मैक्स हॉस्पिटल ने डेंगू को रोकने के संबंध में जागरूकता और फ्युमिगेशन ड्राइव का आयोजन किया


देहरादून। मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून ने आज कैंप ऑफिस, जिला मजिस्ट्रेट में डेंगू को रोकने के लिए जागरूकता और फ्युमिगेशन ड्राइव का आयोजन किया। देहरादून के जिला मजिस्ट्रेट सी. रविशंकर और मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, देहरादून के एजीएम रवि आर्य ने मिलकर इस ड्राइव को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने आम जनता को स्वच्छता के महत्व और स्वच्छता बनाए रखने में उनकी अभिन्न भूमिका के बारे में जानकारी दी।

स्वयं सेवकों और मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून की टीम ने घर-घर जा कर आम लोगों को इस बारे में जागरूक किया। टीमों ने आम लोगो से कबाड़खानों, स्कूलों और निर्माणाधीन इमारतों पर नजर रखने का आह्वान किया, जिनसे डेंगू के लार्वा फैलते हैं। साथ ही यह भी आह्वान किया कि कोई जगह लंबे समय तक गीली न रहे  या वहां पानी जमा न हो। ड्राइव के दौरान राजपुर रोड, सहत्रधारा, तपोवन, प्रेमनगर और जनरल महदवे सिंह रोड में फ्युमिगेशन किया गया। यह ड्राइव 8 अक्टूबर तक शहर के विभिन्न क्षेत्रो में चलायी जाएगी, इसके साथ-साथ आम लोगो को डेंगू नियंत्रित रखने में उनकी भूमिका के बारे में जागरूक करती सामग्री के आधार पर तैयार की गई लीफ लेट्स भी उनके बीच वितरित किए गए। इसमें डेंगू के जीवनचक्र, प्रसार, उपचार और रोकथाम के बारे में जानकारी शामिल है।

रवि आर्य, एजीएम मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, देहरादून ने भी लोगों से अपने  आसपास के क्षेत्र को साफ और स्वच्छ रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “ इससे हमें स्वस्थ और बेहतर जीवन जीने में मदद मिलेगी। हमारे आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने से न केवल इस बीमारी पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी बल्कि समाज की बेहतरी भी उसी मे निहित है। उन्होंने यह भी कहा कि “मैक्स हॉस्पिटल सभी वेक्टर-जनित रोगों समे जुड़ी सभी आपात स्थितियो से निपटने को पूरी तरह से सुसज्जित है।“ इस अवसर पर मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, देहरादून के एजीएम्, रवि आर्य तथा अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।

--------------------------------------------------------------

फोटो-24 ए-कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राज्य निर्वाचन आयुक्त से आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत करते हुए। ------------------------------------------------

दाल पोषित योजना के तहत दी जाने वाली दाल के पैकेटों में सीएम व पीएम की फोटो लगे होने पर आपत्ति जताई 

 

-कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से की शिकायत

 

देहरादून, आजखबर। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात कर मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना के तहत दी जाने वाली दालों के पैकेटों में उत्तराखण्ड सरकार के मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री की फोटो लगाये जाने की घोर निन्दा करते हुए ज्ञापन सौंपा। श्री शर्मा ने कहा कि एक तरफ पूरे राज्य में पंचायत चुनाव चल रहे हैं और दूसरी तरफ सरकार द्वारा ख्ुालेआम दालों के पैकेट बाॅटे जा रहे है जो आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होंनें कहा कि सरकार ने इन ढाई वर्षांे के कार्यकाल में विकास के नाम पर केवल और केवल राज्य की जनता के साथ विश्वासघात किया है। अब चुनाव नजदीक देख राज्य सरकार इस तरह के कथकण्डे अपनाकर जनता का विश्वास जीतना चाहती है। उन्होंने राज्य की जनता से अपील करते हुए कहा कि राज्य सरकार डेंगू जैसी गंम्भीर बीमारी को रोकने में असफल सावित हुई है। उन्होंने कहा कि राजधानी देहरादून में कोई भी घर ऐसा नही है जहाॅ डेंगू का प्रकोप न हुआ हो। उन्होंने कहा राज्य सरकार डेंगू जैसी भयानक बीमारी को रोकने में नाकाम सावित हुइ्र्र है। श्री शर्मा ने कहा कि एक तरफ केन्द्र और राज्य सरकार पोलोथीन बन्द करने की बात कह रही है वहीं दूसरी तरफ पोलोथीन के पैकेटों में खुलेआम दाल बाॅटने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पोलोथीन के नाम पर व्यापारियों के चालान काटे जा रहे हैं और राज्य सरकार अपना हित साधने के लिए पोलोथीन का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा भाजपा की करनी और कथनी में काफी अन्तर हैं। प्रतिनिधिमण्डल में महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 आर0 पी0 रतूड़ी, जिलाध्यक्ष संजय किशोर, पार्षद नीनू सहगल, आनन्द त्यागी, प्रवक्ता शोभा राम, देवेन्द्र सिंह, राजेश चामोली, अनिल चैहान, अर्जुन सोनकर, अजय सूद, आदि उपस्थित थे।

-------------------------------------------------------------

फोटो-24 एच-फैशन शो में छात्रों द्वारा तैयार किए गए परिधानों का प्रदर्शन करते हुए।  

-------------------------------------------

जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के छात्रों ने अपने कलेक्शन को हाउस ऑफ जेडियन्स में  किया पेश

 

देहरादून, आजखबर। पिछले 30 वर्षों से फैशन डिजाइन की शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी, जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, ने हाल ही में रोजेट हाउस, एयरोसिटी में आयोजित एक फैशन शो में अपने छात्रों द्वारा तैयार किए गए एक संग्रह का प्रदर्शन किया।। जानी-मानी डिजाइनर रीना ढाका ने भी भारतीय परिधान की अपनी नवीतम क्लेकशन जो फ्लोरा प्रिंट्स पर तैयार की गयी हैं उसे  प्रदर्शित किया। वे जेडी इंस्टीट्यूट में छात्रों के संरक्षक के रूप में जुड़ी हुई है। 

हाउस ऑफ जेडियन्स के बैनर तले, संस्थान के 19 छात्रों ने उनके द्वारा डिजाइन की गई परिधान को प्रदर्शित किया, जिसमें पौराणिक कथाओं से लेकर समकालीन मुद्दों को दिलचस्प तरीकों से प्रदर्शित किया गया है। इनमे से एक संग्रह इकेबाना से प्रेरित हो के तैयार किया गया है। परिधानों को बनाते वक्त चमड़ों का उपयोग नहीं किया गया और चमड़े कि जगह कॉर्क का इस्तेमाल किया गया। जेडी इंस्टिट्यूट के छात्रों ने अपने क्लेशन में प्रमुख रूप से पंचतत्व के प्राचिन सिध्दांत को प्रदर्शित किया। जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के कार्यकारी निदेशक,सुश्री रूपल दलाल ने कहा, श्हाउस ऑफ जेडियन्स में हुए इस फैशन शो में पौराणिक कथाओं से लेकर समकालीन मुद्दों को कपड़ांे के जरिए प्रदर्शित करने की कोशिश कि गई है। फैशन कॉलेज के रूप में हमारे पास 30 वर्षों की विरासत है, और इन 30 वर्षों में हमने हमेशा न केवल फैशन और डिजाइन उद्योग में नए ट्रेंड और आइकन  सेट किए, बल्कि फैशन इंडस्ट्री को हमेशा नए और बेहतरीन काम करने वाले डिजाइनर भी दिए। हमें हमारे छात्रों के द्वारा पेश किए जीवंत कलेक्शन पर गर्व है। ”

--------------------------------------------------------------------------

सर्विस रोड रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण होने के बाद बनेगी

 

-डायवर्जन वैकल्पिक रोड बनाने व पुराने मार्ग रखरखाब व यातायात चालू रखने का दीपक बिल्डर्स का दायित्व

-सूचना अधिकार के अन्तर्गत नदीम उद्दीन को पी.डब्लू.डी. ने उपलब्ध करायी सूचना

 

देहरादून/काशीपुर। काशीपुर मेन चैैराहे पर राष्ट्रीय राजमार्ग सं0 74 व 121 पर निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज के दोनों ओर सर्विस रोड बनाने को कितने ही आदेश व दावे किये जाये लेकिन यह रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण होने के बाद ही बनेगी लेकिन वैकल्पिक मार्ग के रखरखाव व यातायात चालू रखने का दायित्व आर ओबी निर्माण करने वाले ठेकेदार दीपक बिल्डिर्स का है। 

काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन ने लोक निर्माण विभाग से काशीपुर मेें रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण के चलते यातायात तथा सर्विस रोड तथा पूर्व रोड रखरखाव सम्बन्धी सूचनायें मांगी थी। इसके उत्तर में राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग खण्ड, लोक निर्माण विभाग के लोेक सूचना अधिकारी ने अपने पत्रांक 365/2सी0 सू0अ0 दिनांक 19-09-2019 से सूचनायें उपलब्ध करायी हैै। श्री नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार रेलवे ओवर ब्रिज के दोनों ओर सर्विस रोड का निर्माण किया जाना है जो रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण के उपरान्त किया जायेगा। रेलवे ओवर ब्रिज का कार्य दो वर्ष में पूर्ण होने का अनुबंध किया गया हैै। रेलवे ओवर ब्रिज के कार्य स्थल को यातायात हेतु पूर्णतया बन्द करने तथा मात्र दो पहिया वाहनों हेतु खुला रखने हेतुु निर्देशित किया गया हैै। आर.ओ.बी निर्माण ठेकेदार से हुये अनुबंध के  क्लाज 10.4 के अनुसार निर्माण के दौरान सड़क के रखरखाव का कार्य ठेकेदार द्वारा किया जाना है। श्री नदीम को उपलब्ध क्लाज 10.4 की प्रति के अनुसार ठेकेदार का दायित्व हैै कि एग्रीमेंट की तिथि से 10 दिन पूर्व की स्थििति के समान वह पूर्व मार्ग को अपनी लागत पर बनाये रखे और आवश्यक रखरखाव तथा देखरेख कार्य करवाता रहे।  

श्री नदीम को उपलब्ध क्लाज 16.1 के अनुसार निर्माण के दौरान ठेकेदार सुरक्षित यातायात हेतु बेरिकेट्स, चिह्न, मार्किग्ंस, झण्डे तथा लाइट लगवायेेगा तथा ट्रेफिक पास होने मंे कम से कम हस्तक्षेप करेगा। श्री नदीम कोे उपलब्ध सूचना के अनुसार मार्ग के वैकल्पिक व्यवस्था हेतु दो डायवर्जन रोड का निर्माण किया गया हैै। डायवर्जन-1 टांडा तिराहे सेे परमानन्दपुर मोटर मार्ग तथा डायवर्जन-2 बैलजूड़ी मोड़ से स्टेडियम मार्ग।

श्री नदीम को वैकल्पिक मार्गों की चैड़ाई व लम्बाई का विवरण भी उपलब्ध कराया गया हैै। डायवर्जन 1 रोड की लम्बाई 13.360 किमी. हैै। इसमें परमानन्दपुर से 5.7 किमी तक इसकी चैैड़ाई 18 मीटर तथा 5.7 किमी. से 12.820 किमी तक 21 मीटर तथा 12.820 किमी. से 13.360 किमी. तक 18 मीटर हैै जबकि पेटेेड रोड परमानन्दपुर में डायवर्जन रोड प्रारंभ से 12.820 किमी. तक 5.50 मीटर तथा 12.820 किमी. से 13.360 किमी. तक 9 मीटर से 11 मीटर है चैड़ी। डायर्वजन 2 बैलजूड़ी मोड़ से 0.525 किमी तक 11 मीटर, 0.525 से 1.450 किमी तक 10 मीटर, 1.450 से 2.025 किमी तक 7.50 मीटर 2.025 से 2.575 किमी तक 10 मीटर, 2.575 से 3.475 किमी तक 14 मीटर, 3.475 से 4.200 तक 11 मीटर तथा 4.200 किमी से मार्ग के अंत 4.202 मीटर  स्टेडियम तक 13 मीटर चैड़ी दर्शाया गया है। जबकि प्रांरभ से 0.525 किमी तक पेेटेड रोड 5.50 मीटर, 0.525 से 1.450 तक 7 मीटर, 1.450 से 2.025 तक 3.75 मीटर, 2.025 से 2.575 तक 5.50 मीटर 2.575 किमी से अन्त 4.202 किमी तक 7 मीटर चैैड़ी पेटेड रोड दर्शायी गयी हैै। श्री नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार आर.ओ.बी निर्माण करनेे वाले ठेकेदार का नाम दीपक बिल्डर्स तथा पता नियर लोधी क्लब, शहीद भगत सिंह नगर लुधियाना (पंजाब) है।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग