Posts

एफआरआई में अनुसंधान सलाहकार समूह की बैठक आयोजित, विशेषज्ञों ने दिए सुझााव

Image
देहरादूना। वन अनुसंधान संस्थान देहरादून द्वारा अनुसंधान सलाहकार समूह की 27वीं वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संस्थान के निदेषक अरूण सिंह रावत ने की। इसके अतिरिक्त 25 विषय विषेषज्ञोें, समूह समन्वयक अनुसंधान एवं वैज्ञानिक जी, डॉ0 एन0 के0 उप्रेती, डॉ0 पी0 एस0 रावत वैज्ञानिक-एफ, डॉ0 तारा चन्द, वैज्ञानिक-ई, संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक, प्रभाग प्रमुखों व प्रगतिशील किसानों, गैर सरकारी संस्थानों के सदस्यों ने बैठक में भाग लिया। अरूण सिंह रावत ने अनुसंधान संस्थान की अनुसंधान गतिविधियों, सलाहकार समूह बैठक के गठन के उदद्श्यों के बारे में बताया। बैठक में वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून के 30 परियोजनाओं पर विचार-विमर्ष किया गया। 25 विभिन्न संस्थानों के विषय विषेषज्ञोें ने उक्त परियोजनाओं पर अपने तकनीकी सुझाव दिये ताकि इन परियोजनाओं को बेहतर ढंग से भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं षिक्षा परिषद् में स्वीकृति हेतु प्रस्तुत किया जा सके।

बाल विकास मंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की समस्याओं के निराकरण के दिए निर्देश

Image
देहरादूना। प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या द्वारा विधान सभा स्थित सभा कक्ष में आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिकाओं के सेवा सम्बन्धी समस्याओं के समाधान के लिए आंगनबाड़ी संगठनों के सदस्यों के साथ बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से आंगनबाडी कार्यकत्री, मिनी कार्यकत्री और सहायिकाओं के वेतन/मानदेय में वृद्वि की मांग रखी गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री ने निर्देश दिया कि इससे सम्बन्धित प्रस्ताव कैबिनेट में रखा जायेगा। बैठक में विभिन्न आंगनबाडी संगठनों के सदस्यों द्वारा समस्या बताई गई कि मिनी आंगनबाडी केन्द्र पर कार्य करने वाली आंगनबाडी कार्यकत्री को कभी-कभी अधिक जनसख्या पर कार्य करना पड़ता है इसलिए यहॉ सहायिका का पद भी दिया जाय। इस सम्बन्ध में मंत्री ने निर्देश दिया कि इस सम्बन्ध में एक सर्वे कर लिए जाए कि किन-किन स्थलों पर अधिक जनसंख्या के अनुपात पर मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री कार्य कर रही है ताकि इसकी सूची तैयार करके पुनः समायोजन किया जा सके। आंगनबाडी के विभिन्न संगठनों ने शीतकालीन-ग्रीष्म कालीन अवकाश के मॉग के सम्बन्ध में मंत्री द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिय

आकाश इंस्टीट्यूट देहरादून के छात्र सूर्यांश भटनागर ने समेकित जेईई मेन के परिणामों में 99 परसेंटाइल हासिल किया

Image
देहरादून, गढ़ संवेदन न्यूज। परीक्षा तैयारी सेवाओं में देश भर में अग्रणी, आकाश इंस्टीट्यूट की देहरादून शाखा के सूर्यांश भटनागर, ने प्रतिष्ठित जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन 2021 के समेकित परिणाम में प्रभावशाली 99 परसेंटाइल हासिल किया है, जो कि उनके माता-पिता और संस्थान के पूरे स्टाफ के लिए बहुत ही उत्साहजनक है। दुनिया की सबसे कठिन प्रवेश परीक्षा मानी जाने वाली आईआईटी जेईई को क्रैक करने के लिए दो साल के क्लासरूम प्रोग्राम में सभी क्लासरूम के छात्र आकाश इंस्टीट्यूट में शामिल हुए। उन्होंने जेईई में टॉप पर्सेंटाइल की उच्च सूची में अपने प्रवेश का श्रेय अवधारणाओं को समझने के उनके प्रयासों और उनके सीखने के कार्यक्रम के सख्त पालन को दिया। “मैं आभारी हूं कि आकाश इंस्टीट्यूट ने दोनों में मेरी मदद की है। लेकिन संस्थान से सामग्री और कोचिंग के के बिना, मैं कम समय में विभिन्न विषयों में कई अवधारणाओं को नहीं समझ पाता, ”उन्होंने कहा। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के मैनेजिंग डायरेक्टर, आकाश चौधरी ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के प्रबंध निदेशक,

चारधाम यात्रा खुलने से खुशी का माहौल

रुद्रप्रयाग। हाईकोर्ट द्वारा चारधाम यात्रा पर लगाई गई रोक हटाने से केदारनाथ यात्रा से जुड़े कारोबारियों, तीर्थपुरोहितों, तीर्थयात्रियों एवं स्थानीय लोगों में उत्साह है। कपाट खुलने के करीब चार महीने बाद यात्रा शुरू होने को लेकर रुद्रप्रयाग मुख्यालय से लेकर केदारपुरी तक खुशी का माहौल है। इधर, प्रशासन भी यात्रा शुरू होने को लेकर पूरी तरह तैयार है। इस साल कोविड के चलते 17 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से यात्रा नहीं चल सकी। केदारपुरी में महज तीर्थपुरोहित और देवस्थानम बोर्ड के मुख्य पुजारी, कर्मचारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद हैं। बाहरी लोगों को किसी भी दशा में धाम में प्रवेश की अनुमति नहीं है। अब, हाईकोर्ट द्वारा चारधाम यात्रा पर लगाई गई रोक हटाने से केदारनाथ धाम के साथ ही अनके यात्रा पड़ावों में लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। प्रशासन भी केदारनाथ यात्रा को लेकर पूरी तरह तैयार है। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि केदारनाथ धाम सहित पूरे मार्ग में बिजली, पानी, टेंट आदि की व्यवस्थाएं बहाल हैं। रास्ते में दुकानों का आवंटन कर दिया गया है। केदारनाथ में सभी जरूरी व्यवस्थाएं बहाल हैं। सोनप्रया

जीवित प्रमाण पत्र के बहाने पेंशनर्स को बना रहे धोखाधड़ी का शिकार

रुद्रप्रयाग। साइबर अपराधी अब पेंशनर्स को भी जीवित प्रमाण पत्र के बहाने धोखाधड़ी का शिकार बनाने के प्रयासों में जुटे हैं। ठग पेंशनर्स को जीवित प्रमाण पत्र आदि को ऑनलाइन अपडेट करने को लेकर कॉल कर रहे हैं, सम्पर्क में आने पर उन्हें धोखाधड़ी का शिकार बना रहे हैं। वरिष्ठ कोषाधिकारी गिरीश चन्द्र ने जनपद के पेंशन धारियों को सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने सभी पेंशनर्स को जागरूक रहने को कहा है। कोषाधिकारी ने बताया कि पेंशन निदेशालय, कोषागार, उपकोषागार, पोस्ट ऑफिस, सीएससी कभी भी किसी पेंशनर्स को उनके जीवित प्रमाण पत्र का ऑनलाइन अपडेट करने के लिए कॉल नहीं करता है, और न ही ऑनलाइन जीवित प्रमाण-पत्र अपडेट करता है। इसलिए पेंशन धारकों को अपने जीवन प्रमाण-पत्र संबंधी जानकारी को लेकर किसी भी कॉल को व्यक्तिगत सूचनाएं उपलब्ध नहीं करानी हैं। बताया कि साइबर अपराधियों को पेंशन भोगियों द्वारा ओटीपी साझा करते ही बैंक खाते की पूरी जानकारी उनको मिल जाएगी, और उन्हें खाते का सीधे एक्सेस कंट्रोल मिल जाता है। इसके बाद वह पेंशन धारक के खाते में जमा राशि को दूसरे फर्जी बैंक खातों या वॉयलेट में स्थानांतरित कर देते है

चारधाम यात्रा से स्टे हटाने का किशोर ने किया स्वागत

टिहरी। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय के चारधाम यात्रा पर लगे स्टे को वैकेट करने के निर्णय का स्वागत किया है। उपाध्याय ने कहा कि उन्होंने सबसे पहले चार धाम यात्रा को शुरू करवाने की मांग करते हुये कहा था, कि अगर यात्रा शुरू नहीं की गयी, तो एकादशी के दिन 17 सितम्बर को वे बदरीनाथ धाम को कूच करेंगे। उपाध्याय ने मुख्यमंत्री सहित राज्य के सभी वरिष्ठ राजनैतिक नेताओं और राजनैतिक दलों से भी इस मुहीम को सहयोग देने का आग्रह किया था। उपाध्याय ने कहा कि न्यायालय ने यात्रियों की संख्या अत्यन्त सीमित रखी है, जो राज्य के आर्थिक हितों पर गम्भीर चोट करेगी। बदरीनाथ धाम के लिये यात्रियों की संख्या कम से कम 5000 होनी चाहिये थी और उसी अनुपात में अन्य धामों की भी संख्या निर्धारित की जानी चाहिये थी। सरकार को पुनरू कोर्ट से यात्रियों की संख्या बढ़ाने का आग्रह करना चाहिये। उपाध्याय ने कहा कि राज्य सरकार व केंद्र सरकार को चार धाम यात्रा से स्टेक होल्डर को हुये नुकसान की भरपाई के लिये आगे आना चाहिये। लोगों के विभिन्न टैक्स और पानी-बिजली आदि के बिल माफ करने चाहिये।

फरार चल रहे दो वारंटियों को किया गिरफ्तार

टिहरी। टिहरी पुलिस के थाना मुनिकीरेती एवं थाना चम्बा ने अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे 2 वांछितों को दबिश देकर गिरफ्तार किया है। पुलिस की मीडिया सेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार पहला मामला थाना मुनिकीरेती थाने का है, जहां पर मुनिकीरेती पुलिस ने वांछित चल रहे वारंटी मंजीत सिंह पुत्र स्व भगत सिंह निवासी ग्राम जयकोट, पट्टी क्वीली, तहसील गजा टिहरी गढ़वाल को कपटियाल तिराहा ढाल वाला से गिरफ्तार किया गया। वहीं दूसरा मामला थाना चम्बा का है, जिसमें वांछित वारंटी प्रदीप पुत्र स्व श्यामलाल निवासी ग्राम गाजणा, पट्टी गुसाईं, राजस्व क्षेत्र कंडीसौड को गिरफ्तार किया गया है। वांछितों की गिरफ्तारी में मुनिकीरेती के एसआई विकास शुक्ला, थाना चंबा के एसआई दुर्गेश कोठियाल सहित पुलिस कर्मियों में नरेश, अमित गैरोला व राकेश रावत ने सहयोग दिया है।