंधा बन चुका है और केवल शिक्षा विभाग में ही नहीं बल्कि प्रशासन के तमाम विभागों में रोज ऐसी सूचनाएं रहती हैं जिस में पता चलता है कि राज्य में शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारियों के तबादलों ने एक, उद्योग धंधे का रूप ले लिया है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि हम लोग बेरोजगारी में तो भारत में पहले नंबर पर आ गए है लेकिन उद्योग धंधों की भी अगर रिकॉर्ड निकाला जाएगा तो शायद तबादला उद्योग के धंधे में उत्तराखंड पहले नंबर पर आ जाए। उन्होंने खास तौर पर शिक्षा विभाग में हो रहे तबादलों में घालमेल को चिंताजनक बताते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से इस मामले की हाईकोर्ट के एक सेवानिवृत्त जज से जांच कराए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि तबादलों में भारी धांधली पैसा और भाई भतीजावाद चल रहा है ।इस पर तत्काल रोक

ऊर्जा कप 2020ः टी-20 के पहले मैच में सचिवालय डेंजर ने जलसंस्थान (इंजी.) को हराया

Image
  देहरादून। देहरादून में कुआँवाला स्थित दून क्रिकेट एकेडमी के मैदान में द्वितीय ऊर्जा कप 2020 टी ट्वेंटी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व उपाध्यक्ष बीसीसीआई एवं सचिव क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड महिम वर्मा द्वारा प्रतियोगिता ट्राफी के अनावरण के साथ किया गया। मुख्य अतिथि महिम वर्मा आज के मैच के शुरुआत से पहले क्रिकेट टीम सचिवालय डेंजर और जल संस्थान (इंजी.) के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर रंग बिरंगे गुब्बारों को आकाश में उड़ाकर क्रिकेट प्रतियोगिता मैच का शुभारंभ किया। इस शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व उपाध्यक्ष बीसीसीआई एवं सचिव क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड महिम वर्मा के अलावा विजय प्रताप मल्ल देहरादून जिला सचिव क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड, नीरू सहगल अध्यक्ष क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड, अनिल डोभाल, विपिन कुमार, सीपी मठपाल, अपने सपने संस्था के संस्थापक अरुण कुमार यादव, बद्री विशाल, आयोजक किरण सिंह, राहिल राणा, नितिन बंसल, दलजीत सिंह, अंकित गुप्ता, अभिमन्यु कोचर, मनोज चैहान, अमित (लारा) आदि लोग उपस्थित थे। आज का मैच सचिवालय डेंजर और जल संस्थान (इंजी.) के बीच खेला ग

त्रिवेंद्र सरकार ने समझी पहाड़ की घसियारी की पीड़ा, माँ-बहिनों के सिर से घास की गठरी का उतारेंगे बोझ

Image
देहरादून,  गढ़ संवेदना । उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने पहाड़ की घसियारियों की पीड़ा को समझा है। पहाड़ की महिलाओं के सिर से घास का बोझ हटेगा। राज्य सरकार रसोई गैस सिलेण्डर की तर्ज पर पहाड़ के गांवों में घर-घर घास की गठरी सप्लाई करवाएगी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने यह घोषणा पौड़ी जिले में न्यार वैली एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2020 का उद्घाटन करते हुए की। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि जिस प्रकार आज हर घर में गैस का सिलेण्डर पहुंच रहा है उसी तरह 30 किलो घास की गठरी भी तीन साल में हर घर तक पहुंचाने की व्यवस्था किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये गए हैं। उन्होंने कहा कि आज घास लेने के लिये जहां हमारी माँ बहिने जगंल या अन्य स्थानों पर जाती है तो उन्हें पहाड़ी से गिरने, जंगली जानवरों का एवं नदी में बहने का खतरा बना रहता है। हम उन्हें इन खतरों से भी बचायेंगे तथा घास की व्यवस्था उनके आंगन तक उपलब्ध करायेंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि सामाजिक जीवन में महिलाओं को होने वाली  परेशानियों को उन्होंने दिल से महसूस किया है। खासकर पहाड़ की महिलाओं का जीवन बेहद विकट

नयार घाटी एडवेंचर फेस्टिवल का शुभारंभ, अब हर साल होगा एडवेंचर फेस्टिवल का आयोजन

Image
देहरादून। बिलखेत, पौड़ी में प्रथम नयार घाटी एडवेंचर फेस्टिवल का उद्घाटन किया गया एवं राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। यह उद्घाटन मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 26 करोड़ 83 लाख 64 हजार रूपये की कल्जीखाल विकासखण्ड की पेयजल योजना का लोकार्पण किया। इस योजना से 02 हजार 370 पेयजल संयोजन दिये गये हैं। योजना का लाभ 59 राजस्व ग्रामों, 19 ग्राम पंचायतों एवं 68 बस्तियों को मिलेगा। इसका श्रोत नयार नदी है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि नयार घाटी में पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण केन्द्र खोला जायेगा। इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी पौड़ी को जमीन ढ़ंूढने के निर्देश दिये। नयार घाटी एडवेंचर फेस्टिवल का आयोजन हर साल किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिलखेत में स्कूल का सौन्दर्यीकरण किया जायेगा। द्वारीखाल में खेल के मैदान का समतलीकरण किया जायेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि 19 से 22 नवम्बर 2020 तक इस फेस्टिवल में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिसमें पैराग्लाइंडिंग, 170 किमी की माउंटेन बाइकिंग ट्रेल रनिंग स्पर्धा एवं एंग्लिंग

इतिहास में पहली बार वियतनाम के जेंटलमैन कैडेट्स की पीपिंग सेरेमनी समय से पहले आयोजित

Image
देहरादून। कोरोना का असर भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की सालों पुरानी पंरपराओं पर भी पड़ रहा है। इतिहास में पहली बार मित्र राष्ट्र (वियतनाम) के तीन जेंटलमैन कैडेट्स आईएमए की पासिंग आउट परेड (पीओपी) से एक महीने पहले ही अपने वतन लौट गए हैं। अकादमी की चैटवुड बिल्डिंग में उनकी पीपिंग सेरेमनी आयोजित की गई है। आईएमए देहरादून में देश के ही नहीं बल्कि विदेशी (मित्र राष्ट्र) जेंटलमैन कैडेट्स भी ट्रेनिंग लेते है। इस बार भी 11 मित्र राष्ट्रों के 208 विदेशी कैडेट्स यहां पर ट्रेनिंग ले रहे हैं। जिसमें से तीन कैडेट्स वियतनाम के हैं। जिन्हें दिसंबर में होने वाली पासिंग आउट परेड में हिस्सा लेना था, लेकिन वियतनाम दूतावास ने आग्रह किया था कि तीनों कैडेट्स को एक साथ उनके देश भेजा जाएगा। इसलिए तीनों कैडेट्स की पीपिंग सेरेमनी एक महीने पहले ही आयोजित की गई। आईएमए कमांडेंट हरिंदर सिंह ने तीनों कैडेट्स के कंधों पर स्टार (पीपिंग सेरेमनी) लगाकर उन्हें ऑफिसर बनाया। कोरोना की वजह से जून में भी बड़ी सादगी के साथ पासिंग आउट परेड आयोजित की गई थी। ऐसा पहली बार था जब जेंटलमैन कैडेट्स के परिजनों पासिंग आउट परेड में शामिल न