Posts

व्यासी जल विद्युत परियोजना को ऊर्जाकृत करने के परियोजना के आवश्यक कार्य लगभग पूर्ण हुए

देहरादूना। महाप्रबन्धक (जनपद) व्यासी परियोजना डाकपत्थर सुनील कुमार जोशी ने अवगत कराया है कि व्यासी जल विद्युत परियोजना को ऊर्जाकृत करने हेतु परियोजना के आवश्यक कार्य लगभग पूर्ण हो गये है और परियोजना की संरचनाओं, गेट एवं मंशीनों आदि की टेंस्टिग हेतु परियोजना के जलाशय को 28 नवम्बर 2021 को भरा जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि परियोजना के संचालन हेतु जलाशय में अधिकतम जल स्तर 631.50 मी0 एवं न्यूनतम जल स्तर 626.00 मी0 रखना होगा। परियोजना के जलाशय क्षेत्र में तहसील कालसी का राजस्व ग्राम लोहारी तल 624 मी0 से 630 मी0 तल के मध्य स्थित होने के कारण पूर्ण डूब क्षेत्र में आ रहा है। डूब क्षेत्र में आ रही ग्राम लोहारी, विहार, बिन्हार व कन्डिरियान की प्रभावित कुल 8.761 हे0 भूमि का विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी के आदेश संख्या 1974 से 1990 के द्वारा अधिग्रहण कर प्रतिकर का भुगतान भी कर दिया गया। पूर्व अधिग्रहीत भूमि 8.761 हे0 के सापेक्ष शासनादेश 13 जनवरी 2016 के अनुपालन में देय अनुग्रह सहायता का भुगतान ग्राम लोहारी वासियों द्वारा इनकी “भूमि के बदले भूमि” की मांग के चलते नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा

युवाओं का भविष्य कांग्रेस में ही सुरक्षितः जोशीे

Image
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री नवीन जोशी ने कहा कि युवाओं का भविष्य कांग्रेस में ही सुरक्षित है कांग्रेस युवाओं को सपने नहीं बेचती बल्कि उनको रोजगार से जोड़ती है नवीन जोशी ने आज यह बात कैंट विधानसभा के अपने कैंप कार्यालय में युवाओं को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराने के अवसर पर कही जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने युवाओं को सिर्फ छलने का काम किया और चुनाव में युवाओं का इस्तेमाल सिर्फ चुनाव जीतने के लिए किया लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। कैंट विधानसभा का युवा पूरे कैंट विधानसभा में बदलाव लाकर अपना बदला लेगा जोशी ने कहा कि आज पूरे प्रदेश के अंदर विकास कार्य पूर्ण रूप से ठप हो चुका है लेकिन भारतीय जनता पार्टी चुनाव मोड पर आ चुकी है उसका ध्यान प्रदेश के विकास की ओर नहीं है और नहीं युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए उन्होंने कोई नीति बनाई जिसका खामियाजा भारतीय जनता पार्टी को 2022 में सत्ता गवांकर भुगतना पड़ेगा जोशी ने कहा कि हम पूरे कैंट विधानसभा के अंदर सदस्यता अभियान चलाकर 30,000 युवाओं को कांग्रेस से जोड़ने का काम करेंगे उन्होंने कहा कि यह समय बदलाव का है प्रदेश का युवा अपने को ठगा

दून के पैडमैन जय शर्मा ने चलाया रिकॉर्ड-सेटिंग 10 लाख सेनेटरी पैड वितरण अभियान

देहरादूना। मासिक धर्म की स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाने और पीरियड्स के बारे में वर्जना को मिटाने के लिए, देहरादून स्थित एनजीओ जस्ट ओपन योरसेल्फ (जॉय) के संस्थापक जय शर्मा उत्तराखंड में एक रिकॉर्ड-सेटिंग सैनिटरी पैड वितरण अभियान चला रहे हैं। उत्तराखंड के श्पैडमैनश् जय द्वारा सैनिटरी पैड का वितरण इस साल अप्रैल में दूसरी कोविड-19 लहर के दौरान आरम्भ हुआ था, और इसका उद्देश्य वंचितों को 10 लाख सैनिटरी नैपकिन वितरित करना है। सेनेटरी पैड वितरण अभियान के बारे में बोलते हुए, जॉय के संस्थापक, जय शर्मा ने कहा, “भारत के कई हिस्सों में मासिक धर्म अभी भी वर्जित है। माता-पिता शायद ही कभी बच्चों के साथ मासिक धर्म की स्वच्छता पर चर्चा करते हैं क्योंकि उनमें से 70ः इसे एक गंदा विषय मानते हैं। आज के आधुनिक युग में भी लैंगिक समानता, गरीबी, मानवीय संकट और विषाक्त विश्वास मासिक धर्म को अभाव और कलंक के चरण में बदल सकते हैं और एक महिला के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकते हैं। सेनेटरी नैपकिन का इस्तेमाल मासिक धर्म स्वच्छता की दिशा में प्राथमिक कदम है। हमारी ओर से यह वितरण अभियान मासिक धर्म के प्रति जागरूकता

15 दिसम्बर तक स्वरोजगार योजनाओं के तहत लोन के निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण किया जायः सीएम

Image
देहरादूना। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस वर्ष विभिन्न योजनाओं के तहत जो लोन देने का लक्ष्य रखा गया है, उस लक्ष्य को 15 दिसम्बर 2021 तक पूर्ण किया जाय। संबंधित विभागीय अधिकारी एवं बैंकर्स आपसी समन्वय स्थापित कर हर हाल में लक्ष्य पूर्ण करें। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि विभिन्न योजनाओं के तहत जो लोन दिये जा रहे हैं, उनकी प्रत्येक सप्ताह प्रगति समीक्षा की जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की विभिन्न माध्यमों से लोगों को जानकारी दी जाए। विभिन्न योजनाओं के तहत जो लोन दिये जा रहे हैं, उनकी आम जन को जानकारी हो। इसके लिए जिलाधिकारियों एवं बैंक के अधिकारियों द्वारा अभियान चलाया जाय। एक ही जगह पर लोगों की लोन की समस्या का समाधान हो, जिला स्तरीय अधिकारी एवं बैंक के अधिकारी कैंपों के माध्यम से जन समस्याओं का समाधान करें। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि 15 दिसम्बर 2021 तक निर्धारित लक्ष्य पूर्ण करने के

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 76 रोगियों की स्वास्थ्य जाँच की गई

Image
देहरादूना। कैलाश हॉस्पिटल के तत्वावधान में गुरुद्वारा धमावाला में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 76 रोगियों ने जाँच करवा कर डॉ. नवाद अली, फिजिशियन से उचित परामर्श प्राप्त किया। कैलाश हॉस्पिटल एवं ह्रदय संस्थान द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन गुरुद्वारा धामावाला में आयोजित किया गया, जिसमें रोगियों ने ई सी जी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर आदि का चौक अप करवा कर प्रसिद्ध डॉ. नवाद अली का परामर्श प्राप्त किया स इस अवसर पर कैलाश हॉस्पिटल के डॉ. नवाद अली एवं स्टॉफ जीशान, शिल्पी, आर पी चमोली एवं अल्का द्वारा रोगियों के चौक अप में सहयोग किया। इस अवसर पर विशेष रूप से गुरुद्वारा प्रधान मनमोहन सिंह, सचिव सतनाम सिंह, सुरेन्दर सिंह, जसपाल सिंह, भूपाल सिंह, भजन सिंह आदि उपस्थित थे।

लेखाकार भर्ती परीक्षा की अनियमितता के विरोध में उक्रांद का धरना

Image
देहरादूना। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सहायक लेखाकार परीक्षा में बरती गई अनियमितताओं एवं परीक्षा को रद्द कर परीक्षा पुनरू आयोजित कराने के संबंध में उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने आज देहरादून गांधी पार्क मे धरना दिया और उपवास किया। इसके अलावा उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ता अन्न जल त्याग कर धरने पर बैठे यूपीसीएल पिटकुल के अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी करने के समर्थन मे भी धरने मे शामिल हूए 12 से 14 सितंबर के मध्य उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सहायक लेखा की परीक्षा ऑनलाईन के माध्यम से 6 शिफ्टों में संपन्न कराई गई, इसमें काफी विसंगतियां देखने को मिली। पेपर को एजेंसी द्वारा अंग्रेजी से हिंदी में गूगल अनुवाद किया गया, जिस कारण हिंदी माध्यम के अभ्यार्थियों को कई प्रश्न समझ में नहीं आ पाए तथा अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद के कारण अंग्रेजी तथा हिंदी में भिन्न-भिन्न उत्तर दिए गए और प्रश्नों को पहेली के रूप में पूछा गया जो पूर्व में कराई गई परीक्षाओं के अनुरूप नहीं थे। इस कारण सामान्य वाणिज्य में स्नातक अभ्यार्थी न्यूनतम अंक प्राप्त नहीं कर पाए। यूकेडी ने मुख्यमंत्री क

कैंट विधानसभा क्षेत्र में रविंद्र आनंद को मिल रहा लोगों का साथ’

Image
देहरादूना। कैंट विधानसभा में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद की ओर से चलाए जा रहे जनसंपर्क अभियान में मिल रहा जतना का भरपूर सहयोग। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिह आनंद ने आज अपने समर्थकों के साथ इंजीनियर एंक्लेव, शास्त्रीनगर खाला आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। उन्होंने बताया कि उन्हें सभी जगह पर जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है। लोग इस वक्त भाजपा एवं कांग्रेस दोनों ही पार्टियों से त्रस्त है और तीसरा विकल्प ढूंढ रहे है। इस वक्त लोगों की सबसे बड़ी समस्या महंगाई है जिस कारण उन्हें घर चलाना भी मुश्किल हो रखा है। बिजली की बढ़े दरें, पानी के बिल, प्राइवेट स्कूलों की फीस सभी केे कारण इस वक्त लोगों के घरों के बजट गड़बड़ा रखें है। वहीं दूसरी ओर शास्त्री नगर में बरसातों के दिन घरों में पानी भरने की समस्या को भी लोगों ने रविंद्र से सांझा किया रविंद्र ने लोगों को यह दिलासा दिलाया कि यदि आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो शास्त्री नगर में पानी भरने की समस्या का स्थाई समाधान निकाला जाएगा क्योंकि आम आदमी पार्टी काम की राजनीति करती है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे हालात में