हरिद्वार। शहीद राजा विजय सिंह स्मारक एवं कन्या शिक्षा प्रसार समिति ग्राम कंुजा बहादुरपुर द्वारा आयोजित स्मृति दिवस कार्यकम में पहंुच आज उप राष्ट्रपति वैकंया नायडू ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गांव के बलिदान को गौरवशााली बताया। उन्होंने कहा कि इस गांव के लोगों में देशभक्ति भरी है। ये ऐसा गांव है जिसके घर में आज की पीढ़ी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की वंशज है। हमें ऐसे महान देशभक्तों पर गर्व करना चाहिए। उन शहीदों का बलिदान ही आज हमें यहां तक लेकर आया है।
उन्होंने कहा कि राजा विजय सिंह के वीर सेनापति कल्याण सिंह का जिक्र किये बिना स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास अधूरा है। हमारी स्वतंत्रता के लिए उन शहीदों ने बलिदान दिया है। हमारे यहां आने का उद्देश्य यह ही है कि इन शहीदों के पराक्रम की गाथा सभी तक पहुंचे और युवा पीढ़ी को उनके जीवन से प्रेरणा मिले। उन्हांेने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार पहल करे कि उत्तराखण्ड कंुजा बहादुरपुर जैसी सभी शौर्य गाथाओं को भावी पीढ़ी को बताया जाये। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से भी यह पहल देशभर के वीरों के लिए की जानी चाहिए। भारत के ऐसे महान पुरूषों का जीवन परिचय कक्षा 12 तक के छात्रों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाये। कुंजा बहादुरपुर के वीर शहीदों का जिक्र किये बिना भारत का इतिहास अधूरा है। उत्तराखण्ड के वीरों की बड़ी संख्या आज भी भारतीय सेना में है। उन्होंने मानव संसाधन विकास मंत्री, मुख्यमंत्री तथा समिति को इस गौरवशाली जगह पर बुलाने पर आभार व्यक्त किया।
राज्यपाल बेबी रानी मोर्य ने कहा कि उत्तराखण्ड की भूमि वीर भूमि है। 1857 की क्रांति से पहले ही आजादी की लड़ाई का बिगुल फूंकने वाले कुंजा बहादुरपुर गंाव के वीर शहीदों ने क्रांति की शुरूआत कर दी थी। मातृ भूमि की रक्षा के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वालों के गंाव बुलाने पर राज्यपाल ने समिति का आभार व्यक्त किया। भारत वर्ष को स्वतंत्र कराने के लिए जिन असख्य लोगों ने अपना बलिदान दिया है हम उनके सपनांे के भारत का निर्माण करे। इस कार्यक्रम से लोगों में देश भक्ति की भावना जागृत होगी।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है और हम गौरवान्वित होेते हैं यह सुनकर कि हमारे राज्य का गांव कुंजा बहादुरपुर ऐसा गाँव है जो देश की आजादी के 126 साल पहले ही देश की आजादी के लिए फिरंगियों के खिलाफ लड़ने लगा था। गांव की हर मां की संतान स्वंतत्रता संग्राम सेनानी की संतानों की मां है। यह गांव शौर्य की पराकाष्ठा है। उन्होंने शहीद स्मारक को भव्य रूप में झबरेड़ा में बनाये जाने की घोषणा की।
इस अवसर पर केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक, उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ धन सिंह रावत, खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, विधायक रूड़की श्री प्रदीप बत्रा, झबरेड़ा विधायक श्री देशराज कर्णवाल, भगवानपुर विधायक श्रीमती ममता राकेश सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Saturday, 30 November 2019
वीर सेनापति कल्याण सिंह का जिक्र किये बिना स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास अधूरा: उप राष्ट्रपति
शिक्षा हमें संस्कारवान व सामर्थ्यवान बनाती: उपराष्ट्रपति एम. वैंकैया नायडू
-समृद्ध भारत के निर्माण में सहयोगी बनें युवा
स्वतंत्रता सेनानी ग्राम देवलाड़ सड़क सुविधा से वंचित
राजस्व अफसर रहें नए कानूनों से अपडेट
श्राईन बोर्ड के पुरजोर विरोध में हैं पुरोहित समाज
गुलगुनी धूप खिली, ठंड से मिली कुछ राहत
पांचवें धाम सेम नागराजा के त्रिवार्षिक मेले का समापन
चमोली में मां सती अनसूया मेला 11 व 12 दिसंबर को
डीएम की जनता से अपील, शराब संचालकों की करें शिकायत
दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी युवक की पुलिस हिरासत में मौत, मामले में दो पुलिसकर्मी सस्पेंड, थानाध्यक्ष सहसपुर पीडी भट्ट व विवेचक लाइन हाजिर
देहरादून। नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी युवक की पुलिस हिरासत में संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई। शनिवार सुबह उसका शव सहसपुर थाने की हवालात में मिला। पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है। हालांकि, उसकी कहानी किसी के गले आसानी से नहीं उतर रही है। शव का तीन डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराने का निर्णय किया गया। इसके लिए स्वजनों का इंतजार किया जा रहा है। मृतक की पहचान उप्र के बलिया जिले के ग्राम चौबे छपरा निवासी अभिनव कुमार के रूप में हुई है। इन दिनों वह दिल्ली में रह रहा था। एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष पीडी भट्ट, विवेचक एसआइ लक्ष्मी जोशी को लाइन हाजिर कर दिया, साथ ही हवालात ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबिल महेंद्र सिंह नेगी व सर्वेश कुमार को निलंबित कर दिया है। जांच एसपी सिटी श्वेता चौबे को सौंपी गई है। 24 वर्षीय अभिनव के खिलाफ मेडिकल की एक छात्रा के पिता की तहरीर पर सहसपुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को दुष्कर्म के प्रयास और धमकी देने व पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। बीती शाम पुलिस ने आरोपित अभिनव को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। बताया गया कि वह शुक्रवार को देहरादून आया था। यहां उसने छात्रा से मिलने की कोशिश की, लेकिन छात्रा ने इन्कार कर दिया। इस पर उसने छात्रा को वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी। छात्रा के पिता ने पुलिस से इसकी शिकायत की। पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले आई। शनिवार सुबह थाने की हवालात में वह संदिग्ध परिस्थितियों में मरा हुआ मिला।
सहसपुर थाने में पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले में दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि थानाध्यक्ष सहसपुर पीडी भट्ट व विवेचक म0उ0नि0 लक्ष्मी जोशी को लाइन हाजिर किया गया है। उक्त प्रकरण की विभागीय जांच पुलिस अधीक्षक नगर को सौंपी गयी है। जानकारी के अनुसार शनिवार को थानाध्यक्ष सहसपुर द्वारा अपनी रिपोर्ट के माध्यम से अवगत कराया गया कि 29-11-2019 को वादी निवासी 177 विष्णु कालोनी, निकट विवेकानंद विद्या मंदिर, टनकपुर चम्पावत द्वारा थाना सहसपुर पर लिखित सूचना दी कि उनकी पुत्री उम्र 17 वर्ष सहसपुर में एक प्राइवेट कालेज में अध्ययनरत है। कुछ समय पूर्व उसकी मुलाकात अभिनव कुमार यादव पुत्र लालजी यादव निवासी चैबे छपरा, थाना खेती बलिया, उत्तर प्रदेश, उम्र 24 वर्ष से हुई थी। उक्त व्यक्ति द्वारा उनकी पुत्री से दोस्ती कर उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करते हुए उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की तथा उसका पीछा करते हुए उसके काॅलेज डीआईएमएस शंकरपुर सहसपुर पहुँच गया। उक्त सूचना पर थाना सहसपुर पर सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना प्रारम्भ की गयी। अभिनव कुमार यादव को पूछताछ एवं साक्ष्य संकलन की कार्यवाही हेतु थाना सहसपुर पर बुलाया गया, जिसे पूछताछ के पश्चात एंव अग्रिम साक्ष्य संकलन की कार्यवाही हेतु सुरक्षा की दृष्टि से थाना सहसपुर के हवालात में रखा गया। जो आज 30-11-2019 की प्रातः हवालाती कम्बल के किनारों को कील से बांधकर उसमें लटका हुआ पाया गया। जिसे तत्काल् सीएचसी सहसपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। उक्त रिपोर्ट के आधार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार सर्वप्रथम मृतक के परिजनों को उक्त घटना से अवगत कराया गया। घटना के सम्बन्ध में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दिशा निर्देशानुरूप जिलाधिकारी देहरादून को उपरोक्त प्रकरण की सूचना देते हुए अग्रिम कार्यवाही करने, मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून को चिकित्सको का पैनल गठित कर मृतक का पोस्टमार्टम कराने तथा पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराये जाने एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देहरादून को मृतक के पंचायतनामे की कार्यवाही तथा उक्त प्रकरण की न्यायिक जांच हेतु न्यायिक मजिस्ट्रेट नियुक्त करने हेतु पत्राचार करते हुए सम्पूर्ण प्रकरण व की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग व राज्य मानवाधिकार आयोग को रिपोर्ट प्रेषित की गई है। उक्त प्रकरण के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा विभागीय कार्यवाही की गयी है। जिसमें उक्त घटना के परिप्रेक्ष्य में प्रारम्भिक रूप से लापरवाही परिलक्षित होने पर रात्रि अधिकारी हे0कां0प्रो0 महेन्द्र सिंह नेगी तथा हे0कां0प्रो0 सर्वेश कुमार को तत्काल् प्रभाव से निलम्बित किया गया। उक्त घटना की निष्पक्ष जांच हेतु थानाध्यक्ष सहसपुर उ0नि0 पी0डी0 भट्ट तथा विवेचक म0उ0नि0 लक्ष्मी जोशी को लाइन हाजिर किया गया है। उक्त प्रकरण की विभागीय जांच पुलिस अधीक्षक नगर को सौंपी गयी है।
---------------------------------------------------------
माह के दूसरे बुधवार को विकासखण्ड दिवस का आयोजन
अधिकारी आपस में बेहतर समन्वय बनाकर करें कार्य
श्रम मंत्री करेंगे योजनाओं का शुभारम्भ
अपीलों, शिकायतों की सुनवाई की तिथि परिवर्तित
6 करोड़ 87 लाख के श्रण वितरण प्रस्ताव किये गये स्वीकृत’’
आईआईएफएल ने एएए टेबलेट द्वारा निशुल्क व्यवसायिक अवसर प्रदान किया
अधिक से अधिक लोगों को श्रमयोगी मानधन एवं लघु व्यापारी-एनपीएस योजना से जोड़े
एन.सी.सी स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, सीएम ने कैडेटों को सम्मानित किया
फिल्म पानीपत के लिए डिजिटल पार्टनर के रूप में हाथ मिलाया
फ्लावर्स“ ने कला प्रेमियों को किया आकर्षित
इन्द्रप्रस्थ अपोलो हाॅस्पिटल ने लोगों को क्रिटिकल केयर सेवाओं के बारे में जागरुक किया
श्रम मन्त्री की सरपरस्ती में खरीदी गयी करोड़ों की घटिया साइकिलेंः मोर्चा
कांग्रेस हाउस टैक्स व नये वार्डों में बुनियादी सुविधाओं को लेकर सड़कों पर उतरेगी
भर्ती प्रक्रिया में शिथिलता पर होगी कार्रवाईः मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र
वेल्हम बॉयज स्कूल में पुस्तक मेले का आयोजन
वेल्हम बॉयज स्कूल में पुस्तक मेले का आयोजन
गेल ने घरेलू पीएनजी कनेक्शन के लिए पाॅकेट फ्रेंडली भुगतान विकल्प शुरू किए
उत्तरकाशी में बोलेरो वाहन खाई गिरा, तीन लोगों की मौत, सात घायल
मंत्री धन सिंह ने श्रीनगर में बनने वाले नये बस अड्डे के संबंध में ली अधिकारियों की बैठक
जल विद्युत निगम के प्रबंध निदेशक को ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की
दिल्ली में पर्यावरण प्रदूषित होने से अभिभावक बच्चों के एडमिशन के लिए पहुंच रहे दून
काम पर लौटे शुगर मिल के हड़ताली कर्मचारी
15 दिसंबर तक फाइनल हो जाएगी भाजपा की नई कार्यकारिणी
एनसीसी निदेशालय में 71वें एनसीसी दिवस को धूमधाम से मनाया गया
युवा कांग्रेस ने फूंका भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर का पुतला
अतुल की गुमशुदगी अपहरण में तरमीम
जेपी पांडे की मूर्ति विधानसभा में लगाए लगाने की मांग
फिल्म मुद्दा 370 जे एंड के का टीजर रिलीज किया
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 71वीं बैठक आयोजित, डिजिटल भुगतान योजना में बैंकर्स बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें
Friday, 29 November 2019
संस्कृति विभाग के कलाकारों के मानदेय दुगना करेगी सरकार
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 71वीं बैठक आयोजित, डिजिटल भुगतान योजना में बैंकर्स बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें
फिल्म मुद्दा 370 जे एंड के का टीजर रिलीज किया
दिव्यांग मिनी मैराथन 1 दिसंबर को, 300 से अधिक विकलांग होंगे शामिल
उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में नौटियाल कृत्रिम अंग कल्याण समिति के अध्यक्ष विजय कुमार नौटियाल ने कहा कि प्लास्टिक व पाॅलीथिन का कचरा दून के पर्यावरण में जहर घोलने का काम कर रहा है। यदि इसके प्रति आम आदमी जागरूक नहीं हुआ तो आगे चलकर इसके हमे और भी गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी समिति का उद्देश्य प्रदेश के नागरिकों को हर तरह से जागरूक करना है। जिससे कि वे आने वाले खतरों को पहले से ही भांप कर उससे बचाव की दिशा मे ंकाम करें। इसी उद्देश्य से उनकी समिति आगामी रविवार एक दिसंबर को दून में दिव्यांगों को लेकर जन जागरण अभियान के तहत एक रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली सुबह सात बजे गांधी पार्क से शुरू होकर कनक चैक, दून क्लब, कांन्वेट स्कूल, प्रेस क्लब से होते हुए हिन्दी भवन मंे जाकर संपन्न होगी। उन्हांेने बताया कि रैली को देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा , विधायक गणेश जोशी, खजान दास, हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर हिंदी भवन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में डीजीपी कानून व्यवस्था अशोक कुमार, विशिष्ठ अतिथ के रूप में संयुक्त निदेशक गिरीश चंद्र पंचोली व भारतीय चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष डा. दर्शन कुमार शर्मा उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में निशक्तजन सशक्तिकरण के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाली विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में दिव्यांग मिनी मैराथन में सभी प्रतिभागिया को संस्था के द्वारा प्रशस्तिपत्र एवं स्मृति चिन्ह के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष डा. विजय कुमार नौटियाल ने कार्यक्रम की जानकारी दी। पत्रकार वार्ता में संस्था के पदाधिकारी दिनेश कंडारी, राजेंद्र सिंह तंवर, जीपी गुरुंग, राजेंद्र सेमवाल आदि उपस्थित रहे।
तीर्थनगरी में धड़ल्ले से हो रहा अवैध निर्माण
ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश में अधिकारियों की लापरवाही के चलते बिल्डरों के हौसले बुलंद हैं। आम बाग में बहुमंजिला इमारतों सहित सभी तरह के निर्माणों पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई थी लेकिन आदेश को दरकिनार करते हुए बिल्डर लगातार बहुमंजिला इमारतों का निर्माण कर रहे हैं।
वहीं प्रशासन इस पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं कर रहा है। आम बाग विस्थापित क्षेत्र में कई निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारतों का निर्माण कार्य चल रहा है। यह इमारतें नियमों का उल्लंघन करते हुए बनाई जा रही हैं। जोकि भविष्य में वहां रहने वाले विस्थापित क्षेत्र के लोगों के लिए खतरा बन सकती हैं। बहुमंजिला इमारतों से परेशान होकर विस्थापित जन कल्याण समिति ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए आम बाग क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माणों पर रोक लगाई थी। इस मामले में उप जिलाधिकारी प्रेमलाल ने अपने जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लिया है। उनका कहना है कि आमबाग मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के दायरे में आ गया है। एमडीडीए के अधिकारी इस पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। अगर फिर भी बिल्डर निर्माण कार्य कर रहे हैं तो उन पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।
डोईवाला मिल में किसानों ने किया मंत्री के सामने प्रदर्शन
ऋषिकेश। एक ओर आज से डोईवाला शुगर मिल में गन्ना पेराई सत्र शुरू हो गया तो वहीं दूसरी ओर सैकड़ों कर्मचारी और किसान अपनी सैलरी और गन्ना भुगतान की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। वहीं गुरुवार को गन्ना पेराई सत्र के उद्घाटन के लिए मंत्री यशपाल आर्य शुगर मिल पहुंचे। जहां कर्मचारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया और मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की.कर्मचारियों का कहना है कि जब तक लिखित में उनकी सैलरी और एरियर भुगतान की मांग पूरी नहीं हो जाती है, वे धरना स्थल से नहीं हटेंगे और उनका कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। वहीं किसानों का कहना है कि जब तक उनका बकाया 10 करोड़ रुपया नहीं मिल जाता वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे। वहीं प्रदर्शन के दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान वहां विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, गन्ना विकास समिति के अध्यक्ष भगत राम कोठारी और शुगर मिल प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।
देहरादून के अनुराग चैहान करमवीर चक्र से सम्मानित
देहरादून। ह्यूमन्स फॉर ह्यूमानिटी और देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल के संस्थापक अनुराग चैहान को आज दिल्ली में प्रतिष्ठित करमवीर चक्र से सम्मानित किया गया। उन्हें सामाजिक कार्यों, विशेष रूप से मेन्सुरल हाइजीन के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
इस पुरस्कार की स्थापना यूनाइटेड नेशन एवं इंटरनेशनल कन्फेडरशन ऑफ एनजीओ द्वारा की जाती है। कर्मवीर चक्र परिवर्तन के लिए सक्रिय स्वैच्छिक कार्रवाई के लिए राष्ट्रीय पदक है। अनुराग प्रतिष्ठित पुरस्कार विजेताओं में से थे और उन्हें आर ई एक्स ग्लोबल फेलोशिप से भी नवाजा गया। विजयलक्ष्मी और भरत सिंह चैहान के बेटे अनुराग चैहान एक युवा सामाजिक उद्यमी हैं, जो बहुत ही निविदा उम्र से विभिन्न सामाजिक पहल पर काम कर रहे हैं। उन्होंने 15 साल की उम्र में खुद को विभिन्न पाठ्येतर गतिविधियों में शामिल किया। वह वर्तमान में एमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा में सामाजिक कार्य में परास्नातक कर रहे हैंय और दोनों के माध्यम से अपने जुनून का पालन रहे हैं। अपनी उच्च शिक्षा के साथ-साथ वह अपना एनजीओ भी चला रहा है।
उन्हें वर्जनाओं को तोड़ने और जागरूकता फैलाने और राष्ट्र भर में मेंस्ट्रुरल हाइजीन पर व्यापक कार्यशालाओं के संचालन के लिए पैडमैन, पैड योद्धा के रूप में जाना जाता है। 2015 में, अनुराग ने वाश नामक एक परियोजना शुरू की, जो महिलाओं को मेंस्ट्रुअल हाइजीन के बारे में शिक्षित करने, उन्हें सेनेटरी नैपकिन प्रदान करने और जैव सेनेटरी नैपकिन बनाने के लिए प्रशिक्षण देने की दिशा में काम करती है। हालही में उन्हें अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना का समर्थन मिला। अनुराग इस कार्यक्रम को देशभर के कई गांवों, मलिन बस्तियों, सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में चलाते है। संगठन ने इस तरह की सैकड़ों कार्यशालाएं आयोजित की हैं और भारत में आधा मिलियन से अधिक महिलाओं तक पहुंचाना है। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के पूर्व पुरस्कारों में मैरी कॉम, हंसल मेहता, अनुपम खेर, राहुल बोस, काजोल देवगन, गुल पनाग, स्वरूप रावल, सुधा मेनन, मिचेल नॉर्टन ओबे, विजय मेहता, हरीश अय्यर और गीता चंद्रन आदि शामिल हैं।
Featured Post
A viable alternative to joint replacement: Dr. Gaurav Sanjay
Dehradun. India and International book records holder Dr. Gaurav Sanjay is well known young orthopaedic surgeon has presented a clinical s...

-
देहरादून, (गढ़ संवेदना) । घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया के विलुप्ति के कगार पर है। इसका मुख्य कारण इंसान की बदलती दिनचर्या है। कुछ साल...
-
टिहरी। पीजी कॉलेज गृह विज्ञान विभाग की विभागीय परिषद की पहल पर टाई एंड डाई, व्यंजन और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। व्यंजन प्रतियोगिता म...
-
नई दिल्ली, गढ़ संवेदना न्यूज: कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली में नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम द्वारा आयोजित नेशनल सेमिनार में देश के...