Posts

रविवार को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, घांघरिया के लिए रवाना हुआ पहला जत्था

Image
चमोली। सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए रविवार 22 मई को खुल जाएंगे। इसके तहत शनिवार को पंच प्यारों के नेतृत्व में यात्रा गोविंदघाट से घांघरिया के लिए रवाना हुई। श्रद्धालुओं का जत्था 22 मई की सुबह हेमकुंड साहिब पहुंचेगा। इसके बाद गुरुद्वारा साहिब व लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे। इसके लिए दोनों धामों की फूलों से भव्य सजावट की गई है। दो साल बाद अपने भव्य स्वरूप में शुरू हो रही हेमकुंड साहिब की यात्रा को लेकर भ्यूंडार घाटी में उल्लास का माहौल है। व्यापारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं। जत्थे में शामिल होने के लिए तीन हजार से अधिक श्रद्धालु गोविंदघाट व जोशीमठ गुरुद्वारा पहुंचे थे। इनमें सरदार जनक सिंह व गुरवेंद्र सिंह का जत्था भी शामिल हैं। ये दोनों जत्थे बीते 20 वर्षों से कपाटोद्घाटन व कपाटबंदी के मौके पर धाम में मौजूद रहते हैं। गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब के साथ ही लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट भी 22 मई को खोले जाएंगे। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पैदल मार्ग पर आवाजाही शुरू हो गई है और घोड़ा-खच्चर, डंडी-कंडी संचालक भी पड़ावों पर पहुंच चुके

अधिकारी पूरी तत्परता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंः महाराज

Image
गोपेश्वर। पर्यटन, सिंचाई, संस्कृति, जलागम प्रबंधन, बाढ़ नियंत्रण उत्तराखंड सरकार सतपाल महाराज ने शनिवार को जिला कार्यालय सभागार में अधिकारियों की बैठक लेते हुए बद्रीनाथ में यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होने अधिकारियों से कहा कि चारधाम यात्रा राज्य की प्रतिष्ठा का सवाल है। तीर्थयात्रियों का ‘‘अतिथि देवों भवः‘‘ की भावना से सम्मान करते हुए उनको हर संभव सुविधाएं मुहैया की जाएं। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने ने चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों से अपील की है कि यदि कोई तीर्थयात्री डायबटीज, हायपरटेंशन, ब्लडप्रेशर जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो, तो वे अपना स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सक से परामर्श लेकर ही यात्रा करें। ताकि स्वास्थ्य को लेकर परेशानी न हो। मंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा से होटल, रेस्टोरेंट एवं अन्य सभी व्यवसायियों को भी आर्थिक लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने धाम में यात्रियों के ठहरने की क्षमता के अनुसार पंजीकरण व्यवस्था में संशोधन करने के निर्देश दिए। एनएच, लोनिवि, बीआरओ एवं सडक से जुडे विभागों को सडकों का सुधारीकरण पर विशेष फोकस रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि मानसू

चारधाम यात्रा समीक्षा बैठक में मंत्री महाराज ने कसे अधिकारियों के पेंच

Image
रूद्रप्रयाग। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यात्रा मार्गों पर तीर्थयात्रियों को त्वरित प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया जाए। रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय में शनिवार को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चारधाम यात्रा की दृष्टि से जनपद के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ साथ हिदायत दी कि सभी अधिकारी अपने फोन उठायें यदि किसी कारणवश नहीं उठा पाते हैं तो वापस संबंधित नम्बर पर कॉल करें। तीर्थयात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा हुई तो कार्यवाही की जायेगी। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि कोविड महामारी ने मनुष्य के फेफड़ों को सबसे अधिक प्रभावित किया है। ऐसे में तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा मार्गों में ऑक्सीजन और उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होने चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों से अनुरोध किया कि वह यात्रा पर जाने से पहले डॉक्टर से जाँच करवाने के अलावा उनकी सलाह अवश्य लें। पर्यटन मंत्री ने चार धाम मार्गों पर घोड़े व खच्चरों की

उपन्यास “भंवर एक प्रेम कहानी“ का सीएम ने किया विमोचन, अनिल रतूड़ी हैं इसके लेखक

Image
देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के पूर्व पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी द्वारा लिखित उपन्यास “भंवर एक प्रेम कहानी“ का विमोचन किया। अनिल रतूड़ी द्वारा लिखित 340 पृष्ठों का यह उपन्यास विनसर प्रकाशन द्वारा प्रकाशित किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उपन्यास के लेखक अनिल रतूड़ी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक वर्दीधारी अधिकारी जब एक प्रेम कथा लिखते हैं, तो इससे अनुमान लगाया जा सकता है की इनके हृदय में किस तरह के भाव होंगे। इस उपन्यास में उन्होंने अपने जीवन में घटित सभी संस्मरणों एवं अनुभूतियों का वर्णन किया है। अपने कार्यों के साथ उन्होंने जिस तरह अपनी साहित्यिक अनुभूतियों को बचा कर रखा वह प्रशंसनीय है। मुख्यमंत्री ने कहा की इस उपन्यास के माध्यम से मानव जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाने का सराहनीय प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य तब ज्यादा अच्छा होता है, जब हम उस कार्य को करने के लिए स्वतंत्र हों। कार्य की स्वतंत्रता के लिए जरूरी है कि कोई भी व्यक्ति सुविधा का दास

मां जगदीशिला डोली रथयात्रा का दून में विभिन्न स्थानों पर हुआ स्वागत, लोगों ने लिया आशीर्वाद

Image
देहरादून, गढ़ संवेदना। बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली रथयात्रा गुरुवार को हरिद्वार से देहरादून पहुंची। देहरादून में नगरनिगम कार्यालय परिसर में डोली रथ यात्रा का भव्य स्वागत हुआ। यहां पर मेयर सुनील उनियाल गामा व अन्य लोगों द्वारा डोली यात्रा का स्वागत किया गया। नगरनिगम कार्यालय परिसर से डोली यात्रा दून के अन्य क्षेत्रों के लिए रवाना हुई। लोगों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर मां जगदीशिला का आशीर्वाद लिया। शुक्रवार को जगदीशिला डोली रथ यात्रा पछवादून के लिए रवाना होगी। नगरनिगम कार्यालय स्थित जुगमंदर हाल में आयोजित डोली शोभायात्रा स्वागत कार्यक्रम की अध्यक्षता मेयर सुनील उनियाल गामा द्वारा की गई। इस मौके पर यात्रा संयोजक पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि 30 दिवसीय बाबा विश्वनाथ जगदीशिला डोली रथयात्रा राज्य के सभी 13 जिलों से होकर गुजरेगी। उन्होंने कहा कि इस डोली रथयात्रा का मुख्य उददेश्य विश्व शांति व देवभूमि उत्तराखंड में 1000 धाम स्थापित करना है। यह 23वीं डोली रथयात्रा है। डोली रथ यात्रा 10 मई को विशोन पर्वत टिहरी से हरिद्वार पहुंची। 11 मई को हरिद्वार में हरि की पौड़ी पर गं

दिल की दक्षता में सुधार कर सकती सीआरटी: डॉ सलिल गर्

Image
देहरादून। आंकड़ों के अनुसार हृदय गति रुक जाना एक वैश्विक महामारी के रूप में सामने आ रहा है। दुनिया भर में लगभग 26 लाख लोग इस स्थिति से प्रभावित हैं। आज की दुनिया में इस स्थिति के जोखिम कारकों और एक निवारक जीवन शैली का नेतृत्व करने के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है। दिल की विफलता अक्सर तब विकसित होती है जब अन्य स्थितियों के चलते दिल कमजोर या क्षतिग्रस्त हो जाता है। हालाँकि, यह स्थिति तब भी हो सकती है जब हृदय बहुत कठोर हो जाए। जांच के दौरान डॉक्टर स्टेथोस्कोप का इस्तेमाल दिल की असामान्य आवाजों को पकड़ने के लिए कर सकते हैं जो दिल की विफलता का संकेत दे सकता है। इस बारे में बात करते हुए, डॉ सलिल गर्ग, प्रोफेसर और हेड, इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी, श्री महंत इंद्रेश अस्पताल, देहरादून ने कहा, “हार्ट फेल्योर या कंजेस्टिव हार्ट फेल्योर तब होता है जब हृदय की मांसपेशी रक्त को उतनी अच्छी तरह से पंप नहीं करती जितनी उसे करनी चाहिए। कुछ स्थितियां, जैसे कि संकुचित धमनियां (कोरोनरी धमनी रोग) या उच्च रक्तचाप, धीरे-धीरे हृदय को इतना कमजोर या कठोर बना देती हैं कि वह कुशलता से भर और पंप नहीं कर

वर्षों बाद अपने पैतृृक गांव पंचूर पहुंचे सीएम योगी, अपनी मां का लिया आशीर्वाद

Image
कोटद्वार, गढ़ संवेदना न्यूज। अपने बेटे योगी आदित्यनाथ से मिलकर उनकी 84 वर्षीय मां सावित्री देवी काफी भावुक हुई। इस दौरान योगी ने मां से आशीर्वाद लिया। योगी आदित्यनाथ को अपने बीच में पाकर उनके नाते रिश्तेदार व परिजन गदगद हो उठे। मंगलवार को अपने गुरु अवेधनाथ की प्रतिमा अनावरण के सिलसिले में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने पैतृक गांव यमकेश्वर के पंचूर पहुंचे थे। यहां तीन बजे से करीब साढ़े पांच बजे तक उन्होंने अनावरण कार्यक्रम और जनसभा में शिरकत की। इसके बाद वह उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत और अन्य लोगों के साथ बिथ्याणी स्थित महाविद्यालय से करीब तीन किमी दूर घर पहुंचे।  योगी आदित्यनाथ मंगलवार रात को घर में ही ठहरेंगे। उनके यहां यूपी पुलिस प्रशासन के साथ ही उत्तराखंड प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। घर में बुधवार की रात को उनके छोटे भाई महेंद्र बिष्ट के बेटे का चूड़ाक्रम संस्कार है। जिसमें वह भी शामिल रहेंगे। मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उनके सभी नाते रिश्तेदार पहले ही घर पहुंचे हुए हैं। सीएम योगी को अपने बीच पाकर उनके नाते रिश्तेदार औ