Posts

मधु जैन ’आउटस्टैंडिंग सोशल एक्टिविस्ट अवार्ड’ से सम्मानित

Image
देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज। अंतर्राष्ट्रीय लायंस क्लब द्वारा प्रेषित लायंस क्लब देहरादून हिमगिरी द्वारा मानवधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन को ’आउटस्टैंडिंग सोशल एक्टिविस्ट अवार्ड’ प्रदान किया गया है।उन्होंने कोरोना वैश्विक माहमारी के भयंकर प्रकोप के समय अपनी जिंदगी की परवाह न करते हुए महिलाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित की। लायंस क्लब हिमगिरी देहरादून ने मधु जैन द्वारा किये गए सराहनीय एवम उत्कृष्ट कार्यों के लिए उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की है। क्लब का कहना है कि जिस तरह से मधु जैन समाज के लिए दिन-रात कार्य कर रही हैं इससे मातृशक्ति को उनसे प्रेरणा और बल मिलेगा। उनके कार्य अनुकरणीय हैं। वे महिला सशिक्तकरण की मिसाल हैं। समाज के हर वर्ग के लिए किए गए योगदान को ध्यान में रखते हुए क्लब द्वारा उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। कोरोना काल में मधु जैन ने लोगों की जो सेवा की है उसके लिए क्लब के सदस्य धन्यवाद देते हैं। इस मौके पर लायंस क्लब हिमगिरि के वॉइस प्रेसिडेंट जितेंद्र डंडोना ने कहा कि हम मधु जैन की मेहनत, लगन और विश्वास के जज्बे को

विप्रो कम्पनी ने 150 ऑक्सीजन सिलेण्डर प्रदान किये

Image
देहरादून। कोविड-19 के दृष्टिगत विप्रो कम्पनी हरिद्वार द्वारा सी.एस.आर. मद से राज्य को 150 ऑक्सीजन सिलेण्डर प्रदान किये गये। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोविड में इस सहयोग के लिए विप्रो कम्पनी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान, सिडकुल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेन्द्र गर्ग, विप्रो कम्पनी से शरद सक्सेना, अरविंद चौहान, मिलन्द मारकंडे, पुनिल वाधवा, अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन से कैलाश कांडपाल सोबन सिंह उपस्थित थे।

सैन्य धाम के संबंध में उच्च स्तरीय समिति की हुई बैठक

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आवास स्थित कैम्प कार्यालय में सैन्य धाम के संबंध में आयोजित उच्च स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में भव्य सैन्यधाम बनाया जायेगा। इसमें सभी शहीद सैनिकों के आंगन की मिट्टी लाई जायेगी। इसका स्वरूप भव्य होगा। हमारे सैनिकों का शौर्य एवं पराक्रम की गाथा का यह जीता जागता उदाहरण होगा। सैन्यधाम के संबंध में उच्च स्तरीय समिति की अगली बैठक जल्द आयोजित की जायेगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शहीद सम्मान यात्रा के लिए सभी तैयारियां जल्द पूर्ण की जाय। शहीद सम्मान यात्रा के दौरान शहीदों के आश्रितों को सम्मान पत्र भी दिया जायेगा। इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, विधायक खजान दास, चंद्रा पंत, प्रमुख सचिव सैनिक कल्याण एल. फैनई, सचिव वी. षणमुगम एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

महिंद्रा फर्स्ट चॉइस व्हील्स स्टोर अब देहरादून में भी

देहरादून। महिंद्रा फर्स्ट चॉइस व्हील्स लिमिटेड (एमएफसीडब्ल्यूएल), भारत की अग्रणी मल्टी-ब्रांड प्री-ओन्ड कार रिटेलर ने भारत के टियर शहरों में 75 नए अत्याधुनिक फ्रैंचाइजी स्टोर लॉन्च किए। इन नए स्टोरों के जुड़ने से यूज्ड कार सेगमेंट में एमएफसीडब्ल्यूएल के बाजार नेतृत्व को मजबूती मिली है। निजी वाहनों की बढ़ती मांग के कारण एमएफसीडब्ल्यूएल ने केरल, कर्नाटक, जम्मू और कश्मीर, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, गुजरात, पश्चिम बंगाल, झारखंड,असम, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में स्टोर खोले हैं। इन स्टोरों के जुड़ने से एमएफसीडब्ल्यूएल के पास अब पूरे भारत में 1100 से अधिक स्टोर्स का एक मजबूत नेटवर्क है। एमएफसीडब्ल्यूएल ने देहरादून में भी अपना नया स्टोर लॉन्च किया है यह हरबर्टपुर में डील ऑन व्हील्स और कोटद्वार में भगवान कृष्ण ऑटोमोबाइल्स स्टोर है।यह नया महिंद्रा फर्स्ट चॉइस स्टोर सभी सुविधाओं और सेवायें प्रदान करेगा जो एमएफसीडब्ल्यूएल ब्रांड का प्रतिनिधित्व करता है, जिसमें प्रमाणित पुरानी कारों की बिक्री, महिंद्रा द्वारा प्रमाणित इस्तेमाल क

स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन दल ने सीएम से की भेंट

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन दल ने भेंट किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने देहरादून के चार ताइक्वांडो खिलाड़ियों राघवी चौधरी, आरूषि खंडेलवाल, दीपांशु मेहरा एवं कुणाल गुप्त को साउथ कोरिया से ब्लैक बेल्ट प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र प्रदान किया। उत्तराखण्ड स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव जावेद खान ने दिसम्बर 2021 में देहरादून में होने वाली राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर उत्तराखण्ड स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रोनक जैन, हिना हबीब एवं मो. उमर मौजूद थे।

उद्योगों में राज्य के युवाओं को प्राथमिकता देने का किया आग्रह

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास स्थित कैंप कार्यालय में अखिल भारतीय राष्ट्रीय गोरखा मोर्चा पार्टी के अध्यक्ष कैप्टन (रिटा.) जे.बी. कार्की ने भेंट की। भेंट के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने, उत्तराखण्ड के उद्योगों में राज्य के युवाओं को पहले प्राथमिकता देने एवं विभिन्न प्रमाणपत्रों को जारी करने के लिए प्रक्रिया को सरल करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी बिन्दुओं पर गम्भीरता से विचार किया जायेगा और उनका उचित समाधान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि रोजगार और स्वरोजगार पर राज्य सरकार का विशेष ध्यान है। राज्य में अनेक विभागों में नई विज्ञप्तियां निकाली गई हैं। लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए भी लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।

कैग की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि हिमालयी राज्यों में स्वास्थ्य सेवाओं की सबसे बुरी हालत उत्तराखंड में

देहरादून। आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कैग की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सभी हिमालयी राज्यों में स्वास्थ्य सेवाओं की सबसे बुरी हालत उत्तराखंड में है। उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत इतनी खराब है कि मरीजों का दम अस्पताल पहुंचने से पहले ही टूट जाता है। उत्तराखंड का स्वास्थ्य बजट 2018-19 में 188 करोड़ था, 2019-20 में घटाकर मात्र 97 करोड कर दिया गया, प्रत्येक आदमी के स्वास्थ्य पर एक साल में मात्र 5.25 पैसे खर्च किए जा रहे हैं। मरीजों को अस्पताल लाने के लिए एंबुलेंस तक उपलब्ध नहीं है। एयर एंबुलेंस का इस्तेमाल सिर्फ बड़े-बड़े नेताओं और उनके रिश्तेदारों के लिए किया जाता है, आम आदमी को वहां पर मरने के लिए छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के ऊपर कर्ज का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है, वर्तमान में उत्तराखंड सरकार पर 65,982 करोड रुपए का कर्ज है। उत्तराखंड सरकार के खातों में 2019-20 में पर्याप्त राशि मौजूद थी। इसके बावजूद इस साल करीब 5100 करोड़ का लोन महंगी दरों पर लिया है। आम आदमी पार्टी की सरकार उत्तराखंड में बनेगी तो दिल्ली की तरह से अच्छ