Posts

जिलाधिकारी ने किया स्मार्ट सिटी के कार्यों का निरीक्षण

देहरादून। देहरादून के डीएम व स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ आर0 राजेश कुमार द्वारा देहरादून स्मार्ट सिटी के सिटी परियोजना के तहत ई0सी0 रोड, राजपुर रोड़, गांधी रोड़, तिलक रोड़ एवं जी0आई0सी0 खुडबुडा, बालिका जुनियर हाईस्कूल, खुडबुडा स्कूल का स्थलीय निरीक्षण किया गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा यह निरीक्षण स्मार्ट सिटी लि0 के अन्तर्गत चाइल्ड फ्रेन्डली सिटी परियोजना के तहत किया गया एवं मौके पर अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया। गांधी रोड पर दर्शन लाल चौक से प्रिंस चौक तक सभी इलेक्ट्रिक पोलों को एक सीध में शिफ्ट किया जाए जिससे कार्याे का निष्पादन करना आसान होगा तथा जनता को असुविधा नहीं होगी। शहर में पेडों की लोपिंग का कार्य वन विभाग के साथ समन्वय बनाकर शीघ्रातिशीघ्र करना सुनिश्चित किया जाए। चाइल्ड फेन्डली परियोजना की डी पी आर पर शासन स्तर से शीघ्र प्राप्त कर टाइम लाइन अनुसार कार्य किया जाये एवं परियोजना में जहाँ भी आवश्यक हो वहां आस पास के स्कूलों के साथ समन्वय स्थापित किया जाये। परियोजना के क्रियान्वयन को शीघ्र करने हेतु सभी संबधित विभागों एवं स्टेकहोल्डरों के साथ मिलकर कार

एयरटेल ने ग्राहकों के लिए मेड-इन-इंडिया डीटीएच सेट टॉप बॉक्स किया लांच

देहरादून। भारती एयरटेल (एयरटेल) की डीटीएच शाखा, एयरटेल डिजिटल टीवी की ओर से ग्राहकों के लिए मेड-इन-इंडिया हाई डेफिनिशन सेट टॉप बॉक्स पेश किया गया है। सेट टॉप बॉक्स का निर्माण स्काईवर्थ इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा उत्तर प्रदेश के नोएडा में किया जा रहा है। एयरटेल ने 2021 के अंत तक हाई-एंड एयरटेल एक्सस्ट्रीम 4के एंड्रॉइड टीवी बॉक्स सहित मेड-इन-इंडिया सेट टॉप बॉक्स में पूरी तरह से परिवर्तन करने की योजना बनाई है। स्थानीय निर्माण को लेकर एयरटेल ने भारत सरकार के आत्मानिर्भर अभियान में भी भागीदारी दी है। भारती एयरटेल डीटीएच के सीईओ सुनील तलदार ने कहा कि “यह एयरटेल डिजिटल टीवी की विकास यात्रा में एक प्रमुख मील का पत्थर है। ये भारत की तेजी से बढ़ती विनिर्माण क्षमताओं का संकेत है। कोविड-19 की वजह से आपूर्ति श्रृंखला में पैदा हुई बाधाओं ने हमारी आपूर्ति श्रृंखला को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयासों को और तेज कर दिया है। हम भारत के हर कोने में डिजिटल मनोरंजन ले जाने के लिए हमारे भागीदारों द्वारा प्रदान की गई उत्पाद गुणवत्ता से बहुत खुश हैं। जून 2021 के अंत में एयरटेल डिजिटल टीवी के 18 मिलियन ग्राहक थे। यह डॉल्

डीआईटी विश्वविद्यालय में सभी खेल आयोजनों के लिए आधिकारिक लोगो का अनावरण

देहरादून। डीआईटी यूनिवर्सिटी देहरादून ने ईएसआई स्पोर्ट्स के साथ साझेदारी में डीआईटी गुलदार्स का लोगो गुरुवार, 30 सितंबर को विश्वविद्यालय परिसर में लॉन्च किया। डीआईटी गुलदार्स अब विश्वविद्यालय की खेल टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए आधिकारिक बैनर होगा। डीआईटी विश्वविद्यालय का हमेशा मानना रहा है कि खेल और फिटनेस छात्रों के जीवन के महत्वपूर्ण घटक हैं। डीआईटी विश्वविद्यालय परिसर उत्कृष्ट खेल सुविधाओं की एक विस्तृत विविधता प्रदान करता है जो छात्रों को यहां रहने के दौरान फिट रहने में मदद करता है। विश्वविद्यालय का स्पोर्टिंग इवेंट स्फूर्ति छात्रों के बीच लोकप्रिय है और जुनून और मजबूत टीम भावना का प्रतीक है। डीआईटी संस्थान में गुलदार्स का अनावरण, इमेजिन, एस्पायर और एचीव के हमारे मूल मूल्यों का पूरक है। डीआईटी यूनिवर्सिटी और ईएसाआई ने इससे पहले 10 सितंबर को डॉ जबरिंदर सिंह, अध्यक्ष, स्पोर्ट्स काउंसिल, डीआईटी यूनिवर्सिटी की उपस्थिति में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे। ईएसआई स्पोर्ट्स के साथ डीआईटी यूनिवर्सिटी की साझेदारी का उद्देश्य यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स और एथलेटिक्स को बढ़ावा देने के ल

वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली को सीएम ने पुण्यतिथि पर याद किया

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की पुण्य तिथि की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की आजादी में उनका अविस्मरणीय योगदान रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली ने निहत्थे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर गोली चलाने से इन्कार कर एक नई क्रान्ति का सूत्रपात किया था। वे साहस की प्रतिमूर्ति थे, तथा अपने मजबूत इरादों की वजह से किसी के आगे नहीं झुके। मुख्यमंत्री ने कहा कि वीर नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के क्रान्तिकारी व्यक्तित्व तथा देश को पराधीनता से मुक्त कराने में उनके योगदान को सदैव याद किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली के सपने के अनुरूप उत्तराखण्ड के समग्र विकास की दिशा में राज्य सरकार निरन्तर प्रयासरत है।

गांधी जयंती पर राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा

देहरादून। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कृष्ण कुमार मिश्रा ने अवगत कराया है कि 02 अक्टूबर को गांधी जयंती पर सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा प्रातः 8 बजे महात्मा गांधी जी के चित्र का अनावरण व माल्यार्पण करते हुए गांधी/शास्त्री जी के जीवन संघर्ष, उनकी देश सेवा एवं उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला जाएगा।

स्वच्छता की अलख जगा रहा पर्यटन विभाग का स्वच्छता अभियान

देहरादून। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया और इसके सफल कार्यान्वयन हेतु भारत के सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की। सतपाल महाराज पर्यटन मंत्री ने बताया कि स्वस्थ जीवन के लिए हमें स्वच्छता को संस्कार बनाना होगा। इसे अपने मनोभाव से जोड़ना होगा। यह मनोभाव अपने घर के साथ ही वार्ड, शहर और प्रदेश तक की स्वच्छता के प्रति होना चाहिए। यदि हम स्वच्छता के प्रति जागरूक रहेंगे तो बीमारियां दूर रहेंगी और बीमारियों पर होने वाला खर्च भी बचेगा। जिस तरह कोरोना काल में पर्यावरण मित्रों ने बेहतर काम किया, उसी प्रकार स्थानीय व वार्ड स्तर पर स्वच्छता समितियां बनाकर हर नागरिक को स्वच्छता अभियान से जुड़ना चाहिए। दिलीप जावलकर सचिव पर्य

समाज एवं राष्ट्र की उन्नति में उद्योगों की महत्वपूर्ण भूमिका होतीः सीएम

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास से पीएचडी चौम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि किसी समाज एवं राष्ट्र की उन्नति में उद्योगों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में उद्योगों से जुड़े लोगों की समस्याओं का सरलीकरण कर समाधान किया जा रहा है। उत्तराखंड में जितने भी उद्योग स्थापित हुए हैं, उनकी समस्याओं को दूर कर उनके विकास के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा राज्य को दिये गये औद्योगिक पैकेज से प्रदेश में बड़ी संख्या में उद्योगों की स्थापना हुई है। भविष्य में राज्य में और अधिक उद्योग स्थापित हों इसके लिये हमारे उद्यमी ही हमारे ब्राण्ड एम्बेसडर हैं। राज्य में इन्वेस्टर समिट के आयोजन के बाद उद्योगपतियों का रूझान उत्तराखण्ड के प्रति तेजी से बढ़ा है। राज्य का वातावरण पूर्णतः उद्योगों के अनुकूल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्पूर्ण देश में भी यह संदेश जाना चाहिए कि उत्तराखंड उद्योग