Posts

देशी शराब के साथ दो गिरफ्तार

Image
हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसआई खेमेंद्र सिंह गंगवार व कांस्टेबल बलवंत सिंह व सुनील ने चरण सिंह व सर्वेश निवासी भूपतवाला को भृगु आश्रम के सामने से देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से क्रमशः 25 व 22 पव्वे बरामद हुए हैं। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।

स्मैक व इलेक्ट्रोनिक तराजू सहित दो पकड़े

Image
हरिद्वार। कनखल थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो लोगों को स्मैक व इलेक्ट्रोनिक तराजू के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक मूल रूप से उ.प्र. के सहारनपुर तथा दूसरा जगजीतपुर का निवासी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जगजीतपुर चैकी इंचार्ज राजेंद्र सिंह रावत व कांस्टेबल पंकजी देवली व जयपाल सिंह ने चेकिंग के दौरान खोखरा तिराहे के पास संदिग्ध अवस्था में खड़े दो लोगों को हिरासत में लेकर तलाशी तो उनके कब्जे से 11.33 ग्राम स्मैक व इलेक्ट्रोनिक तराजू बरामद हुई। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम शाहनवाज मूल निवासी माई कोटा थाना नागल सहारनुर हाल निवासी गणपति धाम फेस-3 जगजीतपुर व गौरव शर्मा निवासी रामलीला ग्राउण्ड जगजीतपुर बताए। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकद्मा दर्ज किया गया है।

सीएम ने गुरू नानक जयंती की शुभकामनाएं दीं

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरू नानक जयंती की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि गुरूनानक ने समाज की बुराईयों को दूर करने के लिए उपदेशों एवं शिक्षा के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। गुरूनानक देव ने जनता को समानता एवं भाईचारे का भी संदेश दिया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि गुरू नानक देव जी ने हमें प्रेम, सामाजिक समरसता व शांति के मार्ग पर चलने का संदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि की कामना की है।

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल 30 नवंबर को लेंगे शपथराज्यसभा सांसद नरेश बंसल 30 नवंबर को लेंगे शपथ

देहरादून। उत्तराखंड से नवनिर्वाचित राज्य सभा सांसद नरेश बंसल 30 नवम्बर को नई दिल्ली में राज्य सभा प्रांगण में शपथ लेंगे। श्री बंसल आज दिल्ली के लिए रवाना हो गए है। रवाना होने से पहले राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने कल देहरादून में राष्ट्रीय महामंत्री प्रदेश प्रभारी व सासंद दुष्यन्त गौतम, सह प्रभारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सासंद रेखा वर्मा, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत व अन्य पदाधिकारियों, मंत्रीगणों से भेट की। श्री बंसल राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए कार्यकर्ताओं से मिले व उनकीं शुभकामनाएं ली तथा उनकी समस्याओं को सुना। नव निर्वाचित राज्य सभा सांसद नरेश बंसल कल नई दिल्ली में राज्य सभा के मुख्य प्रांगण में अन्य नव निर्वाचित संसद सदस्यों के साथ शपथ लेगें। उपराष्ट्रपति व सभापति राज्य सभा वैंकया नायडू द्वारा सभी को शपथ दिलाई जाएगी। कोरोना संकट काल मे यह कार्यक्रम बहुत सूक्ष्म रखा गया है तथा कोवीड-19 के सभी सरकारी नियमो का पालन करते हुए यह कार्यक्रम होगा। इसमे नेता सदन राज्य सभा,नेता विपक्ष राज्य सभा, उपनेता सदन, उत्तराखंड व अन्य प्रदेश के सांसदों के उपस्थित

अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक

हरिद्वारा। रामपुर चुंगी पर नेशनल हाईवे-73 पर आज एक बड़ा हादसा होने से बच गया। तड़के तीन बजे पानीपत से आ रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. घटना के दौरान ड्राइवर को हल्की चोटें आईं हैं। ट्रक में प्लास्टिक के दाने के बड़े-बड़े बोरे भरे हुए थे। ट्रक के पलटने के दौरान बोरे नेशनल हाईवे पर फैल गए। जिस कारण हाईवे पर जाम लग गया।स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से बोरों को सड़क से हटाया, जिसके बाद यातायात सुचारू हुआ।

कार खाई में गिरी, तीन घायल

रुड़कीा। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर पावर हाउस के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। घटना में कार सवार एक महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को कार से बाहर निकालकर एक निजी क्लीनिक में उपचार कराया। बताया जा रहा है कि कार दिल्ली से हरिद्वार जा रही थी। रुड़की के मोहम्मदपुर पावर हाऊस के पास गंगनहर पटरी पर अंधा मोड़ होने से आए दिन हादसे होते रहते हैं। मोड़ के समीप सावधानी का कोई भी बोर्ड नहीं लगाया गया है। वहीं आज सुबह एक कार दिल्ली से हरिद्वार की तरफ जा रही थी, जैसे ही कार पावर हाउस के पास मोड़ पर पहुंची, अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए. जिन्हें राहगीरों ने कार से बाहर निकालकर पास के एक निजी क्लीनिक में ले गए। जहां घायलों का उपचार किया गया।

पुलिस ने किया नशा तस्कर गिरफ्तार

Image
हरिद्वारा। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि तस्कर के पास से करीब 200 ग्राम चरस बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। गौर हो कि पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए है। इसी कड़ी में पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि तस्कर के पास से करीब 200 ग्राम चरस, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और ढाई हजार रुपए नकदी बरामद किया गया है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी योगेश देव सिंह ने बताया कि हरिद्वार एसएसपी के निर्देशन में नशे के खिलाफ अभियान चलाया गया है। इस के तहत लक्ष्मीपुराम अशोक वाटिका मार्ग के पास कच्चे रास्ते से इस तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी शौकीन इससे पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया।