Posts

स्पीकर अग्रवाल ने की प्राकृतिक गैस लाइन की प्रगति की समीक्षा

Image
ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गेल गैस लिमिटेड कंपनी के माध्यम से बिछाई जा रही प्राकृतिक गैस लाइन की प्रगति के संबंध में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा एक बैठक के दौरान गेल गैस लिमिटेड के अधिकारियों से जानकारी ली गई। अधिकारियों द्वारा बताया गया कि ऋषिकेश में लगभग 20 किलोमीटर स्टील पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जाना है जिसमें वर्तमान में 6.30 किलोमीटर स्टील पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है। अधिकारी द्वारा बताया गया कि ऋषिकेश में एक सीएनजी स्टेशन प्रारंभ कर दिया गया है एवं एक स्टेशन पर निर्माण कार्य प्रगति पर हैद्यऋषिकेश में लगभग 20 हजार लोगों को कनेक्शन दिए जाएंगे जिस संबंध में रजिस्ट्रेशन संबंधी कार्यवाही गतिमान हैद्यवही इंडस्ट्री एवं होटल को भी प्राकृतिक गैस सप्लाई दी जाएगी। गेल गैस कंपनी के अधिकारी द्वारा बताया गया कि देहरादून जिले में लगभग 1600 करोड़ की लागत से 3 लाख कनेक्शन दिए जाने की योजना है जिसमें 50 सीएनजी स्टेशन भी स्थापित किए जा रहे हैंद्य पहले चरण में जिले के चकराता, देहरादून, डोईवाला, कालसी, ऋषिकेश, विकासनगर और त्यूणी जैसे सात क्षेत्रों में

प्रेस क्लब चुनाव में कोषाध्यक्ष व सदस्य कार्यकारिणी पद पर एक-एक नामांकन रद्द

Image
देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब कार्यकारिणी-2022 की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए बुधवार को नामांकन पत्रों की जांचोपरांत अध्यक्ष पद पर जितेंद्र अंथवाल, भूपेन्द्र कंडारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मनमोहन शर्मा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर गीता मिश्रा, महामंत्री पद पर ओ.पी. बेंजवाल व अजय राणा, संयुक्त मंत्री दो पद पर दिनेश कुकरेती व संयुक्त मंत्री महिला आरक्षित पद पर नलिनी गोसाईं, कोषाध्यक्ष पद पर नवीन कुमार और पवन नेगी, सम्प्रेक्षक पद पर श्रीनिवास पंत व विनोद पोखरियाल के नामांकन सही पाए गए। सदस्य कार्यकारिणी के नौ पदों पर प्रत्याशियांेे प्रवीन बहुगुणा, मौ. असद खान, राजेश बड़थ्वाल, अमित ठाकुर, दया शंकर पाण्डेय, नवीन कुमार, राजकिशोर तिवारी, सुरेन्द्र सिंह डसीला, राम अनुज, महेश कुमार पाण्डेय, सोबन सिंह, ठाकुर नेगी और योगेश सेमवाल ने नामांकन किया है। चुनाव अधिकारी शूरवीर सिंह भंडारी ने बताया कि कोषाध्यक्ष व सदस्य कार्यकारिणी पद पर एक-एक नामांकन रद्द किया गया। चुनाव अधिकारी शूरवीर सिंह भण्डारी ने बताया कि नाम वापसी 24 दिसंबर को प्रातः 11.30 बजे से 2.30 बजे तक होगी उसके पश्चात प्रत्याशियों की अंतिम सू

आंतरिक मार्गों के निर्माण के लिए विधायक निधि से 11.41 लाख रु देने की घोषणा

Image
ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत असेना-डोबरा विस्थापित के बद्रीश पुरम कॉलोनी में जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने क्षेत्र के आंतरिक मार्गों के निर्माण के लिए 11.41 लाख रुपए अपनी विधायक निधि से देने की घोषणा कीद्यइस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में प्रकाश पथ व्यवस्था के लिए 50 स्ट्रीट लाइट भी लगाई जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विस्थापित क्षेत्र में उनके द्वारा कई निर्माण कार्य कराए गए जिसका लाभ स्थानीय जनता को प्राप्त हो रहा हैद्य श्री अग्रवाल ने कहा कि असेना, डोबरा विस्थापित क्षेत्र में पेयजल की किल्लत को दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों से वार्ता की गई हैद्यइस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को भी सुना एवं मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर समाधान भी किया। इस अवसर पर सदानंद भट्ट, मदन सिंह नेगी, दिनेश पयाल, राजवीर रावत, राजेश कंडवाल, गिरीश देवरानी आशा देवी, नीलम, शकुंतला देवी, नंदी देवी, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

आप सौभाग्यशाली हैं कि आपको सतपाल महाराज जैसा विराट नेतृत्व मिलाः सुबोध

Image
सतपुली। भारतीय जनता पार्टी की विजय संकल्प यात्रा के सतपुली पहुंचने पर बुद्धवार को चौबट्टाखाल विधायक एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज सहित भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य बाजार में एक विशाल जनसभा भी आयोजित की गई। भाजपा की विजय संकल्प यात्रा बुधवार को विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के अंतर्गत नगर पंचायत सतपुली पहुंची। जहां कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ विजय संकल्प यात्रा का जोरदार ढंग से स्वागत किया गया। इस दौरान नगर में रैली निकालकर राधा कृष्ण मंदिर के समीप विशाल जनसभा का भीआयोजन किया गया। जनसभा को संबोधित करते हुये कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड में तेजी से विकास कार्य किये जा रहे है। आल वेदर रोड, गांव गांव बिजली पहुंचाना, स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए अटल आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाया है। साथ ही कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में सबका साथ सबका व

सीएम धामी ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए प्रदान की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र थराली के अन्तर्गत ग्वालदम-बैजनाथ मोटर मार्ग के ताल से बीनातोली तक 03 कि०मी० मोटर मार्ग का पी०सी० से निर्माण हेतु 58.89 लाख रूपये, जनपद उत्तरकाशी के नगर पंचायत, पुरोला में पार्किंग के निर्माण हेतु 1 करोड़ रूपये, विधानसभा क्षेत्र सहसपुर में ग्राम पंचायत नौगांव बाती बस्ती के आंतरिक मार्ग व पीपल चौक से डीबीआईटी तक इण्टरलॉकिंग टाईल्स द्वारा निर्माण हेतु 82.44 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र यमुनोत्री में सिलक्यारा से मंजगांव तक मोटर मार्ग का नवनिर्माण हेतु 1 करोड़ 5 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र यमुनोत्री के अन्तर्गत विभिन्न 03 निर्माण कार्यों हेतु 1 करोड़ 6 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र ज्वालापुर के अन्तर्गत विभिन्न 11 निर्माण कार्यों हेतु 7 करोड़ 27 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र खानपुर के अन्तर्गत हस्तमौली से सोलानी नदी घाट पर आर.सी.सी./प्रीस्ट्रेस (डबल लेन) मोटर सेतु एवं पहुंच मार्ग के निर्माण हेतु 44.82 लाख रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की

नवभारत नव निर्माण-उत्तराखण्ड कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने किया प्रतिभाग

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को जीएमएस रोड़ स्थित वैडिंग प्वाइंट में आयोजित नवभारत नव निर्माण मंच उत्तराखण्ड कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने राज्य से जुड़े विभिन्न विषयों पर परिचर्चा के दौरान स्पष्ट किया कि उत्तराखण्ड की जनता की सेवा हमारा भाव तथा राज्य का समग्र विकास हमारा ध्येय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विकास में केन्द्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है। राज्य में केन्द्र सरकार के सहयोग से लगभग एक लाख करोड़ की योजनायें संचालित हो रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यापक जनहित को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड़ अधिनियम वापस लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के नये आयाम प्राप्त कर रहा है। केदारनाथ धाम पुनर्निर्माण, अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का कार्य तथा काशी विश्वनाथ धाम को भव्य स्वरूप देना इसका उदाहरण है। अहिल्याबाई होल्कर के बाद मोदी जी ने काशी विश्वनाथ धाम का पुनरुद्धार का कार्य किया। बद्रीनाथ धाम के सौंदर्यीकरण का भी कार्य चल रहा है। 250 करोड़ की योजना इसके

मोर्चा के हमलों के पस्त मंत्रीगण अपने चेहतों को नहीं बना पाए अवर अभियंताः नेगी

Image
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि सरकार द्वारा जून 2021 को जल जीवन मिशन के तहत 100 अवर अभियंताओं के पद सृजित किए तथा शासन के निर्देश के क्रम में राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन विभाग ने इन पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कराने को लेकर अधियाचन उपनल को प्रेषित किया, ’जिसको लेकर मोर्चा द्वारा सरकार की मुखालफत की गई थी तथा सरकार को जगाने का काम किया गया था तथा मांग की गई थी कि किसी चयन आयोग के माध्यम से नियोजन कराएं,’ जिसके फल स्वरूप सरकार द्वारा उपनल से यह जिम्मा छीन लिया गया तथा उक्त नियोजन की जिम्मेदारी पीएमसी/आउटसोर्स को दी गई द्य यहां सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि विभागीय आका अपने खास/ करीबियों की नियुक्ति में अन्य नेताओं द्वारा अपना हिस्सा मांगने के कारण उपजे विवाद के चलते उपनल के स्थान पर पीएमसी/आउट सोर्स से कराने पर राजी हो गया, लेकिन फिर से अपना हित प्रभावित होता देख पेयजल विभाग ने यह जिम्मा फिर उपनल को दे दिया, जिसमें उपनल की भूमिका सिर्फ विभाग को अभ्यर्थियों की सूची उपलब्ध कराने भर थी द्य नेगी ने कहा कि ’मोर्चा के प्रयास से