Posts

सहकारी बैंक की 10 मोबाइल एटीएम वैन का सीएम ने किया फ्लैग ऑफ

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में सहकारी बैंक की 10 मोबाइल एटीएम वैन का फ्लैग ऑफ किया। ये मोबाईल एटीएम वैन राज्य के विभिन्न जनपदों में जाकर लोगों को पैसे निकालने की सुविधा उपलब्ध कराएगी। इस अवसर पर सहकारिता एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सहकारी बैंक के मोबाईल एटीएम वैन द्वारा ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में लोगों को धन निकासी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस सुविधा से लोगों को दूरस्थ क्षेत्रों से पैसे निकालने के लिए बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। राज्य में आने वाले पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को भी इसका लाभ मिलेगा। सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि नाबार्ड के सहयोग से सहकारी बैंक के माध्यम से मोबाईल एटीएम वैन की सुविधा राज्य के प्रत्येक जनपद में दी जा रही है। किसी भी बैंक खाते वाला व्यक्ति इसके माध्यम से पैसे निकाल सकता है। इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजान दास, कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष दान सिंह रावत, निबंधक सहकारिता आनंद स्वरूप, अपर निबंधक ईरा उप्

एचडीएफसी डवलप्ड वर्ल्ड इंडेक्सेज फंड ऑफ फंड्स लॉन्च किया

देहरादूना। एचडीएफसी एस्सेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड, जो 4.37 ट्रिलियन की प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति वाले भारत के अग्रणी म्यूचुअल फंड हाउसेज में से एक, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की स्कीम्स का इन्वेस्टमेंट मैनेजर है, ने अपनी पहली अंतर्राष्ट्रीय पेशकश-एचडीएफसी डेवलप्ड वर्ल्ड इंडेक्सेज फंड ऑफ फंड्स को लॉन्च किया है। यह अपने तरह का अनूठा फंड है जिससे 23 विकसित बाजार वाले देशों के 5 क्षेत्रों, 1500 से अधिक कंस्टिट्यूएंट्स और 14 मुद्राओं में निवेश किया जा सकता है। यह अकेला फंड वैश्विक जीडीपी के 56 प्रतिशत और विश्व् बाजार पूंजी के 50 प्रतिशत को कवर करता है। यह फंड उन निवेशकों के लिए उपयुक्त् है जो अपने पोर्टफोलियो को विविधता देना चाहते हैं और विकसित देशों के अवसरों से लाभ उठाने के इच्छुक हैं। यह फंड क्रेडिट सुइसे एस्सेट मैनेजमेंट, जो दुनिया के अग्रणी वैश्विक परिसंपत्ति प्रबंधकों में से एक जिसकी प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति 510 बिलियन अमेरिकी डॉलर है, के सहयोग से लॉन्च किया जा रहा है। यह फंड, क्रेडिट सुइसे इंडेक्स् फंड्स और/या ईटीएफ में निवेश करेगा जो एमएससीआई वर्ल्ड इंडेक्स के प्रदर्शन को एग्रिगेट में

आप के बिजली अभियान से अब तक 13 लाख 79 हजार परिवार जुड़े

देहरादूना। आप के वरिष्ठ नेता और सीएम प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की मुहिम अब बड़ी तेजी से उत्तराखंड में रंग लाती नजर आ रही रही है। अपने उत्तराखंड के पहले दौर में चुनावी घोषणा का शंखनाद करते हुए, हर घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा कर चुके केजरीवाल पर जनता ने विश्वास जताया और इसी का नतीजा है कि आप के इस अभियान से लाखों परिवार पंजीयन के माध्यम से आप पार्टी से जुड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि मुफ्त बिजली उत्तराखंड की जनता का मौलिक अधिकार है, जिसे वो शुरू से कहते आ रहे हैं। उन्होंने कहा उत्तराखंड की जनता को फ्री बिजली के साथ साथ रॉयल्टी भी मिलनी चाहिए, जिसे दिलाने के लिए आप पार्टी सत्ता में आते ही उत्तराखंड की जनता का हक उनको दिलाने में कोई कमी नहीं करेगी। कर्नल कोठियाल ने कहा कि मुफ्त बिजली मिलना प्रत्येक उत्तराखंडी का मौलिक अधिकार है, जिसकी घोषणा अरविंद केजरीवाल ने 11 जुलाई को देहरादून पहुंचकर शुरू की थी। उसके बाद इस अभियान को भारी सफलता मिल रही है, इस अभियान में 50 दिन में 13 लाख 79 हजार लोग अब तक आप की वेबसाइट मे अपना पंजीयन कर

सीएम धामी के जन्मदिवस पर आयोजित किया रक्तदान शिविर

Image
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी महानगर के कोषाध्यक्ष लच्छु गुप्ता द्वारा ओमकार प्लाजा निकट कृष्ण मेडिकोज बिंदाल पुल पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया। उन्होंने रक्तदान करने वाले सभी रक्त दाताओं से भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है इसलिए रक्तदान में संकोच ना करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी की रक्त की कमी से मृत्यु ना हो इसके लिए लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना जरूरी है। रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाना जरूरी है। इस मौके पर कैंट विधायक हरबंस कपूर ने रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदान कर रहे लोगों का हौसला बढ़ाया। कहा कि इस कार्य में स्वैच्छिक संगठनों को बड़ी संख्या में आगे लाने और रक्तदान शिविरों में लोगों की प्रतिभागी को बढ़ाने की आवश्यकता है। इस मौके पर मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि शिक्षण संस्थाओं के 18 वर्ष से ऊपर के विद्यार्थियों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जा सकता है। रक्तदान के साथ

अहंकार का त्याग करने से आत्मा को बल मिलता

Image
देहरादूना। पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व दसलक्षण धर्म के तहत शुक्रवार को उत्तम त्याग धर्म दिवस मनाया गया। यह आयोजन 108 मुनि विबुद्ध सागर एवं 105 क्षुल्लक समर्पण सागर महाराज सानिध्य में हो रहा है। उत्तम त्याग धर्म दिवस पर प्रवचन देते हुए महाराज श्री ने कहा कि आमतौर पर दान करने को ही त्याग कहा व समझा जाता है, लेकिन त्याग और दान में अन्तर है। दान किया किसी उद्देश्य के लिए जाता है, परोपकार के लिए जबकि त्याग संयम के लिए किया जाता है। दान करने से पुण्य होता है, त्याग करना धर्म है। धन का लोभ नहीं छूटता वह एक लाख दान में देता है तो दो लाख कमाने को आतुर रहता है लेकिन त्यागी जो त्याग देता है फिर उसके चक्कर में नहीं रहता। मोह-राग-द्वेष का अहंकार का त्याग करने से आत्मा को बल मिलता है। मोक्ष मार्ग की वृद्धि होती है। इस अवसर पर जैन भवन मंत्री संदीप जैन ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा जैसा कि प्रतिदिन रात्रि में सभी संस्थाएं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए कार्यक्रम के द्वारा धर्म प्रभावना को लेकर बेहतरीन प्रस्तुति दे रही है उसी श्रंृखला में आज दिगंबर जैन महासमिति महिला इकाई के तत्वाधान में लघु न

स्वच्छता पखवाड़े के पहले दिन दून के तीन पर्यटन स्थलों पर चलाया स्वच्छता अभियान

Image
देहरादूना। उत्तराखंड पर्यटन की ओर से आयोजित ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ कार्यक्रम के तहत, पहले दिन शुक्रवार को जनपद देहरादून के तीन पर्यटन स्थल झड़ीपानी ट्रेक, जॉर्ज एवरेस्ट परिसर और गुच्चुपानी क्षेत्र में नगर पालिका मसूरी और वेस्ट वारियर्स के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया गया। ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ कार्यक्रम के अंर्तगत तीन पर्यटन स्थलों में छात्र-छात्राओं व गैर सरकारी संगठनों के स्वयंसेवकों ने सफाई अभियान में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। सतपाल महाराज पर्यटन मंत्री उत्तराखंड ने कहा, ‘‘स्वच्छता पखवाड़ा के पहले दिन की शुरुआत स्वयंसेवकों विशेषकर छात्रों में बड़े उत्साह के साथ हुई। हम अन्य जिलों से भी इसी तरह के प्रयासों को देखने के लिए उत्सुक हैं। इस स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत प्रदेश भर के पर्यटन स्थलों को स्वच्छ और सुंदर बनाये जाने का लक्ष्य रखा गया है। दिलीप जावलकर सचिव पर्यटन उत्तराखण्ड ने कहा, ‘‘इस तरह की पहल प्रदेश भर के लोगों में अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए जागरूकता लाएगी। हम उत्तराखंड के आसपास के अधिक से अधिक क्षेत्रों में इसी तरह के स्वच्छता अभियान की व्यवस्था करने के लिए निरंतर प्रया

मणिपाल बिजनेस सॉल्यूशंस के साथ पार्टनरशिप की

देहरादून/सहारनपुर। शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक (एसएसएफबी) ने आज पूरे उत्तर प्रदेश में अपने ग्राहकों के लिए गोल्ड लोन ऑफर को मजबूती प्रदान करने के अपने प्रयास में एक और अद्वितीय सहयोग की घोषणा की। इस प्रयास के एक हिस्से के रूप में, बैंक ने मणिपाल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (एमटीएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, मणिपाल बिजनेस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (एमबीएस)के साथ पार्टनरशिप की है, जो साहीबंधु के जरिये तत्काल और किफायती गोल्ड लोन की पेशकश करती है। साहीबंधु विभिन्न बैंकिंग पार्टनर्स के माध्यम से गोल्ड लोन की आसान एवं परेशानियों से मुक्त सुविधा प्रदान करता है। शिवालिक सहारनपुर औशामली में ग्राहकों को यह सेवा प्रदान कर रहा है, जिसका उद्देश्य दिसंबर 2021 तक यूपी में सभी शाखाओं में सेवा उपलब्ध कराना है। यह सहयोग शिवालिक के लिए एक बड़ा कदम है क्योंकि मणिपाल बिजनेस सर्विसेज ने साही बंधु प्लेटफॉर्म के जरिये पूरे भारत में दो लाख से अधिक लोगों को गोल्ड लोन प्रदान किया है। इस प्लेटफॉर्म की मदद के लिए अनुभवी गोल्ड लोन काउंसलर्स की एक टीम काम करती है।