Posts

सीएम ने क्षतिग्रस्त हुए रानीपोखरी पुल का निरीक्षण किया

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले दिनों नदी के अधिक बहाव से क्षतिग्रस्त हुए रानीपोखरी पुल का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को एक सप्ताह में अस्थायी वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था के निर्देश दिये। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से भी मुलाकात की। लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता हरिओम ने विस्तार से जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभावित यातायात को जल्द से जल्द सुचारू किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने थानों भोगपुर के मार्ग को जल्दी दुरुस्त कर यातायात को खोलने के निर्देश दिए।

कोटड़ा बिरसनी में मकान का एक हिस्सा गिरा, दो बच्चे मलबा में दबे

देहरादून। विकासनगर के कोटड़ा बिरसनी गांव में एक मकान का हिस्सा अचानक से भरभराकर गिर गया। इस दौरान बच्चे मलबे में दब गए। एसडीआरएफ की टीम ने एक बच्चे को मलबे से निकाल लिया है। जबकि दूसरे बच्चे का रेस्क्यू जारी है। हादसा सोमवार सुबह करीब 10 बजे नवनिर्मित मकान के पिलर धंस जाने के कारण हुआ। दोनों बच्चे कोटड़ा बिरसनी में नए मकान के नीचे पुराने मकान की छत पर खेल रहे थे। इस दौरान अचानक नए मकान का पिलर धंस गया और मकान भरभराकर गिर गया। दोनों बच्चे मलबे के बीच फंस गए। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सहसपुर थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल राहत बचाव कार्य शुरू किया। टीम ने मकान के पीछे से सुरंग खोदकर एक आठ वर्षीय बच्ची आस्था को सुरक्षित बाहर निकाला। लेकिन दूसरा छह वर्षीय बालक आरव अभी भी मलबे में फंसा है। ग्रामीणों ने बताया कि मकान में प्लास्टर का काम गतिमान था, लेबर ने भी इस दौरान भागकर जान बचाई। इस दौरान घर के अन्य सदस्य बाहर थे।

सीएम ने दिए आपदा प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर लाने के निर्देश

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद पिथौरागढ़ के तहसील धारचूला के ग्राम जुम्मा में भारी वर्षा से हुए नुकसान के बारे में कुमाऊं कमिश्नर सुशील कुमार एवं अपर जिलाधिकारी पिथौरागढ़ फिंचाराम से वर्चुअल माध्यम से जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने प्रभावित क्षेत्र में मौजूद जिलाधिकारी आशीष चौहान से फोन पर राहत व बचाव कार्यों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कुमाऊं कमिश्नर एवं जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्र से लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर लाया जाय। प्रभावितों को रहने के साथ ही खाद्य सामग्री, दवाइयों एवं बच्चों को दूध की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। यह सुनिश्चित किया जाय की प्रभावित क्षेत्र में कोई न फंसे। मुख्यमंत्री ने कुमाऊं कमिश्नर को निर्देश दिए की प्रभावित क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को जल्द शुरू करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जाय। लोक निर्माण विभाग की टीम से जल्द रास्ते का मलवा हटाया जाय। एनएच के जो भी रूट बाधित हो रहे हैं, उनको शीघ्र खुलवाने के लिए जेसीबी एवं अन्य करण की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। मुख्यमंत्री ने कुमाऊं कमिश्नर एवं जिलाधिक

धारचूला के जुम्मा गांव में अतिवृष्टि से भारी तबाही, पांच लोगों के शव बरामद

Image
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में कुदरत का कहर जमकर बरपा। धारचूला के जुम्मा गांव में भारी बारिश के बाद भारी तबाही हुई है। आपदा में कई घर जमींदोज हो गए तो कई लोग लापता हैं। अब तक पांच लोगों के शव बरामद किए गए हैं। भारी बारिश से तबाही मच गई। धारचूला के जुम्मा गांव में जामुनी तोक में लगभग पांच और सिरौउड़यार तोक में दो आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, करीब सात लोग लापता बताए जा रहे थे, जिसमें से अब तक पांच लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। दो लोगों की तलाश अभी भी जारी है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि बीती देर रात जुम्मा गांव में अतिवृष्टि के कारण सात लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना मिली थी। सूचना के तत्काल बाद घटना क्षेत्र में राजस्व, एसएसबी, पुलिस, एसडीआरएफ और रेस्क्यू टीम रवाना हो गई है। वहीं, एनडीआरएफ भी क्षेत्र में भेजी गई है। इस दौरान टीम ने गांव से दो शव बरामद किए हैं। डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर मौके पर राहत एवं बचाव कार्य कराने के साथ ही क्षेत्र में राहत सामग्री भेजने के निर्देश भी दिए हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ डॉ. आशीष चौहान से फोन पर बात कर ज

पिथौरागढ़ के जुम्मा गांव की घटना पर धीरेंद्र प्रताप ने किया शोक व्यक्त

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष व वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला क्षेत्र के जुम्मा गांव में आधा दर्जन से अधिक लोगों के भूस्खलन की एक हृदय विदारक घटना में जिनमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं के कॉलकल्वित होने की‌ घटना पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है। धीरेंद्र प्रताप ने इस दुखद हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दिवंगतो के परिजनो को तत्काल आर्थिक सहायता पहुंचाए जाने की मांग की है। व आपदा के इस भीषण दौर में राज्य के विभिन्न अंचलों में मृत्यु को प्राप्त कर रहे लोगों के परिजनों को सहायता दिए जाने हेतु मुख्यमंत्री कार्यालय में एक त्वरित सहायता बल गठित किए जाने का भी सुझाव दिया है।

कर्नल कोठियाल ने लचर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार को घेरा

Image
देहरादून। आप के वरिष्ट नेता और सीएम पद प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल ने प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए राज्य में पिछले 21 सालों में लचर हो चुकी स्वास्थ्य सेवाओं पर जमकर हल्ला बोला है। उन्होंने कहा उत्तराखंड सरकार कितने ही झूठ बोलकर अपनी झूठी साख बचाने की कोशिश कर ले लेकिन समय समय पर इनके स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी लापरवाही सामने आती रही है। इस बार कैग रिपोर्ट 2019-20 में उत्तराखंड हिमालय राज्यों में स्वास्थ्य के नाम पर सबसे कम बजट खर्च करने वाला राज्य निकला। जिससे ये साबित होता ये सरकार उत्तराखंड की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही वो भी तब जब यहां राज्य में स्वास्थ्य सेवाए खुद वेंटिलेटर पर हैं। उन्होंने कैग द्वारा जारी रिपोर्ट पर चिंता जताते हुए कहा कि, ये हमारे प्रदेश के लिए बडे ही शर्म की बात है कि, एक ओर हमारा राज्य देवभूमि के नाम से पूरे विश्व में जाना जाता है, तो दूसरी ओर बीेजेपी सरकार की नाकामियों से हमारे प्रदेश को कई बार शर्मिंदगी उठाने को मजबूर होना पडा है। उन्होंने कहा कि, कैग की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उत्तराखंड का हेल्थ सेक्टर हिमालयी राज्यों

दून-मसूरी रोपवे के ऊपरी टर्मिनल और बहुउद्देश्यीय पार्किंग का किया निरीक्षण

Image
देहरादून। दून और मसूरी के बीच बनने वाले रोपवे के ऊपरी टर्मिनल और मसूरी के किंग्रेग में बन रही बहुउद्देश्यीय पार्किंग का युगल किशोर पंत अपर सचिव पर्यटन के नेतृत्व में पर्यटन विभाग, लोक निर्माण विभाग और रोपवे की कार्यदायी संस्था मैसर्स मसूरी स्काई कार कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने स्थलीय निरीक्षण किया। दून-मसूरी रोपवे का ऊपरी टर्मिनल मसूरी के लाइब्रेरी में तैयार किया जाएगा। रोपवे का अपर टर्मिनल 1996 मीटर ऊंचाई पर होगा। जबकि लोअर लोअर टर्मिनल की ऊंचाई 958.20 मीटर होगी। अपर सचिव, पर्यटन युगल किशोर पंत ने बताया कि निरीक्षण के दौरान ऊपरी टर्मिनल को तैयार करने के लिए अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता, रोपवे के लिए आने वाले यात्रियों के लिए बैठने और उतरने की व्यवस्था समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही रोपवे की कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि निरीक्षण के दौरन दिए गए सुझाव को अपने डिजाइन में शामिल किया जाए। पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ मिल मसूरी के किंग्रेग पर बन रही बहुउद्देश्यीय पार्किंग का निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी को