Posts

स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत श्रीदेव सुमन को याद किया

Image
ऋषिकेश। बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। श्री अग्रवाल ने कहा है कि श्री देव सुमन का योगदान हमेशा यह प्रदेश याद रखेगा। श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि के अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि स्वतंत्रता संग्राम में श्री देव सुमन का महत्वपूर्ण योगदान रहा स श्री देव सुमन जनता की आवाज बनकर उभरे और हमेशा ब्रिटिश साम्राज्य एवं राज्य सत्ता के खिलाफ अपना आंदोलन मुखर किया। श्री अग्रवाल ने कहा है कि श्रीदेव सुमन ने जनता की आवाज बनकर संघर्ष किया व जनता को न्याय दिलाने के लिए अपना बलिदान दिया स श्री अग्रवाल ने कहा है कि 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में भी श्रीदेव सुमन की महत्वपूर्ण भूमिका रही और इस दौरान उन्हें 209 दिनों के लिए हिरासत में ले लिया गया था और सजा हुई। श्री अग्रवाल ने कहा है कि श्री देव सुमन ने हमेशा स्वतंत्रता के लिए अपनी आवाज को मुखर किया और युवाओं को इस देश की गुलामी को समाप्त करने का आह्वान किया। इस अवसर पर हरिपुर कला की ग्राम प्रध

वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के अदम्य साहस व शौर्य को नमन करते हुए वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने कारगिल युद्ध में विपरीत परिस्थितियों में वीरता का परिचय देते हुए घुसपैठियों को सीमा पार खदेड़ा। कारगिल युद्ध में देश की सीमाओं की रक्षा के लिए वीर सैनिकों के बलिदान को राष्ट्र हमेशा याद रखेगा। मुख्यमंत्री ने कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा कि उत्तराखण्ड में भी देश के लिये बलिदान की परम्परा रही है। यहां के वीर सैनिकों ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहूतियाँ दी हैं। कारगिल युद्ध में बड़ी संख्या में उत्तराखण्ड के सपूतों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सैनिकों, पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है।

उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए आगे आएं युवाः कलेर

Image
देहरादून। राजधानी देहरादून के कांवली रोड स्थित नाथ पैलेस में आम आदमी पार्टी ने युवा आगाज कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें देहरादून के हजारों युवाओ ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर, आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एस. एस. कलेर ने शिरकत की। इसके अलावा आप उपाध्यक्ष रजिया बेग,आप उपाध्यक्ष विशाल चैधरी भी इस प्रोग्राम में शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष एस. एस. कलेर ने युवाओ को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 20 वर्षों में उत्तराखण्ड को भाजपा और कांग्रेस की सरकारों और नेताओं ने छलने, धोखा देने का काम किया हैं , विशेषकर युवा वर्ग को इन सरकारों में शामिल लोगों ने छला है। आज सरकार ने युवाओं को सड़को पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया हैं। अब समय आ गया हैं कि युवा आगे आकर उत्तराखण्ड नवनिर्माण की जिम्मेदारी उठाये और माननीय अरविन्द केजरीवाल जी की जन कल्याणकारी योजनाओं को उत्तराखण्ड के हर परिवार तक पहुचाने का काम करें। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य वक्ताओं और पदाधिकारियों में प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चैधरी,प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ डॉ अंसारी,सुधा पटवाल

स्वर्ण पदक जीतने पर प्रिया मलिक को दी बधाई

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित विश्व कैडेट कुश्ती चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर प्रिया मलिक को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रिया मलिक ने पूरे देश को गौरान्वित किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ी विश्व स्तरीय मंच पर देश का परचम लहरायेंगे और देश को गौरवान्वित करेंगे।

61 ब्राह्मणों को राशन किट, मास्क और सैनिटाइजर भेंट किए

Image
ऋषिकेश। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर 61 ब्राह्मणों को राशन किट, मास्क और सैनिटाइजर भेंटकर समस्त प्रदेशवासियों को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि मनुष्य के जीवन में गुरु का अत्यंत महत्व है बिना गुरु के मनुष्य अधूरा है। उन्होंने कहा है कि गुरु द्वारा दी गई शिक्षा व संस्कार ही मनुष्य को सामाजिक प्राणी बनाता है। और इसी शिक्षा व संस्कार के बल पर मनुष्य समाज मे उच्च पद पर आसीन हो जाता है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि ब्राह्मणों ने हमेशा समाज को सही दिशा देने का कार्य किया है और इसलिए उन्हें गुरु के पद पर भी आसीन किया जाता है। उन्होंने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर 61 ब्राह्मणों को राशन किट भेंट की और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के चित्रमणि ने गुरु पूर्णिमा के महत्व को बताते हुए कहा है कि गुरु का ज्ञान संसार में सर्वोत्तम है और जीवन की राह भी गुरु ही दिखाते हैं । उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष द्वारा 61 ब्राह्मणों को राशन किट, सैनिटाइजर, मास्क भेंट करने पर श्र

ग्रेड पे को लेकर पुलिसकर्मियों के परिजनों के प्रदर्शन में शामिल होकर दिया समर्थन

Image
देहरादून। पुलिस ग्रेड पे को लेकर पुलिसकर्मियों के परिजनों के आक्रोश के चलते आज गांधी पार्क में उनके प्रदर्शन को आप पार्टी ने अपना समर्थन दिया। आप प्रवक्ता नवीन पीरशाली ने गांधी पार्क पहुंचकर पुलिस के परिजनों को अपना पूर्ण समर्थन दिया। आप प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने बताया कि ये वाकई दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले कई दिनों से चल रहें ग्रेड पे मामले में अब तक सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। उन्होंने बताया कि पुलिस के परिजनों के समर्थन में खुद मौजूदा मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री बनने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री को पुलिस ग्रेड पे को लेकर एक पत्र भी सौंपा था लेकिन अब खुद मुख्यमंत्री इस मामले में देरी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस परिजनों द्वारा आज जो ग्रेड पे को लेकर प्रदर्शन किया गया उसका आप पार्टी ने पूरा समर्थन किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार पुलिसकर्मियों के साथ अन्याय कर रही है इसलिए इस वक्त सभी राजनीतिक दलों को पुलिस के परिजनों के साथ खडा होना चाहिए ताकि पुलिस की ग्रेड पे की मांग जल्द पूरी हो सके। उन्होंने कहा कि आप पार्टी सरकार से भी मांग करती है कि सरकार पुलिस के ग्रेड पे मामले का

जॉर्ज एवरेस्ट पर पांच की जगह बनेंगे दस प्रतीक्षालय

Image
देहरादून/मसूरी। माउंट एवरेस्ट समेत देश की कई चोटियों की खोज करने वाले सर जॉर्ज एवरेस्ट (आवासीय परिसर) समेत उसके आसपास के क्षेत्र के जीर्णोद्धार का काम तेजी से चल रहा है। 23.67 करोड़ रुपये की लागत से हो रहे विकास कार्यों का रविवार को पर्यटन अपर सचिव श्री युगल किशोर पंत ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश ‌दिए कि जॉर्ज एवरेस्ट पर बनाए जाने वाले पांच प्रतीक्षालयों की जगह दस प्रतीक्षालय बनाए जांए। लकड़ी की सुंदर कला से 9Û8 के बनने वाले प्रतीक्षालय में पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिलेगी। स्थलीय निरीक्षण के लिए पहुंचे पर्यटन अपर सचिव युगल किशोर पंत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हाथीपाऊ से लेकर जॉर्ज एवरेस्ट तक जाने वाले मार्ग को जल्द से जल्द ठीक किया जाए। साथ ही पर्यटकों को बेहतर सुविधा देने के लिए जगह-जगह सूचना पट लगाए जाएं। दिन प्रतिदिन जॉर्ज एवरेस्ट पर पर्यटकों के बढ़ते दबाव को देखते हुए पर्यटन अपर सचिव ने संबंधित अधिक‌ारियों को निर्देश दिए कि‌ बुम बैरियर के पास पार्किंग स्थल बनाने के साथ रिसेप्शन काउंटर बनाया जाए। जहां से पर्यटकों को जॉर्ज एवरेस्ट से संबंधित