Posts

शराब के विशेषज्ञ है हरीश रावतः बंशीधर भगत

देहरादूना। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तथा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपनी पुरानी शराब की मानसिकता से उबर नही पा रहे है। हरीश रावत ही बेहतर जान सकते है की कच्ची ठर्री का नशा कैसा होता है और स्कॉच कैसा होता है। श्री भगत ने कहा कि हरीश रावत की शायद ठर्री में विशेषज्ञता है। उनकी ठर्री और स्कॉच उनको ही मुबारक। उन्होंने कहा कि वैसे भी भाजपा एक अनुशासित दल है और उसके कार्यकर्ता अधिक अनुशासित है। वह नशे के सेवन से दूर रहते है। जंहा तक श्री रावत का सवाल है तो वह डेनिस के ब्रांड अम्बेसडर रह चुके है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस कार्यकाल में हुए शराब घोटाले का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल के शराब घोटाले को कौन भूल सकता है। वह शराब के परचार प्रसार के लिए जाने जाते है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन पर नसीहत देने के बजाए कांग्रेस को भड़काने की नीति त्याग कर स्वार्थ से दूर रहना चाहिए। देश में पहली बार कृषि में बदलाव हो रहे है और किसानो के हित में फैसले हो रहे है इसलिए कांग्रेस बौखला गयी है।

02 जनवरी को होगा आइआइएम संबलपुर के स्थायी परिसर का शिलान्यास

देहरादूना। देश में नई पीढ़ी के आइआइएम में सबसे आशाजनक और ऊर्जस्वी प्रबंधन संस्थानों में से एक आइआइएम सम्बलपुर के लिए वर्ष 2020 उपलब्धियों भरा साल रहा है। और अब यह संस्थान नए साल के आगमन के साथ एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 2 जनवरी को वर्चुअल तरीके से आयोजित समारोह के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आइआइएम सम्बलपुर के स्थायी परिसर का शिलान्यास करेंगे। इस समारोह में ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लालय ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक शिक्षा मंत्री भारत सरकार रमेश पोखरियाल निशंक, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री, भारत सरकार धर्मेंद्र प्रधान, शिक्षा, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री, भारत सरकार संजय धोत्रे, राज्य मंत्री एमओएएचडी एवं मत्स्य पालन और एमएसएमइ, भारत सरकार प्रताप चंद्र सारंगीय सांसद नितेश गंगा देब इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इस वर्चुअल समारोह में भारत सरकार के गणमान्य अतिथि, उड़ीसा सरकार के गणमान्य अतिथि, उद्योग जगत की जानी-मानी हस्तियां, सार्वजनिक उपक्रमों के अधिकारीगण, आइआइएम, आइआइटी, आइआइएसइआर के निदेशक, मी

विधायक निधि से 100 स्ट्रीट लाइट एवं 10 बैंच लगवाने की स्पीकर ने की घोषणा

Image
ऋषिकेशा। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रतीत नगर, रायावाला में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने एक कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में 100 स्ट्रीट लाइट एवं 10 बैंच लगवाने की विधायक निधि से घोषणा की। क्षेत्र में जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष क्षेत्र की समस्याएं रखीं जिनमें कई समस्याओं का विधानसभा अध्यक्ष ने मौके पर ही निस्तारण किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जनकल्याण को सर्वोपरी मानते हुए अभूतपूर्व कार्यों के माध्यम से विकास के नए प्रतिमान स्थापित किए गए हैं। आधारभूत विकास के साथ जन कल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ पात्र व्यक्ति को सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार सभी वर्गों के कल्याण को संकल्पित होकर कार्यरत है। जिसके तहत आवास योजनाएं, उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, स्वच्छ भारत मिशन, अटल स्वास्थ्य बीमा योजना समेत विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जन-जन को लाभान्

शहीदी दिवस व नववर्ष के आगमन पर दूध, हलवा व लड्डू वितरित किए

Image
देहरादून। शहीदी दिवस व अंग्रेजी नव वर्ष आगमन व 2020 समापन पर कैंट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शास्त्रीनगर में वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत व डांग परिवार के द्वारा क्षेत्रवासियों को दूध, हलवा, लड्डू व कोरोना से बचाव के लिए होम्योपैथी दवाई एवं मास्क वितरण किया गया। इस अवसर पर डांग परिवार के सदस्य भाई अनूप रावत, रोमी डांग, प्रेमनगर कांवली मंडल अध्यक्ष विजेंद्र थपलियाल, सम्मानित जी.एम.एस मंडल अध्यक्ष बबलू बंसल, वार्ड 39 पार्षद शुभम नेगी, मंडल उपाध्यक्ष भगवान सिंह रावत, मंडल मंत्री रंजीत सेमवाल, वार्ड 40 अध्यक्ष विनोद रावत, मंडल किसान मोर्चा चयन कुमार, वार्ड अध्यक्ष धीरज गवाड़ी, बूथ अध्यक्ष किरन रावत, अरविंद पंत, हिम्मत भंडारी, मीडिया प्रभारी सुनील घिल्डियाल, सरोज भरतरी, ललिता गुसाईं, सतेंदर चैहान, सुनील श्रीवास्तव, सोहन जगूड़ी, राधेश्याम, रोहित, राहुल, दीपक, संजय, बम्मा, मंगली, एनके द्विवेदी आदि मौजूद रहे

टीएचडीसीआईएल ने 50 मेगावाट के सौर विद्युत सयंत्र की सफलतापूर्वक कमीशनिंग

ऋषिकेशा। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) ने कासरगॉड केरल में 50 मेगावाट के सौर विद्युत संयंत्र को ग्रिड के साथ सिक्रोनाइज कर दिया है। ऊर्जा का प्रवाह शुरु हो गया है और प्रोटोकोल के अनुसार विद्युत क्षमता में निरंतर वृद्धि हो रही है। यह लक्ष्य अपनी तय समय सीमा से एक माह पूर्व पूरा कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि 50 मेगावाट की इस सौर विद्युत सयंत्र के सफलतापूर्वक सिक्रोनाइजेशन के साथ ही टीएचडीसीआईएल की कुल संस्थापित क्षमता 1587 मेगावाट हो गयी है।

विधानसभा अध्यक्ष ने वरिष्ठ नागरिकों को किया सम्मानित

Image
ऋषिकेशा। बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित कर आशीर्वाद प्राप्त किया और नए वर्ष की शुभकामनाएं दी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल जी ने अपने कैंप कार्यालय पर लंबे समय से राष्ट्र विचारधाराओं से ओतप्रोत संगठन के अनेक वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया स इस अवसर पर रामाकांत अग्रवाल, राम कुमार गुप्ता, रामकिशन अग्रवाल, रमेश चंद शर्मा, बीएन झा, एलएन शर्मा, प्रदुमन सिंह रावत, दिगंबर थापा, रघुबीर सिंह पुंडीर आदि सहित अनेक लोगों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि आज देश के अंदर राष्ट्रीयता का भाव जागृत करने वाली सरकार हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रही है उन्होंने इस सब का श्रेय वरिष्ठ नागरिकों को दिया। श्री अग्रवाल ने कहा कि जो लोग देश में लगे आपातकाल से लेकर वर्तमान समय तक राष्ट्रीय विचारधारा के लिए काम कर रहे हैं उनका सम्मान सर्वोपरि है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि ऐसे लोगों के बल पर ही यह देश खड़ा है। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करते हुए कहा है कि भ

प्रोजेक्ट एरिया को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किए जाने की कार्यवाही शीघ्र करने के दिए निर्देश

देहरादूना। मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग नई रेल लाइन परियोजना के सम्बन्ध में रेल विकास निगम लिमिटेड और शासन के मध्य बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने चमोली एवं रूद्रप्रयाग जनपदों को प्रोजेक्ट एरिया को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किए जाने हेतु शीघ्र कार्यवाही किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने इस सम्बन्ध में जिलाधिकारियों को प्रशासनिक व्यय की आवंटित धनराशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र राजस्व विभाग को शीघ्र उपलब्ध कराये जाने के भी निर्देश दिए। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने जिलाधिकारियों को रेल विकास निगम लिमिटेड के साथ समन्वय बनाकर हर तरह की प्रशासनिक सहायता उपलब्ध कराए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि अवशेष कार्य को जल्द से जल्द टाईमलाईन सहित पूर्ण कर लिया जाए साथ ही कार्यों में गुणवत्ता, गति एवं पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा जाय। इस अवसर पर रेल विकास निगम लिमिटेड के अधिकारियों सहित सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारी एवं सम्बन्धित विभागों से उच्चा