Posts

प्रदेश में सात नए कोरोना संक्रमित मिले

देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार को सात कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 11 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 344050 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सोमवार को तीन जिलों में 11 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। देहरादून जिले में सबसे अधिक चार संक्रमित मिले हैं। वहीं हरिद्वार में एक और नैनीताल जिले में दो संक्रमित मरीज मिले हैं। बीते 24 घंटे में किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि 11 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिलाकर 330315 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 173 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 96.01 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.9 प्रतिशत दर्ज की गई है। उत्तराखंड महोत्सव के तहत कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा बढ़ाने के लिए शुरू किया गया टीकाकरण महाअभियान निर्धारित लक्ष्य से आधे पर ही सिमट गया। हालांकि, जिला प्रशासन का कहना है कि शत प्रतिशत टीकाकरण शीघ्र पूरा किया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से उत्तराखंड महोत्सव पर आठ नवंबर से टीकाकरण महाअभियान शुरू किया गया था। यह टीकाकरण महाअभियान 14 नवंबर तक जनपद भर में चला। अभियान के दौरान हर दिन डेढ़ स

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के बंगले पर प्रदर्शनकारियों ने लगाई आग, किया पथराव

Image
नैनीताल। रामगढ़ में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के बंगले पर सोमवार को कुछ प्रदर्शनकारियों ने आगजनी और पथराव कर दिया। आग से खुर्शीद के बंगले का दरवाजा जल गया और कई खिंडकियों के कांच भी टूटे। छह राउंड हवाई फायरिंग का आरोप भी केयर टेकर ने लगाया है। केयर टेकरों के मुताबिक आगजनी और पथराव करने वाले भाजपा कार्यकर्ता थे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की नई किताब में कथित तौर पर हिंदुत्व की तुलना आतंकवादी संगठनों से करने पर भाजपा कार्यकर्ता उनके खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को भाजपा रामगढ़ मंडल ने भी नैनीताल में रामगढ़ स्थित खुर्शीद के बंगले के बाहर पुतला दहन कार्यक्रम रखा था। बताया जा रहा है प्रदर्शनकारी दिन में करीब 1 बजे उनके बंगले के परिसर में पुतला दहन के लिए पहुंचे। वहां तैनात के केयर टेकरों ने इसका विरोध किया लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने और परिसर में ही पुतला जला दिया। इससे विवाद बढ़ गया और इसी बीच कुछ अराजक तत्वों ने पुतले की आग से ही बंगले का दरवाजा भी जलाकर पथराव भी शुरू कर दिया। सलमान खुर्शीद ने हमले के बाद कहा मैंने (अपनी किताब में) कहा है कि जो लोग इस तरह का काम क

कांग्रेस राज में नो वर्क विद आउट कमीशन का रहा चलनः नडढा

चमोली। उत्तराखंड दौरे पर आए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि वन रैंक, वन पेंशन का मामला 1972 से चला आ रहा था लेकिन 2014 तक यह लागू नहीं हुआ। इस दौरान कांग्रेस की सरकारों ने लगातार फौजी भाइयों को बरगलाया गया, उन्हें गुमराह किया गया और उनकी देशभक्ति का मजाक उड़ाया गया। जब कांग्रेस की यूपीए सरकार की विदाई का वक्त आया तो उन्होंने वन रैंक, वन पेंशन के लिए महज 500 करोड़ रुपये का प्रावधान कर खानापूर्ति कर दी। जब केंद्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार आई तो वन रैंक, वन पेंशन लागू किया गया। अब तक हमारी सरकार ने इस योजना के तहत 42 हजार करोड़ रुपये दिए हैं। लगभग 20 लाख भूतपूर्व सैनिकों ने अब तक इस योजना का लाभ उठाया है और उत्तराखंड में भी लगभग 1.16 लाख भूतपूर्व सैनिक लाभान्वित हुए हैं। 2014 से पहले कांग्रेस की सरकारों ने रक्षा के साजो-समान की कोई खरीदी नहीं हुई, रक्षा क्षेत्र में आधुनिकीकरण के कोई प्रयास नहीं किये गए। कांग्रेस की सरकार में एक रक्षा मंत्री ऐसे आये जिन्होंने कहा कि कोई फैसला नहीं करना भी एक फैसला होता है। हर रक्षा सौदे में कमीशन कांग्रेस सरकार की पहचान बन

संस्कृति एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है इगास लोक पर्वः अग्रवाल

ऋषिकेशा। जोगीवाला माफी एवं चक जोगीवाला ग्राम सभाओं के महिला मंगल एवं नवयुवक मंगल दल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रथम इगास कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि यह लोक पर्व लोक मान्यताओं से जुड़ा हुआ है और इस प्रकार के कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष व्यापक स्तर पर आयोजित किए जाने चाहिए स उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को इगास पर्व की शुभकामनाएं दी। चक जोगीवाला स्थित नव दुर्गा मंदिर के परिसर में आयोजित लोक पर्व इगास महोत्सव के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सहित स्थानीय लोगों ने हर्षाेल्लास के साथ भैलो खेला एवं पारंपरिक लोक गीतों पर जमकर झूमे।महोत्सव का विशेष आकर्षण युवक मंगल दल एवं महिला मंगल द्वारा तैयार किए गए गढ़वाली व्यंजन का लोगों ने जमकर आनंद लिया। इस बीच महिला मंगल दल एवं युवक मंगल दल द्वारा गढ़वाली सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। श्री अग्रवाल ने कहा है कि इगास लोक पर्व एवं संस्कृति के संरक्षण का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि यह पर्व हमारे पूर्वजों की धरोहर व पर्वतीय संस्कृति की विरासत है।हमें अपने ल

महाजनसंपर्क अभियान के तहत आप की नीतियों के बारे में बताया

Image
देहरादूना। आम आदमी पार्टी राजपुर रोड विधानसभा मे प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी के नेतृत्व मे चल रहे महाजनसंपर्क अभियान के दूसरे दिन राजपुर विधानसभा भ्रमण कर जनता को आप की नीतियों के बारे मे बताकर वोट की अपील की। अभियान के अंतर्गत आज धामावाला वार्ड मे क्षेत्रीय जनता से जनसंपर्क कर उन्हें उत्तराखण्ड की जनता के हित मे जारी केजरीवाल जी की दो गारंटियों के विषय मे बताया गया, साथ ही दिल्ली सरकार द्वारा आम आदमी को दी जा रही अभूतपूर्व सुधिवाओं के संबंध मे भी जनता को बताया गया। इस अवसर पर क्षेत्र मे वास कर रहे विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों से आगामी विधानसभा चुनाव मे आम आदमी पार्टी के पक्ष मे वोट देने की अपील गई। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी को स्थानीय लोगो ने अपनी समस्याओ से अवगत कराया, उन्होंने बताया कि भाजपा शासित नगर निगम द्वारा संडे बाजार को बंद कर हमारी रोजी रोटी छीनने का कार्य किया गया। एक ओर रोजगार के नाम पर सरकार द्वारा जनता को गुमराह किया जा रहा है वही जो लोग अपने निजी कार्याे से अपने परिवार की आजीविका चला रहे थे उनका हक भी छिन लिया गया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्य

डीएम ने ली पी.सी.पी.एन.डी.टी. जिला सलाहकार समिति की बैठक

Image
देहरादूना। जिलाधिकारी/समुचित प्राधिकारी जनपद पी.सी.पी.एन.डी.टी. सलाहकार समिति डॉ आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में पी.सी.पी.एन.डी.टी. जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा अल्ट्रासाउण्ड मशीन व सीटी स्कैन मशीन के क्रय करने, केन्द्रों के पंजीकरण व उसके नवीनीकरण, अल्ट्रासाउण्ड मशीन में कार्य करने की अनुमति, पुरानी मशीनों को निष्प्रोज्य करने केन्द्रों में स्थापित अल्ट्रासाउण्ड व सीटी स्कैन मशीनों को पंजीकरण फार्म बी में दर्ज करने, पंजीकरण के निरीक्षण व निरस्तीकरण इत्यादि के सम्बन्ध में व्यापक विचार-विमर्श करते हुए तद्नुसार निर्णय लिए गए। बैठक में 4 केन्द्रों में अल्ट्रासाउण्ड एवं सीटी स्कैन मशीन क्रय करने की अनुमति प्रदान की गई। 13 केन्द्रों के पंजीकरण के नवीनीकरण के आवेदनों के सम्बन्ध में 12 केन्द्रों के पंजीकरण का नवीनीकरण की संस्तुति की गई, जबकि डॉ सूक्ष्म भण्डारी हास्पिटल कैनाल रोड विकासनगर के सम्बन्ध में राज्य स्तरीय समिति के परामर्श के फलस्वरूप अग्रिम निर्णय लेने के जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों को निर्देश दिए। 11 केन

नये मतदाताओं को शतप्रतिशत् मतदाता सूची में शामिल करने के डीएम ने दिए निर्देश

देहरादूना। जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार द्वारा समस्त उप जिलाधिकारियों और सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ मतदाता सूची में नये मतदाताओं को शामिल करने और लोगों को निर्वाचन के सम्बन्ध में अधिकाधिक जागरूक करने के सम्बन्ध में वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई और नये मतदाताओं को शत् प्रतिशत् मतदाता सूची में शामिल करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों और तहसीलदारों से मतदाता सूची में नये मतदाताओं विशेषकर 18 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के युवक/युवतियों को शामिल करवाने से सम्बन्धित बनाये गए प्लान और उसके प्रभावी क्रियान्वयन तथा शामिल किए गए नये मतदाताओं की जानकारी प्राप्त करते हुए कार्य की की तेजी से प्रगति बढाने के निर्देश दिए। उन्होंने 18 से 19 वर्ष की आयु के लोगों पर विशेष फोकस रखते हुए जनपद के समस्त सरकारी/गैर सरकारी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, पॉलिटैक्निक व आईटीआई जेसे तकनीकि संस्थानों, उच्च तकनीकी संस्थानों, मेडिकल संस्थानों, लॉ कालेजों तथा बारवीं कक्षा के ऐसे विद्यार्थियों जिनकी आयु 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की पूर्ण हो रही हो, सभी को मतदाता सूची