Posts

दून ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन ने सरकार के समक्ष रखे अपने मुद्दे

Image
देहरादून। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस उत्तराखंड के प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन के सदस्यों एवं विभिन्न संगठनों के साथ ट्रक आपरेटरों की समस्याओं को लेकर वार्ता की। मीटिंग में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। प्रेस क्लब में एसोसिएशन के पत्रकारों से वार्ता करते प्रदेश अध्यक्ष डीएस मान ने कहा कि दिन प्रतिदिन डीजल के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि हो रही है। स्पेयर पार्ट्स, टायर्स के दामों, टोल टैक्स में लगातार वृद्धि, इंश्योरेंस प्रीमियम में वृद्धि, ग्रीन टैक्स में वृद्धि, लोड की उपलब्धता में लगातार गिरावट आ रही है। उन्होंने कहा कि बीएसकृ नए व्यवसायिक वाहनों की कीमतों में वृद्धि, नई लागू हो रही वाहन स्क्रैप नीति के संबंध में ट्रांसपोर्ट संगठनों से वार्ता नहीं की जा रही है। संगठन ने इन मुद्दों को सरकार के समक्ष बार-बार उठाया है परंतु सरकार इस और कोई ध्यान नहीं दे रही है और न ही इन समस्याओं का समाधान करने के लिए संवेदनशील लग रही है। हमारे ट्रकों को बाजार में माल ढोने के लिए भाड़ा भी नहीं मिल पा रहा है। जिससे हम लोग अपने ट्रकों का खर्चा भी नहीं निकाल पा रहे हैं। ईएमआ

इंडिया टूरिज्म मार्ट सम्मेलन में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर

Image
देहरादून। तीन दिवसीय भारत पर्यटन मार्ट 2021 सम्मेलन का तीसरा संस्करण फेडरेशन ऑफ इंडियन टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी द्वारा पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन के सहयोग से 18 से 20 फरवरी, 2021 तक आयोजित किया जा रहा है। आईटीएम सम्मेलन का विषय ‘‘आत्मनिर्भर भारत-भारत के पर्यटन क्षमता का एहसास’’ पर आधारित है। भारतीय पर्यटन मार्ट 2021 सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन को दोगुना करने के लक्ष्य और भारत की संपूर्ण पर्यटन क्षमता का एहसास करने के लिए सम्मेलन में विचार-विमर्श किया जायेगा। आईटीएम के मुख्य व शुरूआती सत्र में बड़ी तस्वीरों से भारत पर्यटन को दर्शाया जाएगा। जिसमें सांस्कृतिक पर्यटन, सहासिक पर्यटन, इको पर्यटन, एमआईसीई पर्यटन, स्वास्थ्य पर्यटन, क्रूज पर्यटन आदि शामिल हैं। अगले सत्र में राज्य पर्यटन को विकसित करने के लिए राज्यों को अपनी क्षमता और भविष्य की योजनाओं का प्रदर्शन करने का मौका दिया जाएगा। जबकि तकनीकी सत्र में पर्यटन के विभिन्न विशिष्ट पहलुओं में पेशेवर और विशेषज्ञों के बारे में जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम के तहत होने वाले सम्मेल

महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने फूंका सरकार का पुतला

Image
देहरादून। देहरादून महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ती मंहागई के विरोध में आज धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आईएसबीटी चैक पर महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा एवं पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन के साथ भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। इस अवसर पर प्रदेश पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कहा कि भाजपा के शासन में मंहगाई अपने चरम पर है। जरूरत की सभी चीजें फल, सब्जी, दालें दुगने दाम पर मिल रहे हैं। पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के बेतहाशा बढते दाम आम आदमी का जीना दूभर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकारें मंहगाई पर काबू पाने में असफल साबित हुई हैं। रसोई गैस सिलेण्डर के दाम इतने बढ़ चुके हैं कि गरीब आदमी के घर का चूल्हा बुझने की कगार पर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनावों से पहले अपनी सभी जनसभाओं में मंहगाई कम करने का ढिंढोरा पीटते थे परन्तु उनके 6 साल के कार्यकाल में मंहगाई अपने चरम पर पहुंच गई है तथा आम आदमी उसके बोझ को सहन करने में असमर्थ हो गया है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के समय करोडों लोगों को अपने रोजगार से हाथ धो

गंगा क्याक फेस्टिवल में संजय राणा व नैना अधिकारी ने स्प्रिंट में पहला स्थान प्राप्त किया

Image
देहरादून/ऋषिकेश। राज्य में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से बी एडवेंचर स्पोर्ट्स सोसाइटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय गंगा कायक महोत्सव की मेजबानी कर रहा है। फेस्टिवल का शुभारंभ बुधवार को पर्यटकों और प्रतिभागियों को साहसिक पर्यटन गतिविधियों की एक विस्तृत श्रृंखला के साथ हुई। आयोजन के पहले दिन स्प्रिंट, सलालम, बोटर क्राॅस, माक्र्स बोटर क्राॅस और विगनर कैटेगिरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि ‘गंगा कयाक महोत्सव एक अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता है जो प्रतिभागियों की एक विस्तृत श्रृंखला की मेजबानी करती है और मुझे पूरा विश्वास है कि ये गतिविधियाँ राज्य में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देंगी और उत्तराखंड को आदर्श साहसिक पर्यटन स्थल के लिए विश्वपटल पर खड़ा करेंगी। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि उत्तराखंड पर्यटकों को विभिन्न साहसिक गतिविधियों की पेशकश करने के लिए एक स्वर्गीय गंतव्य है। पिछले कुछ वर्षों से हम उत्तराखंड में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देते हुए बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। रो

सीएम त्रिवेन्द्र ने पौड़ी, उत्तरकाशी एवं रूद्रप्रयाग जिलों के लिए की गई मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा की

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में पौड़ी, उत्तरकाशी एवं रूद्रप्रयाग जनपदों की सीएम घोषणाओं की समीक्षा की। बैठक में वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक ऋतु खण्डूड़ी, मुकेश सिंह कोली, दिलीप सिंह रावत, केदार सिंह रावत, गोपाल सिंह रावत, राजकुमार, वर्चुअल माध्यम से विधायक भरत सिंह चैधरी एवं मनोज रावत उपस्थित थे। पौड़ी जनपद में 191 सीएम घोषणाओं में से 116 पूर्ण हो चुकी हैं, जबकि 75 पर कार्य प्रगति पर है। उत्तरकाशी जनपद में 123 सीएम घोषणाओं में से 68 पूर्ण हो चुकी हैं, जबकि 55 पर कार्य गतिमान है। रूद्रप्रयाग जनपद में 36 घोषणाओं में से 22 पूर्ण हो गयी है, जबकि 14 पर कार्यवाही गतिमान है। पौड़ीः पौड़ी जनपद की सीएम घोषणाओं की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अवस्थापना सुविधाओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाय। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए देवप्रयाग स्थित रघुनाथ मंदिर, लक्ष्मण मंदिर व फलस्वाडी स्थित सीता माता मंदिर को धार्मिक पर्यटन के सर्किट के रूप में विकसित करने के लिए सुन

आकस्मिक बाढ़ व आपदा की रोकथाम को लेकर केंद्रीय गृह सचिव ने ली बैठक

देहरादूना। केन्द्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सदस्य सचिव राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण संजीव कुमार जिंदल, आईटीबीपी, राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केन्द्र, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), केन्द्रिय जल आयोग, आई0आई0टी0 रूड़की आदि विभागों और एजेन्सियों के साथ चमोली के जोशीमठ में ऋषिगंगा और धौलीगंगा में आकस्मिक बाढ़ व आपदा की रोकथाम के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई। ऑनलाइन जुड़े विभिन्न विभागों और ऐजेन्सियों के वैज्ञानिकों ने वार्ता के दौरान कहा कि प्राकृतिक झील की स्थिति अभी खतरनाक नही है लेकिन धरातल की वास्तविक जानकारी उपरान्त 2-3 दिन बाद ही कोई उचित कदम उठाया जा सकता है तब तक नई जलधारायें बनायी जाय तथा जो बनायी गयी है उनको और गहरा किया जाय ताकि पानी की अधिक मात्रा में निकासी सुनिश्चित हो। इस दौरान विडियो कान्फेंसिंग के माध्यम से सचिवालय सभागार में मुख्य सचिव उत्तराखण्ड ओम प्रकाश की उपस्थिति में उत्तराखण्ड अंतरिक्ष उपयोग केन्द्र के निदेशक डॉ0 एम0पी0 बिष्ट ने अपने प्रेजेन्टेशन में अवगत कराया कि उच्च उपगृह से प्राप्त आंकड़ो के आधार पर रौथीधार

टेक होम राशन कुक्ड फूड के सत्यापन रिपोर्ट में गम्भीर अनियमितताएं सामने आईं

रुद्रपुर। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशों के क्रम में नामित सत्यापन अधिकारियों संयुक्त मजिट्रेट उप जिलाधिकार, तहसीलदार खण्ड विकास अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों ने दिनांक 05 नवम्बर 2020 को अपने क्षेत्रान्तर्गत बाल विकास परियोजना के माध्यम से वितरित टेक होम राशनकुक्ड फूडध्ऊर्जा पोषाहारध्टी0एच0आर0 की मात्रा एवं गुणवत्ता से सम्बन्धित सत्यापन करते हुए अपनी सत्यापन सम्बन्धी रिर्पोट प्रस्तुत की गयी है। उन्होने बताया नामित सत्यापन अधिकारियों की सत्यापन रिपोर्ट में गम्भीर अनियमितता एवं प्रतिकूल तथ्य परिलक्षित हुए। उन्होने बताया सत्यापन अधिकारियों की सत्यापन रिपोर्ट का अवलोकनध्परीक्षण करने पर यह भी परिलक्षित हुआ है कि महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीध्नियंत्रक अधिकारी द्वारा अपने विभाग की इस महत्वपूर्ण योजना का अनुश्रवणध्पर्यवेक्षण का कार्य नियमित रूप से किया जाना चाहिए परन्तु अपने विभाग की उक्त महत्वपूर्ण योजना का अनुश्रवणध्पर्यवेक्षण का कार्य नियमित रूप से नही किया जा रहा है तथा अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरती जा रही है। तथा यह भी निर्देशित