सिडकुल की फैक्ट्री में सिलेंडर फटने से दो कर्मचारियों की मौत, चार गंभीर रूप से घायल  





 

हरिद्वार। औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल की एक फैक्ट्री में सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया। दो कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  हरिद्वार में औद्योगिक क्षेत्र स्थित सुएज ड्रिपलेक्स वाटर इंजीनियरिंग कंपनी से ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई किए जाते हैं। मंगलवार की शाम लोडर से ऑक्सीजन के सिलेंडर उतारे जा रहे थे। उसी दौरान एक सिलेंडर फट गया, जिससे धमाका होने के साथ ही आस-पास मौजूद दो कर्मचारी उसकी चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। वहीं, चार कर्मचारी घायल हो गए। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास की फैक्ट्रियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर एसएसपी समेत आला पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया। फिलहाल, मौके से शव नहीं उठाए गए थे। तकनीकी जांच टीमों को मौके पर बुलाया जा रहा है। वहीं, घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि घायल कर्मचारियों की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।





Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग