Posts

50 मरीजों ने उठाया स्वास्थ्य शिविर का लाभ

Image
देहरादून। श्री मैडिकल स्टोर द्वारा ट्रैवल पैराडाइज आनलाइन, असहाय जन कल्याण सेवा समिति एवं विजन सोसाइटी आफ इन्डिया के सहयोग से एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे विजन सोसाइटी आफ इन्डिया से नेत्र रोग विशेषग्य डा ओ पी गुप्ता ,दन्त रोग विशेषग्य डा रोहित अग्रवाल, फिजीशियन डा. जोशी द्वारा मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा डी एन लैब द्वारा ब्लड प्रेशर व ब्लड शुगर की निशुल्क जांच के साथ ही थाईराइड सी बी सी लीवर प्रोफाइल, लिपिड प्रोफाइल की जांच कन्शेनसन रेट पर की गई इस कार्यक्रम मे असहाय जन कल्याण सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती डा बलबीर नौटियाल उपाध्यक्ष स सेवा सिंह मठारू, कोषाध्यक्ष उर्मिला शर्मा, प्रदीप किशोर शर्मा, रूपाली शर्मा, विकास कुमार, ऋषि शर्मा, भूपेंद्र कुमार, वरूण योगेन्द्र, प्रिया शर्मा आदि ने अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया। करीबन 150 लोगांे ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ प्राप्त किया।

आधोईवाला एफसी ने जीता एचसी बजाज मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट

Image
देहरादून। अधोइवाला बॉयज एवं सी टी यंग्स के बीच खेले गये फाइनल मुकाबले में अधोइवाला बॉयज ने खिताबी मुकाबला जीत कर प्रथम स्व एच सी बजाज मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। अधोइवाला बॉयज एवं सी टी यंग के बीच रविवार को खेला गया फाइनल मुकाबला संघर्षपूर्ण रहा , खेल के पहले हाफ में अधोइवाला की ओर से मुनीष थापा ने गोल मारकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई ! मध्यांतर के बाद खेले गए खेल में सी टी यंग गोल मारने के लिये आक्रमक खेलती रही परन्तु उसकी हर कोशिस विपक्षी रक्षा पंक्ति ने बेकार कर दी और अंततः अधोइवाला ने विजय प्राप्त की, विजयी टीमो को डीजी पी अशोक कुमार द्वारा 51 एवं 31 हजार नगद पुरष्कार के साथ चल वैजयंती प्रदान की। इस अवसर पर फुटबॉल के पूर्व दिगज्ज खिलाडीयो को भी संमानित किया गया, प्रतियोगिता में बेस्ट गोलकीपर रोहित कुमार,बेस्ट मिडफील्डर मयूर, बेस्ट फारवर्ड शैलेन्द्र नेगी, बेस्ट अपकमिंग प्लयेर अमित कुमार को दिया गया ! फाइनल मैच के दौरान विशिष्ट अथिति आई आर एस नरेश कुमार गोयल, संजय बजाज, शिप्रा जयराम, नरेंद्र कुमार गुरंग, नवीन नागलिया डीडीएसए के अध्यक्ष रामप्रसाद, आयोजक सचिव निर्

“सशक्त महिला समृद्धि उत्तराखंड-मातृशक्ति संवाद“ कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया

Image
देहरादून। आम आदमी पार्टी के मसूरी विधानसभा प्रभारी श्याम बोहरा द्वारा आज गढ़ी कैंट डाकरा में ’सशक्त महिला समृद्धि उत्तराखंड -मातृशक्ति संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में आम आदमी पार्टी के दिल्ली विधायक अतिशी सिंह मौजूद रही। अतिशी सिंह कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे घरों में महिलाएं 24 घंटे काम करती है वह भी बिना रुके-बिना थके परंतु उत्तराखंड के महिलाओं को आज भी उनका हक्क नहीं मिला है। उन्होंने उत्तराखंड आंदोलन को याद करते हुए कहां उत्तराखंड की माताएं एवं बहनों के त्याग एवं बलिदान को हम यूं ही जाने नहीं देंगे, हम एक सशक्त उत्तराखंड का निर्माण जरूर करेंगे। उन्होंन कहा प्रदेश की महिलाओं पर महंगाई की मार अब चारों तरफ से बढ़ती जा रही है, यह सब उत्तराखंड के लोग देख ही रहे है। घर के राशन कितने महंगे हो गए हैं, बिजली के बिल कितना महंगा हो गया है, स्कूल के फीस भी बहुत अधिक है एवं सरकारी स्कूल में उस तरह की व्यवस्था भी मौजूद नहीं है जहां पर लोग अपने बच्चों को उचित शिक्षा दे सकें। अतिशी सिंह अपने संबोधन में कहा कि हम दिल्ली

जमरानी क्षेत्र में भूमि खरीद फरोख्त पर रोक

Image
हल्द्वानी। बहुप्रतीक्षित जमरानी बांध के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। भूमि अर्जन के लिए भूमि अध्यापित अधिनियम की धारा (11 एक) के अनुरूप एक प्रारंभिक अधिसूचना, शासन की ओर से नियुक्त विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी नैनीताल की ओर से निर्गत कर दी गई है। धारा 11 के तहत अब जमरानी क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह की भूमि की खरीद फरोख्त नहीं कर सकेगा। करीब 2,585 करोड़ की लागत से बनने वाली जमरानी बांध परियोजना के अंतर्गत 122 एकड़ भूमि अधिग्रहण की जानी है। जिसमें बांध से प्रभावित परिवारों की संख्या करीब 1107 है। सरकार ने भूमि अधिग्रहण के लिए दो श्रेणी में बांटा है। सरकार ने विस्थापितों के लिए खुरपिया फार्म उधम सिंह नगर में भूमि का चयन किया है। शासन द्वारा विस्थापितों के लिए दो श्रेणी बनाई गई हैं। श्रेणी एक में प्रभावित परिवार को एक एकड़ जमीन और श्रेणी दो में एक एकड़ जमीन का मूल्य दिये जाने का प्रावधान है। परियोजना के काम में तेजी लाने के लिए शासन जमरानी ईई पद पर तैनात भारत भूषण पांडे और ललित कुमार को जमरानी बांध परियोजना इकाई में उपमहाप्रबंधक बनाया गया है। जमरानी क्षेत्र में धारा 11 लगने के

सीएम धामी को भेंट की शांतिदूत प्रेम रावत की पुस्तक

Image
देहरादून। अंतरराष्ट्रीय शांति वक्ता प्रेम रावत की लिखी पुस्तक हीयर योरसेल्फ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेंट की गई। प्रेम रावत दुनिया भर में शांतिदूत के नाम से जाने जाते हैं. प्रेम रावत के स्थानीय प्रवक्ता पीएस नेगी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उनके कार्यालय में हीयर योरसेल्फ पुस्तक भेंट की। शांतिदूत प्रेम रावत के प्रवक्ता पीएस नेगी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ऊर्जावान सीएम बताया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुस्तक मिलने पर धन्यवाद अदा किया। बता दें कि प्रेम रावत द्वारा रचित प्रसिद्ध पुस्तक हीयर योरसेल्फ को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। गौरतलब है कि प्रेम रावत विगत 53 वर्षों से विश्व के कोने-कोने में जाकर सभी मनुष्यों को शांति संदेश दे रहे हैं। उनके अनुसार शांति संभव है। जो कि पहले से ही स्वयं मनुष्य के हृदय में विराजमान है। प्रेम रावत ने इस पुस्तक में अपने जीवन के सभी अनुभवों का विस्तार से वर्णन किया है। उन्होंने बताया है कि किस तरह से हम इस शोर भरे संसार में शांति का अनुभव कर अपने जीवन को आनंद से व्यतीत कर सकते हैं।

दस लाख की स्मैक सहित एक दबोचा

Image
नैनीताल। नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत नैनीताल पुलिस को कल देर रात खासी सफलता हाथ लगी है। पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए एक नशा तस्कर को दस लाख की स्मैक सहित धर दबोचा गया है। जानकारी के अनुसार गत देर शाम कोतवाली लालकुंआ व एसओजी टीम को सूचना मिली कि क्षेत्र में एक नशा तस्कर भारी मात्रा में नशीले पदार्थाे सहित आने वाला है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र में चौकिंग अभियान चला दिया गया। इस दौरान संयुक्त टीम को सुभाषनगर बैरियर से 100 मीटर आगे सडक पार घोडानाला की तरफ लालकुआ से एक संदिग्ध आता हुआ दिखायी दिया। पुलिस ने जब उसे रूकने का इशारा किया तोक वह सकपका कर भागने लगा। इस पर उसे घेरकर दबोचा गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से 106.90 ग्राम स्मैक बरामद हुई। कोतवाली लाकर की गयी पूछताछ में उसने अपना नाम नासिर उर्फ गुड्डू पुत्र अशरफ निवासी अफजलगढ़ रामपुर उत्तर प्रदेश बताया। पुलिस ने उसे एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं संजय कुमार के अनुसार गिरफ्तार व

समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर, फाउण्डेशन शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव पहल करेगा

Image
देहरादून। राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड बंशीधर तिवारी तथा अपराजिथा फाउण्डेशन के मुखिया टी०ए० पद्मनाभम् के मध्य समझौता ज्ञापन (एम०ओ०यू०) हस्ताक्षरित किया गया। अपराजिथा ग्रुप ऑफ कम्पनीज के सामाजिक निगमित दायित्व के तहत गठित संगठन अपराजिथा फाउण्डेशन, शिक्षा के क्षेत्र में देशभर के कई राज्यों में नवाचारी कार्य कर रहा है। अब यह फाउण्डेशन उत्तराखण्ड में भी शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव पहल करेगा। फाउण्डेशन का कार्यालय 10 वेंकटरम रोड मंदुर में स्थित है। हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन के अनुसार अपराजिथा फाउण्डेशन प्रारम्भिक स्तर के शिक्षकों को पुस्तिकायें निःशुल्क उपलब्ध करायेगा ये पुस्तिकायें विद्यालय कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों हेतु हर समय उपलब्ध रहेंगी। पुस्तिकाओं के माध्यम से बच्चों को विविध रूचिपूर्ण विषयों पर जानकारी प्राप्त होगी तथा बच्चे रूचि लेकर पुस्तकें पढ़ने की ओर प्रेरित होगें। इसके साथ ही फाउण्डेशन द्वारा जीवन कौशल से सम्बन्धित विभिन्न वीडियो तैयार किए गए हैं जिनको विद्यालयों तक आई०सी०टी० अथवा वर्चुअल स्टूडियो के माध्यम से प्रसारित किया जायेगा ये वीडियो कक्षा 1 से 12 तक