Posts

Showing posts from November, 2019

वीर सेनापति कल्याण सिंह का जिक्र किये बिना स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास अधूरा: उप राष्ट्रपति

Image
हरिद्वार। शहीद राजा विजय सिंह स्मारक एवं कन्या शिक्षा प्रसार समिति ग्राम कंुजा बहादुरपुर द्वारा आयोजित स्मृति दिवस कार्यकम में पहंुच आज  उप राष्ट्रपति वैकंया नायडू ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गांव के बलिदान को गौरवशााली बताया। उन्होंने कहा कि इस गांव के लोगों में देशभक्ति भरी है। ये ऐसा गांव है जिसके घर में आज की पीढ़ी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की वंशज है। हमें ऐसे महान देशभक्तों पर गर्व करना चाहिए। उन शहीदों का बलिदान ही आज हमें यहां तक लेकर आया है। उन्होंने कहा कि राजा विजय सिंह के वीर सेनापति कल्याण सिंह का जिक्र किये बिना स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास अधूरा है। हमारी स्वतंत्रता के लिए उन शहीदों ने बलिदान दिया है। हमारे यहां आने का उद्देश्य यह ही है कि इन शहीदों के पराक्रम की गाथा सभी तक पहुंचे और युवा पीढ़ी को उनके जीवन से प्रेरणा मिले। उन्हांेने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार पहल करे कि उत्तराखण्ड कंुजा बहादुरपुर जैसी सभी शौर्य गाथाओं को भावी पीढ़ी को बताया जाये। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से भी यह पहल देशभर के वीरों के लिए की जानी चाहिए। भारत के ऐसे महान पुरूष

शिक्षा हमें संस्कारवान व सामर्थ्यवान बनाती: उपराष्ट्रपति एम. वैंकैया नायडू

Image
-समृद्ध भारत के निर्माण में सहयोगी बनें युवा   देहरादून। यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (यूपीईएस)  के 17 वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति एम. वैंकैया नायडू ने कहा कि शिक्षा हमें संस्कारवान व सामर्थ्यवान बनाती है। उपराष्ट्रपति ने दीक्षांत उपाधि पाने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि कड़ी मेहनत व अनुशासन से ही सपने साकार होते हैं। परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता है। हमें अपनी संस्कृति व परम्पराओं पर भी गर्व होना चाहिए। भारतीय संस्कृति का आधार सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया व वसुधैव कुटुम्बकम की भावना रही है। भारतीयों के डीएनए में ही सर्वधर्म समभाव है। हमारी अनेक भाषाएं, बोलियां हो सकती हैं परंतु देश एक ही है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि हमें अपनी समृद्ध परम्पराओं को कायम रखना होगा इसके लिये युवाओं को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। हमारा युवा देश है हमारी आबादी का 50 प्रतिशत हिस्सा 25 वर्ष से कम आयु के युवाओं का है। हमारे ये युवा देश के स्थायी विकास तथा तकनीकि दक्षता के वाहक बनेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा देश शिक्षा का केन्द्र रहा है। नालन्दा जैसे

स्वतंत्रता सेनानी ग्राम देवलाड़ सड़क सुविधा से वंचित

पौड़ी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ग्राम देवलाड़ के ग्रामीण सड़क सुविधा से वंचित हैं। इस गांव में करीब 500 की जनसंख्या है। शासन की नीति के अनुरूप स्वतंत्रता सेनानी ग्राम को सड़क आदि सुविधाएं मुहैया कराना शासन का दायित्व है। इसी नीति के तहत नैनीडांडा ब्लाक व धुमाकोट तहसील के ग्राम देवलाड़घ् को भी सड़क सुविधा से जुड़ना था।  देवलाड़ निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, आजाद हिंद फौज के फौजी स्व. मखराम बलोदी के नाम पर गांव के लिए काशीपुर बुआखाल हाईवे के किमी 93 से 3 किमी मोटर मार्ग की स्वीकृति 2015 में हुई थी लेकिन पांच साल बाद भी सड़क नहीं बन पाई। शासन तथा विभाग की लापरवाही के चलते सड़क निर्माण अधर में लटका हुआ है। ग्राम विकास समिति देवलाड़ के अध्यक्ष जेएन बलोदी का कहना है कि गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने की मांग लंबे समय से की जा रही है। 2009 में तत्कालीन मुख्यमंत्री जनरल बीसी खंडूड़ी को ज्ञापन भेजकर सड़क निर्माण की मांग की गई। तब से लेकर समय-समय पर लगातार शासन से मांग करते रहे हैं। विधायक दिलीप रावत के माध्यम से सड़क का प्रस्ताव शासन को भेजा गया। 2015 में सीएम के निर्देश पर तीन किमी सड़क स्वीकृत हुई इसके बाव

राजस्व अफसर रहें नए कानूनों से अपडेट

पौड़ी। राजस्व क्षेत्रों में घटित अपराधों की विवेचनाओं में किसी तरह की त्रुटि न रहे इसके लिए राजस्व पुलिस अफसरों का पौड़ी में प्रशिक्षण शुरू हो गया। प्रशिक्षण का मकसद कानूनों में हुए संशोधनों के साथ ही नए बने कानूनों की पूरी जानकारी देना है। ताकि विवेचना के दौरान अपनाई जाने वाली प्रक्रिया में किसी तरह की कमी न रह जाए। प्रशिक्षण चरणवार दिया जाएगा।  इस ट्रेनिंग में जिले की सभी 13 तहसीलों के नायब तहसीलदार से राजस्व उपनिरीक्षक तक के अधिकारी शामिल हैं। डीएम पौड़ी धीराज सिंह गब्र्याल के निर्देशों के तहत भू लेख अनुभाग ने छह चरणों में टे्रनिंग का आयोजन किया है। शुक्रवार को पहले चरण का प्रशिक्षण पौड़ी प्रेक्षागृह में शुरू की गई। जिसमें एसपीओ श्रद्धा रावत, जिला शासकीय अधिक्वता अवनीश नेगी, सहायक अभियोजन अधिकारी प्रदीप भट्ट आदि ने राजस्व पुलिस अफसरों को आईपीसी,आर्म्स एक्ट, पोस्को, साइबर क्राइम, जुबेनाइल जस्टिस, एसिड अटैक, आबकारी अधिनियम आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बताया गया कि विवेचनाओं के लिए किस तरह से साक्ष्यों को जुटाने में सावधानी बरतनी चाहिए। साथ ही इस दौरान होने वाली कमियों को दूर

श्राईन बोर्ड के पुरजोर विरोध में हैं पुरोहित समाज

टिहरी। त्रिवेंद्र सरकार के प्रस्तावित चारधाम श्राइन बोर्ड विधेयक को तीर्थपुरोहित समाज धार्मिक क्षेत्र में सरकारी हस्तक्षेप मान रहा है। तीर्थ पुरोहितों के अनुसार नारायणदत्त तिवारी सरकार ने भी इस तरह का विधेयक लाने का प्रयास किया गया था। जिसे चारधाम तीर्थ पुरोहित समाज के कड़े विरोध के चलते विधानसभा पटल तक नहीं लाया जा सका था। श्राइन बोर्ड के अधीन प्रमुख तीर्थस्थलों को लाये जाने से इससे जुड़े हजारों परिवारों की रोजी-रोटी से बेदखल होने की आशंका जतायी जा रही है। तीर्थपुरोहितों का एक वर्ग इसे जनविरोधी भी बता रहा है। उनके अनुसार हिन्दू धर्म की मान्यता अनुसार उन्हें पुरातन समय से जो हक हकूक मिले हैं। वह बोर्ड बनने के बाद सुरक्षित नहीं रहेंगे, इसको लेकर वर्तमान सरकार ने आश्वस्त भी नहीं किया है। उधर युवा तीर्थ पुरोहित संगठन का कहा है कि सरकार परंपरागत धार्मिक अधिकारों को बोर्ड बनाकर खत्म करना चाहती है। इसको युवा तीर्थ पुरोहित किसी तरह सहन नहीं कर सकते। तीर्थपुरोहितों व हक हकूकधरियों ने बोर्ड को उनके धार्मिक, पारंपरिक, वैधानिक हितों पर कुठाराघात करने वाला बताया जा रहा है। चारधाम तीर्थ पुरोहित हकहकू

गुलगुनी धूप खिली, ठंड से मिली कुछ राहत

टिहरी। दो दिन की बारिश के बाद जिले में गुनगुनी धूप खिली। जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली। बारिश के दौरान धनोल्टी क्षेत्र में मामूली बर्फबारी हुई। जिले के प्रतापनगर, घनसाली व चंबा क्षेत्र में ठंड के बाद धूप खिलने से लोग धूप का आनंद लेते दिखे। बीते दो दिनों तक पड़ी ठंड के बाद टिहरी व आस-पास के क्षेत्रों में सुबह से गुनगुनी धूप खिली। जिससे स्थानीय लोगों ने तेज ठंड से राहत महसूस की। दोपहर में लोग धूप में चंबा, घनसाली, नई टिहरी व बौराड़ी क्षेत्र में बैठे व घूमते दिखे। यकायक बढ़ी से ठंड से बचने के लिए लोगों ने गर्म कपड़ों का सहारा लिया। बारिश के बाद सूखी ठंड से जहां लोगों को राहत मिली है।

पांचवें धाम सेम नागराजा के त्रिवार्षिक मेले का समापन

Image
  टिहरी। देवभूमि के पांचवें धाम सेम नागराजा के त्रिवार्षिक मेले का भव्य तरीके से समापन किया गया। मेले के समापन में मुख्य अतिथि प्रतापनगर विधायक विजय पंवार और विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री रोशनलाल सेमवाल मौजूद रहे। हालांकि इससे पहले कार्यक्रम के समापन पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम था। लेकिन, निजी कारणों के चलते वे नहीं पहुंच पाए। सेम नागराजा के त्रिवार्षिक मेला कार्यक्रम में 11 विभागों के स्टॉल लगाए गए थे। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इस दौरान लाखों श्रद्धालुओं ने देव डोलियों के दर्शन किए. 20 नवंबर से श्रद्धालुओं का पांचवें धाम सेम नागराजा पहुंचने का सिलसिला जारी था। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो इस बार शासन-प्रशासन की उचित व्यवस्थाओं के चलते जाम जैसी स्थितियां सामने नहीं आईं। वहीं श्रद्धालुओं को भी किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। कार्यक्रम में जिला अधिकारी वी षणमुगम ने शिरकत की और मेले की व्यवस्था का जायजा लिया।

चमोली में मां सती अनसूया मेला 11 व 12 दिसंबर को

चमोली। प्रसिद्ध धार्मिक दत्तात्रेय मां सती अनसूया मेला इस वर्ष 11 व 12 दिसंबर को आयोजित होगा। भगवान दत्तात्रेय जयंती पर होने वाले मां अनसूया मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों के साथ मंदिर समिति के सदस्यों की बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई।  जिसमें मेले के सफल संचालन के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा की गई। अपर जिलाधिकारी ने मेले से पूर्व पैदल मार्ग व मन्दिर परिसर से अत्री मुनि आश्रम तक मार्ग को दुरुस्त करने तथा मार्ग में अस्थायी पुलों की व्यवस्था करने के निर्देश लोनिवि को दिए। मंदिर परिसर व पैदल मार्ग में पेयजल व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के लिए जल संस्थान को, मार्ग में पर्यावरण संबधित स्लोगनध्पोस्टर चस्पा करने एवं आग जलाने के लिए लकड़ियों की व्यवस्था हेतु वन विभाग को, शांन्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग, मन्दिर की साज-सज्जा के लिए फूल मालाओं की व्यवस्था करने हेतु उद्यान विभाग को निर्देशित किया गया। स्वास्थ्य विभाग को मेले के दौरान आवश्यक दवाओं के साथ चिकित्सकों की टीम तैनात रखने तथा जिला पं

डीएम की जनता से अपील, शराब संचालकों की करें शिकायत 

-मनमर्जी के रेट लेकर शराब बेच रहे संचालक -प्रिंट रेट से अधिक दामों में बेची जा रही ग्राहकों को शराब  -शराब की दुकानों से ग्रामीण इलाकों में हो रही अवैध सप्लाई  -ग्रामीण इलाकों का माहौल हो रहा खराब   रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जिले में शराब विक्रेताओं की पौबारह मची हुई है। महंगे दामों पर शराब बेची जा रही है। जिला मुख्यालय सहित अन्य इलाकों में शराब संचालक खुलेआम अपनी मनमर्जी का रेट ग्राहकों से ले रहे हैं। शिकायत करने पर ग्राहकों के साथ गाली-गलौच और मारपीट तक की जा रही है। ऐसे में क्षेत्र की जनता में प्रशासन और आबकारी विभाग के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है।  जिले के खांखरा, खेड़ाखाल, रुद्रप्रयाग, सतेराखाल, तिलवाड़ा, मयाली, अगस्त्यमुनि, काकड़ागाड़ एवं बसुकेदार में शराब की दुकाने संचालित हो रही है। इन शराब की दुकानों से गांव का माहौल खराब हो रहा है। शराब माफिया शराब की दुकानों से कम दामों पर पेटी खरीदकर गांवों में महंगे दामों पर शराब बेचकर सामाजिक माहौल को खराब कर रहे हैं, जबकि शराब दुकान संचालक भी ओवर रेट में शराब बेच रहे हैं। सबसे ज्यादा तिलवाड़ा और अगस्त्यमुनि की दुकानों में लूट मची हुई है। यहां पर ओ

दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी युवक की पुलिस हिरासत में मौत, मामले में दो पुलिसकर्मी सस्पेंड, थानाध्यक्ष सहसपुर पीडी भट्ट व विवेचक लाइन हाजिर 

Image
देहरादून। नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी युवक की पुलिस हिरासत में संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई। शनिवार सुबह उसका शव सहसपुर थाने की हवालात में मिला। पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है। हालांकि, उसकी कहानी किसी के गले आसानी से नहीं उतर रही है। शव का तीन डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराने का निर्णय किया गया। इसके लिए स्वजनों का इंतजार किया जा रहा है। मृतक की पहचान उप्र के बलिया जिले के ग्राम चौबे छपरा निवासी अभिनव कुमार के रूप में हुई है। इन दिनों वह दिल्ली में रह रहा था। एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष पीडी भट्ट, विवेचक एसआइ लक्ष्मी जोशी को लाइन हाजिर कर दिया, साथ ही हवालात ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबिल महेंद्र सिंह नेगी व सर्वेश कुमार को निलंबित कर दिया है। जांच एसपी सिटी श्वेता चौबे को सौंपी गई है। 24 वर्षीय अभिनव के खिलाफ मेडिकल की एक छात्रा के पिता की तहरीर पर सहसपुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को दुष्कर्म के प्रयास और धमकी देने व पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। बीती शाम पुलिस ने आरोपित अभिनव को पूछताछ के लिए हिरासत में

माह के दूसरे बुधवार को विकासखण्ड दिवस का आयोजन 

रुद्रप्रयाग। जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के लिए माह के दूसरे बुधवार को तीनों विकाखण्ड में विकासखण्ड दिवस का आयोजन किया जाना है। विकासखण्ड दिवस का आयोजन विकास खण्ड कार्यालयों में आयोजित किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में माह दिसम्बर से दिसम्बर 2020 तक का प्रत्येक माह के दूसरे बुधवार को विकास खण्ड ब्लाक दिवस का आयोजन किये जाने के लिए रोस्टर जारी कर दिया गया है। उन्हांेने समस्त जनपदीय स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपने तहसील स्तरीयध्विकास खण्ड स्तरीय कार्मिकों को विकास खण्ड कार्यालय में रोस्टर के अनुसार विकास खण्ड दिवस पर अनिवार्य रूप में उपस्थित होने के निर्देश जारी करने के लिए कहा है। मुख्य विकास अधिकारी एसएस चैहान ने बताया कि जारी रोस्टर के अनुसार माह दिसम्बर में 11 दिसम्बर को विकास खण्ड अगस्त्यमुनि में अपर जिलाधिकारी, विकाखण्ड ऊखीमठ में उपजिलाधिकारी ऊखीमठ एवं विकाखण्ड जखोली में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता विकासखण्ड दिवस आयोजित किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने सभ

अधिकारी आपस में बेहतर समन्वय बनाकर करें कार्य  

Image
  -बाल अधिकार के मुद्दे होते हैं संवेदनशीलः ऊषा नेगी  -बाल अधिकार एवं संरक्षण के मुद्दों को लेकर बैठक    रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा ऊषा नेगी ने जनपद से जुड़े बाल अधिकार एवं संरक्षण के मुद्दों पर जिला कार्यालय सभागार में संबंधित विभागों की बैठक लेते हुए आपस में बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। कहा कि बाल अधिकार से संबधित मुद्दे अत्यंत संवेदनशील होते हंै, जिन पर तत्परता व अपनी जिम्मेदारी समझते हुए कार्य करना होगा। कहा कि विभागीय अधिकारियों को अपने अधिकारों व कर्तव्यों की स्पष्ट जानकारी होनी चाहिए, तभी वे बेहतर तरीके से कार्य कर सकेंगे। शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2011 के तहत निर्धन एवं गरीब बालक-बालिकाओं के निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटों पर होने वाले प्रवेश की समीक्षा के तहत शिक्षा विभाग ने बताया कि समय से स्कूलों की धनराशि नहीं मिल पाती जिस कारण निजी स्कूल प्रवेश के लिए आना-कानी करती हैं। इस संबंध में अध्यक्षा ने कहा कि निजी स्कूल सोसाइटी व ट्रस्ट के तहत अपना पंजीकरण कराकर सरकार से इनकम टैक्स, बिजली, पानी जैसी अन्य छूट का का लाभ लेते है व दूस

श्रम मंत्री करेंगे योजनाओं का शुभारम्भ

देहरादून। श्रममंत्री उत्तराखण्ड सरकार डाॅ हरक सिंह रावत आगामी 30 नवम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे आईआरडीटी आॅडिटोरियम (प्रेक्षागृह) सर्वेचैक देहरादून में प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना एवं लघु व्यापारी एनपीएस योजना के कैम्प का शुभारम्भ करेंगे।

अपीलों, शिकायतों की सुनवाई की तिथि परिवर्तित

देहरादून। उप सचिव उत्तराखण्ड सूचना आयोग ने अवगत कराया है कि मुख्य सूचना आयुक्त की पीठ में 02 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक योजित द्वितीय अपीलों, शिकायतों की सुनवाई की तिथि परिवर्तित की गयी है। उन्होंने अवगत कराया है कि 02 दिसम्बर की सुनवाई 24 जनवरी 2020, 03 दिसम्बर की सुनवाई 27 जनवरी 2020, 04 दिसम्बर की सुनवाई 07 जनवरी 2020, 05 दिसम्बर की सुनवाई 29 जनवरी, 06 दिसम्बर की सुनवाई 30 जनवरी, 09 दिसम्बर की सुनवाई 31 जनवरी तथा 10 दिसम्बर को योजित सुनवाई 04 फरवरी 2020 को की जायेगी।

6 करोड़ 87 लाख के श्रण वितरण प्रस्ताव किये गये स्वीकृत’’

देहरादून। जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में गठित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की जिला टास्कफोर्स समिति की 28 एवं 29 नवम्बर को समन्वय बैठक में कुल 87 परियोजनाओं में 687.09 लाख के श्रण प्रस्ताव स्वीकृत किये गये। इस दौरान महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र शिखर सक्सेना द्वारा जिला उद्योग केन्द्र, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग तथा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की परियोजनाअेां को प्रस्तुत किया गया। इस दौरान विभिन्न परियोजनाओं में कुल 128 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से 26 आवेदक अनुपस्थित रहे और 15 आवेदन विभिन्न कारणों के चलते निरस्त हुए। योजना के अन्तर्गत उद्योग केन्द्र के 70 परियोजनाओं के साक्षात्कार हेतु प्रस्तुत की गई थी, जिसमें 39 परियोजनाओं ने सापेक्ष रू0 374.59 लाख की स्वीकृति हुई, इसी प्रकार खादी ग्रामोद्योग आयोग की 32 परियोजनाएं साक्षात्कार हेतु प्रस्तुत की गयी, जिसमें 25 के सापेक्ष रू0 178.00 लाख की स्वीकृति प्रदान की गयी तथा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की 26 परियोजनाएं साक्षात्कार हेतु प्रस्तुत की गयी, जिसमें से 23 परियोजनाओं के सापेक्ष रू0 134.50 लाख की स्वीकृति प्रदान करने सभी ब

आईआईएफएल ने एएए टेबलेट द्वारा निशुल्क व्यवसायिक अवसर प्रदान किया

देहरादून। भारत की अग्रणी वितरण एवं ब्रोकिंग फर्म, आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने एक अद्वितीय उत्पाद 'एडवाईजरी एनीटाईम एनीव्हेयर' (एएए) लॉन्च किया है। यह टेबलेट युवाओं को बिना किसी फिक्स्ड खर्च के अपना खुद का व्यवसाय प्रारंभ करने में समर्थ बनाता है। जो लोग फाईनेंशल एडवाईजर का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, लेकिन कार्यबल, ऑफिस स्पेस, सेबी रजिस्ट्रेशन, रिसर्च इनपुट एवं गोपनीयता बनाए रखने जैसी बाधाओं के कारण ऐसा नहीं कर पाते, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है। 'एएए-एडवाईजर एनीटाईम एनीव्हेयर' के माध्यम से आईआईएफएल सिक्योरिटीज का उद्देश्य 1 लाख उद्यमियों एवं 5 लाख नौकरियों का निर्माण करना है। आईआईएफएल का यह नया उत्पाद पूरी तरह से मोबाईल एवं सुविधाजनक एडवाईजरी समाधान प्रदान करता है, जिसके द्वारा लोग फाईनेंशल सर्विसेस प्रोफेशनल बन सकते हैं। आईआईएफएल का मोबाईल-आधारित एडवाईजरी समाधान एक पूर्ण सुसज्जित ऑफिस हैं, जिसमें फ्रंट एवं बैक ऑफिस की क्षमताएं हैं। 'एएए' आधार कार्ड पर आधारित ई-केवाईसी का उपयोग कर नए ग्राहकों को पेपरलेस तरीके से जोड़ने में मदद करेगा और ग्राहक से संबंधित सभी सेवाएं

अधिक से अधिक लोगों को श्रमयोगी मानधन एवं लघु व्यापारी-एनपीएस योजना से जोड़े 

Image
  देहरादून। मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना एवं लघु व्यापारी-एनपीएस योजना के समुचित क्रियान्वयन के सम्बन्ध में सम्बन्धित रेखीय विभागों के साथ बैठक आयोजित की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने फैसिलेटर श्रम विभाग तथा ग्राम्य विकास, पंचायत आईसीडीएस, कृषि, समाज कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, नगर निकाय, उद्योग, दुग्ध एवं पशुपालन आदि विभागीय अधिकारियों को प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना एवं लघु व्यापारी-एनपीएस योजना के अन्तर्गत अपने विभागीय स्तर पर कार्यरत् कार्मिकांे अथवा योजना लाभार्थियों के अधिक से अधिक पंजीकरण कराते हुए योजना का लाभ दिलवायें और इस सम्बन्ध में व्यापक तौर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये।  उन्होंने श्रम विभाग को सभी लाइन डिपार्टमेन्ट को इस सम्बन्ध में पत्राचार करते हुए सेन्सेटाइज करने को कहा साथ ही व्यापक प्रचार-प्रसार  से अधिक लोगों को इस योजना से जोड़ने की बात कही। उन्होंने दोनों योजनाओं में मानक के अनुसार शीघ्रता से योग्य लाभार्थियों का चयन करते हुए उनके सामान्य सेवा  केन्द्रो (सीएससी सेन्टर) पर पंजीकरण

एन.सी.सी स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, सीएम ने कैडेटों को सम्मानित किया 

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को घंघोड़ा, देहरादून में एन.सी.सी स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने राष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग चैपिंयनशिप, नौकायन स्पर्धा जीतने वाले कैडेटों एवं बैण्ड कम्पीटिशन में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले कैडेट को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने एन.सी.सी की वार्षिक पत्रिका 'संकल्प' का विमोचन भी किया।   मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि एन.सी.सी का उद्देश्य केवल सेना में जाने के लिए ही नहीं है, बल्कि एकता, अनुशासन व समन्वय के साथ कार्य करने की प्रेरणा इससे मिलती है। एन.सी.सी प्रशिक्षण में सांस्कारिक भाव विकसित होते हैं, जिसमें कैडेट में अपनत्व का भाव विकसित होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक अनुशासित शक्ति के रूप में एन.सी.सी हमारे पास है, जिसका उपयोग समय-समय पर आवश्यकता पड़ने पर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी में एन.सी.सी की एक बटालियन खोलने के लिये संस्तुति दी गई है। उत्तराखण्ड के सीमांत जिलों चमोली एवं पिथौरागढ़ में भी एन.सी.सी बटालियन खोलने के लिए प्रयास किये जायेंगे। यह सौभाग्य की बात

फिल्म पानीपत के लिए डिजिटल पार्टनर के रूप में हाथ मिलाया

देहरादून। सिंगापुर आधारित बीगो टेक्नोलॉजी की ओर से प्रतिष्ठित ग्लोबल शॉर्ट वीडियो क्रिएशन प्लेटफॉर्म लाईकी ने आशुतोष गोवारीकर प्रोडक्शन्स की आगामी फिल्म पानीपत के लिए डिजिटल पार्टनर के रूप में हाथ मिलाया है। भारतीय युवाओं को पानीपत की तीसरी लड़ाई के बारे में शिक्षित करना इस फिल्म का मुख्य उद्देश्य है, जो भारतीय इतिहास में 18वीं सदी के महत्वपूर्ण युद्ध घटनाक्रमों में से एक है। फिल्म 6 दिसम्बर को रिलीज होगी, आशुतोष गोवारीकर प्रोडक्शन्स ने हाल ही में फिल्म के मुख्य अभिनेताओं अर्जुन कपूर, संजय दत्त और कृति सेनन के लिए एक स्पेशल टेªलर प्रीव्यू कार्यक्रम का आयोजन किया। लाईकी के चुनिंदा उपयोगकर्ताओं को इस विशेष कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया, जिन्हें अपने पसंदीदा अभिनेताओं के साथ समय बिताने और तस्वीरें खिंचवाने का मौका मिला। लाईकी इस फिल्म का एकमात्र डिजिटल पार्टनर बना, जिसे फिल्म की स्टार कास्ट के साथ सबसे पहले टेªलर प्रीव्यू के लिए विशेष मौका मिला। टेªलर को बाद में आम जनता के लिए प्रसारित किया गया। कार्यक्रम के दौरान लाईकी के चुनिंदा उपयोगकर्ताओं को फिल्म के डायरेक्टर एवं प्रोड्यूसर आशुतोष

फ्लावर्स“ ने कला प्रेमियों को किया आकर्षित

Image
  -तीन दिवसीय आर्ट एग्जिबिशन का डब्ल्यूआईसी में हुआ शुभारंभ -क्राय संस्था ने किया है पेंटिंग्स को अपने ग्रीटिंग्स में शामिल   देहरादून। मंजू श्रीवस्त की “फ्लावर्स“ आर्ट एग्जिबिशन डब्ल्यूआईसी में आज से आरम्भ हो गई। आर्ट स्कूल्स के छात्रों सहित अन्य कला प्रेमियों ने भी इस आर्ट एग्जिबिशन का आनन्द लियज्ञं इस मौके पर “इंटरएक्ट विद आर्टिस्ट” के दौरान मंजू श्रीवस्त ने अपने आर्ट वर्क के बारे में बताया साथ ही अपने अन्य अनुभव भी साझा किए।  उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अचानक एक दिन बैंकिंग करियर से इस्तीफा दे कर पेंटिंग पर फोकस किया। उन्होंने अपनी बचपन की उन सुनहरी यादों को पेंटिंग के माध्यम से कैनवस पर उतारा और फूलों पर पेंटिंगस बनाना आरम्भ किया। मंजू श्रीवस्त फूलों दरख्तों की वॉटर कलर पेंटिंग बनाती है। उनका मानना है कि फूल ईश्वर की वो रचना है जो हर व्यक्ति के मन को शांति देते है। हंसी हो, खुशी हो, या कोई भी माहौल हो फूलोें के माध्यम से अपने भाव व्यक्त किए जा सकता है। श्रीमति मंजू ने बताया कि उन्होंने भारत के कई हिस्सों में अपनी आर्ट एग्जिबिशन की है और इससे पूर्व दुुबई में आर्ट एग्जिबिशन करने

इन्द्रप्रस्थ अपोलो हाॅस्पिटल ने लोगों को क्रिटिकल केयर सेवाओं के बारे में जागरुक किया 

Image
देहरादून। स्वस्थ रहने की आवश्यकता पर जोर देते हुए इन्द्रप्रस्थ अपोलो होस्पिटल्स दिल्ली ने देहरादून में अपोलो दिवस का आयोजन किया। एक जिम्मेदार स्वास्थ्य सेवा प्रदाता होने के नाते रोग प्रबंधन के लिए आधुनिक उपचार, थेरेपी, मोनिटरिंग और डायग्नोस्टिक तकनीक की आवश्यकता और महत्व पर जोर देना इन्द्रप्रस्थ अपोलो होस्पिटल्स का मुख्य उद्देश्य है। आज जीवनशैली से जुड़ी बीमारियां जैसे कार्डियोवैस्कुलर रोग, मधुमेह, उच्चरक्तचाप, अस्थम, सांस संबंधी रोग और कैंसर आदि तेजी से बढ़ रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक भारत में मधुमेह के रोगियों की संख्या 50.8 मिलियन के अधिकतम आंकड़े पर हैं।  इन्द्रप्रस्थ अपोलो होस्पिटल्स ने लोगों को क्रिटिकल केयर सेवाओं के बारे में जागरुक बनाने के लिए अपोलो दिवस का आयोजन किया। क्रिटिकल केयर के तहत आने वाली सेवाएं मरीजों को जानलेवा स्थितियों में तुंरत इलाज प्रदान करती हैं, खासतौर पर वाइटल सिस्टम ओर्गेन फेलियर के मामले में ये बेहद महत्वपूर्ण होती हैं। विशेषज्ञों और डॉक्टरों ने सुझाव दिया कि रोकथाम इलाज से बेहतर है, उन्होंने बताया कि जागरुकता रोकथाम की दिशा में पहला महत्वपूर्ण

श्रम मन्त्री की सरपरस्ती में खरीदी गयी करोड़ों की घटिया साइकिलेंः मोर्चा

Image
  -वर्ष 2018-19 में खरीदी 6.77 करोड़ की 19825 साईकिलें -साईकिल घटिया होने के चलते कर्मकार बेच रहे आधे दामों पर दुकानदारों को -सरकारी धन को कमीशनखोरी के चलते लगाया जा रहा है ठिकाने -हजारों साईकिलें बाँटी गयी फर्जी तरीके से कागजों में   विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि श्रम विभाग के उत्तराखण्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड ने टेलीकम्यूनिकेशन कन्सलटेंट्स इण्डिया लि0 से 29 मार्च को 19825 साईकिलें 6,77,73,270 रू0 में खरीदी। यह सभी साईकिलें कर्मकारों को बाॅंटने के उद्देश्य से खरीदी गयी थी। उक्त खरीदी गयी एक साईकिल की कीमत 3418ध् रू0 प्रति साईकिल है। नेगी ने हैरानी जतायी कि जो साईकिलें खरीदी गयी थी, अधिकारियों ने मोटी कमीशन हड़प कर घटिया किस्म की साईकिलें खरीदी, जिसका नतीजा ये हुआ कि कर्मकारों व मजदूरों ने आधे औने-पौने दामों में वही साईकिलें दुकानदारों को बेच दी।  मोर्चा कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए नेगी ने कहा कि महत्वपूर्ण पहलू यह है कि हजारों साईकिलें कागजों में हेराफेरी कर फर्जी तरीके से बॅंटवाने का भी

कांग्रेस हाउस टैक्स व नये वार्डों में बुनियादी सुविधाओं को लेकर सड़कों पर उतरेगी 

देहरादून। महानगर कांग्रेस नेताओं ने देहरादून महानगर की विभिन्न जन समस्याओं को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सभागार में एक संयुक्त पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि नगर निगम में सम्मिलित किये गये नये क्षेत्रों से टैक्स न वसूलने का सरकार ने वादा किया था परन्तु नगर निगम द्वारा नये क्षेत्रों से टैक्स वसूला जा रहा है।  कांग्रेस नेताओं ने कहा कि नगर निगम के वार्डों में निर्माण कार्य बंद पडे हैं तथा कांगेस के विरोध के बाद वार्डों में निर्माण कार्य शुरू तो करवाये गये परन्तु कुछ ही वार्डों में काम शुरू करने के बाद अब यह कहते हुए रोक दिये गये हैं कि सर्दी में निर्माण के काम नहीं हो पायेंगे। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि नगर निगम द्वारा इन क्षेत्रों में कामर्सियल टैक्स वसूलना शुरू कर दिया है। उन्होेने यह भी कहा कि शहरी क्षेत्रों में भी एक ही तरह के टैक्स लगाकर जनता को गुमराह किया जा रहा है। मुख्यमंत्री की कथनी और करनी में अंतर है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों से 132 मलिन बस्तियों में लिया जा रहा टैक्स भी लेना बंद कर दिया गया है। इन क्षेत्रों

भर्ती प्रक्रिया में शिथिलता पर होगी कार्रवाईः मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र

Image
  -हर दस दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश, विभागीय सचिवों की होगी व्यक्तिगत जिम्मेदारी -भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चत हो -सीएम ने सचिवालय में आयोजित बैठक में विभागों की भर्ती प्रक्रिया की समीक्षा की     देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विभागों में भर्ती के लिए संबंधित सचिवों की जिम्मेवारी तय करते हुए कहा कि भर्ती प्रक्रिया में शिथिलता पर संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया की प्रगति की रिपोर्ट हर दस दिन में सचिव कार्मिक को उपलब्ध करवाई जाए। सचिव कार्मिक सभी विभागों से प्राप्त रिपोर्ट को संकलित करते हुए मुख्यमंत्री को प्रस्तुत करे। मुख्यमंत्री सचिवालय में सरकारी विभागों में चल रही भर्ती प्रक्रिया की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने रिक्त पदों व इन्हें भरने के लिए की गई कार्यवाही का पूरा विवरण उपलब्ध न करवाने वाले विभागों पर नाराजगी व्यक्त की और उन्हें जल्द से जल्द निर्धारित प्रारूप में विवरण कार्मिक विभाग को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार रिक्त पदों पर भर्ती जल्द से जल्द करवाना चाहती

वेल्हम बॉयज स्कूल में पुस्तक मेले का आयोजन  

Image
  देहरादून। वेल्हम बॉयज स्कूल में पुस्तक मेले का उद्घाटन उत्तराखंड के साहित्यकार, कवि एवं फिल्म फिल्म समीक्षक संजीव कुमार शर्मा ने किया। बतौर मुख्य अतिथि श्री शर्मा ने अध्यापकों एवं छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र  एवं युवा पीढ़ी किसी भी विद्यालय, समाज एवं सभ्यता का निर्माण करते हैं। युवा पीढ़ी का साहित्य के प्रति जागरूक रहना एवं साहित्य निर्माण में सकारात्मक भूमिका का दीवाना अत्यंत आवश्यक है। और मुझे खुशी है कि वेल्हम बॉयज स्कूल जैसी महान शैक्षिक संस्थाएं इसमें बहुत ही बेहतर योगदान दे रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हर पुस्तक अपने आप में एक संपूर्ण विद्यालय होती है। बस हमें उसकी गहराइयों तक उतरना होता है। संजीव का स्वागत स्कूल की प्रधानाध्यापिका मिस गुनमीत बिंद्रा अपने स्टाफ के अन्य कर्मचारियों वाह छात्र प्रतिनिधियों के साथ किया। सजीव में रिबन काटकर पुस्तक मेले का उदघाटन किया। स्कूल की प्रधानाध्यापिका एवं छात्र प्रतिनिधियों ने उन्हें स्कूल का स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।  तत्पश्चात पुस्तक मेले का निरीक्षण करने के बाद संजीव ने स्कूल के साहित्यकारों समूह के

वेल्हम बॉयज स्कूल में पुस्तक मेले का आयोजन  

Image
  देहरादून। वेल्हम बॉयज स्कूल में पुस्तक मेले का उद्घाटन उत्तराखंड के साहित्यकार, कवि एवं फिल्म फिल्म समीक्षक संजीव कुमार शर्मा ने किया। बतौर मुख्य अतिथि श्री शर्मा ने अध्यापकों एवं छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र  एवं युवा पीढ़ी किसी भी विद्यालय, समाज एवं सभ्यता का निर्माण करते हैं। युवा पीढ़ी का साहित्य के प्रति जागरूक रहना एवं साहित्य निर्माण में सकारात्मक भूमिका का दीवाना अत्यंत आवश्यक है। और मुझे खुशी है कि वेल्हम बॉयज स्कूल जैसी महान शैक्षिक संस्थाएं इसमें बहुत ही बेहतर योगदान दे रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हर पुस्तक अपने आप में एक संपूर्ण विद्यालय होती है। बस हमें उसकी गहराइयों तक उतरना होता है। संजीव का स्वागत स्कूल की प्रधानाध्यापिका मिस गुनमीत बिंद्रा अपने स्टाफ के अन्य कर्मचारियों वाह छात्र प्रतिनिधियों के साथ किया। सजीव में रिबन काटकर पुस्तक मेले का उदघाटन किया। स्कूल की प्रधानाध्यापिका एवं छात्र प्रतिनिधियों ने उन्हें स्कूल का स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।  तत्पश्चात पुस्तक मेले का निरीक्षण करने के बाद संजीव ने स्कूल के साहित्यकारों समूह के

गेल ने घरेलू पीएनजी कनेक्शन के लिए पाॅकेट फ्रेंडली भुगतान विकल्प शुरू किए

Image
  देहरादून। गेल गैस ने अपना पंजीकरण शुल्क हटाते हुए घरेलू पीएनजी कनेक्शन प्राप्त करने के लिए विभिन्न पाॅकेट फ्रेंडली भुगतान विकल्प शुरू किए हैं और पंजीकरण शुल्क हटा दिया है। यह भुगतान विकल्प विभिन्न आय वर्ग से भावी ग्राहकों को अपने रसोई घर के ईंधन के रूप में पीएनजी का चयन करने में मदद करेंगे। कंपनी ने इन भुगतान विकल्पों के माध्यम से घरेलू पीएनजी कनेक्शन प्राप्त करने के लिए यह एक प्रकार की सुविधा प्रदान की है।   आईएसबीटी स्थित गेल कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में गेल की वरिष्ठ प्रबंधक कार्पारेट संचार शिल्पी टंडन ने बताया कि कंपनी ने घरेलू कनेक्शन लेने के लिए तीन भुगतान विकल्प शुरु किए हैं। पहला विकल्प कनेक्शन सुरक्षा जमा में 1000 रुपये की कटौती के साथ ग्राहकों को लुभाता है। गैस आपूर्ति शुरु होने से पहले ग्राहकों को चार हजार रूपये रिफंडेबल कनेक्शन जमा का भुगतान करना होगा। दूसरा विकल्प आसान ईएमआई में कनेक्शन सिक्योरिटी डिपाॅजिट के भुगतान को सीमित करता है। प्रतिनिदिन पांच रुपये का भुगतान का विकल्प हजार दिनों के लिए रिफंडेबल राशि और कोई अपफ्रंट कनेक्शन सिक्योरिटी डिपाजिट नहीं लिया जाए

उत्तरकाशी में बोलेरो वाहन खाई गिरा, तीन लोगों की मौत, सात घायल

Image
  देहरादून। उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी-गोरशाली मोटर मार्ग पर पाही गांव के समीप बरात में शामिल एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।  जानकारी के अनुसार दुर्घटना बीती देर रात की है।  बारात में शामिल कुछ लोग बोलेरो वाहन से गौरशाली गांव जा रहे थे। इस दौरान भटवाड़ी घनसाली मोटर मार्ग पर पाई गांव के पास बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर 100 मीटर खाई में गिर गया। हादसे में वाहन में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हुई, जबकि दो व्यक्तियों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। घटना की सूचना पर गंगोत्री विधायक गोपाल रावत, जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष चैहान सहित जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों और मनेरी पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मृतकों में चालक महेंद्र पाल (35 वर्ष) निवासी लाटा अतर सिंह (50 वर्ष) निवासी गौरशाली गांव और अनूप रावत (35 वर्ष) निवासी लाटा शामिल हैं। वहीं, घायलों में यशवंत सिंह, राजेंद्र सिंह, राजपाल सिंह, रामपाल सिंह, निवासीगण गौरशाली गां

मंत्री धन सिंह ने श्रीनगर में बनने वाले नये बस अड्डे के संबंध में ली अधिकारियों की बैठक

Image
देहरादून। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 धन सिंह रावत ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में श्रीनगर में बनने वाले नये बस अड्डे के संबंध में आवास विभाग और परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि श्रीनगर में काफी समय से नये बस अड्डे के निर्माण की मांग की जा रही है। पिछली सरकार ने इस बस अड्डे को पीपीपी मोड़ में देने की बात कही थी। लेकिन अभी तक उसमें कोई प्रगति नहीं हुई है। इसका मुख्य कारण एनजीटी द्वारा नदी से 100 मीटर दूरी तक कोई भी स्थाई निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता है। इस सम्बन्ध में सारी चीजों का अध्ययन कर एनजीटी के सम्बन्ध में जो भी समस्या होगी उस विषय पर आवास विभाग कोर्ट में अपना विषय रखेगा। इस अवसर पर प्रभारी सचिव शहरी विकास अरविन्द सिंह ह्यांकी एवं अपर सचिव आवास सुनील श्री पांथरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

जल विद्युत निगम के प्रबंध निदेशक को ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की

देहरादून। जल विद्युत निगम में एक निजी कंपनी को एक कार्य के दो अनुबंध और 21 दिनों में 9 करोड का कार्य करने पर युवा सेना के प्रदेश कार्यकारिणी ने सवाल खड़े किए है। इस पूरे मामले की घोटाले की आंशका जताते हुए कार्यकारिणी ने निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर जल विद्युत निगम के प्रबंध निदेशक को ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की। युवा सेना प्रदेश उपाध्यक्ष दर्शन डोभाल के नेतृत्व में युवा सेना कार्यकर्ता जीएमएस रोड स्थित जल विद्युत निगम कार्यालय परिसर में एकत्र हुए। इसके बाद प्रबंध निदेशक एसएन वर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए दर्शन लाल डोभाल ने कहा कि विभाग की ओर से मई माह में यमुना वैली स्थित डाक पत्थर बैराज में 21 दिनों के भीतर 9.30 करोड के कार्य करवाना अपने आप में सवाल खड़े करता है। वहीं संबधित कंपनी को एक काम के दो अनुबंध पत्र जारी करने से इस पूरे मामले का सवालों के घेरे में खड़ा करता है। कहा कि अगर इस पूरे प्रकरण में निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही नही की गई तो युवा सेना प्रदेश व्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इस मौके पर संजीव सुजाईक, भूपेंद्र भट्ट, सूर्य भट्ट, दीपक शर्मा, राकेश सकला

दिल्ली में पर्यावरण प्रदूषित होने से अभिभावक बच्चों के एडमिशन के लिए पहुंच रहे दून

देहरादून। दिल्ली में पर्यावरण खराब होने की वजह से कई अभिभावक एडमिशन के लिए देहरादून में रजिस्ट्रेशन कराने पहुंच रहे हैं। प्रिंसिपल प्रोगेसिव स्कूल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में उपाध्यक्ष डीएस मान ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पर्यावरण खराब होने से बड़ी संख्या में अभिभावक देहरादून में प्रवेश के लिए पंजीकरण करवा रहे हैं। डीएस मान ने कहा कि 20 से 22 दिसंबर तक देहरादून में नेशनल कॉन्फ्रेंस होगी। टीचर्स की ट्रेनिंग और बेहतर कार्य करने वाले प्रिंसिपल व शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा। इसमें कुछ विदेशी प्रिंसिपल व शिक्षक भी शामिल होंगे।बताया कि तीन दिन के इस आयोजन में टीचर्स को नई शिक्षा पद्धति, शिक्षा के बदलाव समेत कई अन्य विषय पर सत्र आयोजित होंगे। इसमें देशभर के करीब 200 प्रिंसिपल और करीब 300 शिक्षक शामिल होंगे। पीपीएसए के अध्यक्ष प्रेम कश्यप ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश को एजूकेशन हब बनाने की कोशिशों में लगी है। जिसमें निजी स्कूल भी पूरा सहयोग कर रहे हैं। हमारे पास उद्योगों की बहुत ज्यादा संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें एजूकेशन इंडस्ट्री पर फोकस करना होगा।

काम पर लौटे शुगर मिल के हड़ताली कर्मचारी

ऋषिकेश। वेतन की मांग को लेकर तीन दिनों से कार्य बहिष्कार कर रहे मिल के 600 कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है। प्रबंधन ने कर्मचारियों की मांगों को मान लिया है। कर्मचारियों को एक माह का वेतन और दो साल के ओवरटाइम का पैसा दिया जा चुका है। दरअसल, 28 नवंबर को डोइवाला शुगर मिल में पेराई सत्र के उद्घाटन के लिए प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान यशपाल आर्य को भी हड़ताली कर्मचारियों का विरोध झेलना पड़ा था। गुस्साए कर्मचारियों ने सरकार विरोधी नारे लगाए थे। शुगर मिल के अधिशासी निदेशक मनमोहन सिंह रावत ने बताया कि जो कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने मांगे पूरी होने के बाद अपना धरना खत्म कर दिया है। एक या दो दिन में शुगर मिल का पेराई सत्र का कार्य शुरू हो जाएगा।

15 दिसंबर तक फाइनल हो जाएगी भाजपा की नई कार्यकारिणी

देहरादून। उत्तराखंड बीजेपी में संगठन चुनाव अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गये हैं। पंचायत चुनाव की वजह से संगठन चुनाव में हुई एक माह देरी के बाद अब चुनाव समिति ने इसमें तेजी दिखाई है। इसके बाद 15 दिसंबर तक प्रदेश स्तर पर गठन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा।  राज्य में जुलाई से संगठन चुनाव की शुरू हुई प्रक्रिया अब अपने अंतिम दौर में पहुंच गई है। इसमें 6 जुलाई से अगस्त तक जहां पार्टी में सदस्यता अभियान चलाया गया। वहीं, सितंबर से बूथ स्तर पर हुए चुनाव प्रारंभ किए गए। राज्य में 11 सितंबर से 30 सितंबर तक बूथ अध्यक्ष और समिति सदस्य चुनाव करवाए गए। इसके बाद अक्टूबर माह में होने वाले मंडल अध्यक्ष के चुनाव प्रदेश में हुए पंचायत चुनाव के चलते डिले हुए। जिनको शनिवार तक पूर्ण करवा लिया जाएगा। बता दें, प्रदेश में 251 मंडल हैं और इतने ही प्रतिनिधि मंडल से चुने जाने हैं। जो कि राज्य के 14 जिलों के जिला अध्यक्षों का चुनाव करेंगे। प्रदेश चुनाव अधिकारी बलवंत सिंह भौर्याल के मुताबिक 5 दिसंबर तक जिला अध्यक्षों का भी चुनाव कर लिया जाएगा, जबकि 15 दिसंबर तक राज्य में प्रदेश अध्यक्ष को भी चयनित कर लिया जाएगा।

एनसीसी निदेशालय में 71वें एनसीसी दिवस को धूमधाम से मनाया गया

Image
  देहरादून। एनसीसी निदेशालय उत्तराखण्ड द्वारा आज 71वें एनसीसी दिवस को एनसीसी निदेशालय में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व कई स्कूल कालेजों के कुलपति, प्रधानाचार्य, सैन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर एनसीसी निदेशालय  अपर महानिदेशक मेजर जनरल सुधीर बहल ने कहा कि युवाओं को माडल नागरिक बनाने व राष्ट्र निर्माण में एनसीसी की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होने बताया कि यह धारणा गलत है एनसीसी मुख्य रूप से रक्षा सेवाओं में शामिल होने के लिए इच्छुक युवाओं के लिए ही है। कहा कि व्यक्तित्व विकास, जीवन कौशल का ज्ञान और चरित्र निर्माण जो एनसीसी प्रशिक्षण के माध्यम से होता है यह किसी भी पेशे में एक कैडिट को सफलता दिलाता है। उन्होेने विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्तराखण्ड निदेशालय द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी कैडेट्स को बधाई दी। सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने एनसीसी कैडटस को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और  युवाओं को संवारने में एनसीसी द्वारा निभाई जा रही भूमिका की सराहना की। उन्होने आश्वासन दिया कि राज्य सरका

युवा कांग्रेस ने फूंका भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर का पुतला

Image
  देहरादून। युवा कांग्रेस द्वारा जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र नेगी के नेतृत्व में आतंकवाद की आरोपी भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देश भक्त बोलने के विरोध में प्रज्ञा ठाकुर व प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर भूपेन्द्र नेगी ने कहा कि गोडसे को देशभक्त बताकर प्रज्ञा ठाकुर ने साफ कर दिया है कि भाजपा गांधीवाद को नहीं बल्कि गोडसे की विचारधारा को मानने वाली पार्टी है और देश में गांधीवादी विचारधारा को खत्म करना चाहती है। प्रदेश महासचिव संदीप चमोली ने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर के शब्द अमित शाह की विचारधारा को प्रकट करते है व ऐसे शब्दों के लिए प्रज्ञा ठाकुर जैसे लोगोें को भाजपा चुनाव लड़ाकर संसद की गरिमा को खत्म करना चाहती है। यही कारण है कि आज पूरे प्रदेश में प्रज्ञा ठाकुर का पुतला दहन किया जा रहा है। इस मौके पर विजय रतूड़ी, गौतम सोनकर, हेमन्त कुकरेती, आयुष सेमवाल, रोहित कण्डवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।

अतुल की गुमशुदगी अपहरण में तरमीम

-घटनास्थल के समीप दो युवक और दो युवती के मौजूद होने पर उनकी तलाश में पुलिस   देहरादून। रायपुर थाना पुलिस ने मालदेवता में नहर में डूबे युवक का सुराग नहीं लगने पर गुमशुदगी को अपहरण में तरमीम कर दिया है। पुलिस और एसडीआरएफ के काफी खोजबीन के प्रयास के बाद भी अतुल का सुराग नहीं लग सका है। पुलिस ने घटना वाले दिन हुई मोबाइल कॉल का डंप डाटा एकत्रित किया है। रायपुर एसएसआई मनोहर रावत ने बताया कि 15 नवंबर को अतुल परासर पुत्र जयकिशन निवासी तिगाव फरीदाबाद हरियाणा दून पहुंचा था। अतुल दून में रहने वाली युवती से मिलने पहुंचा था। इसी दिन ही दोनों स्कूटर से मालदेवता घूमने गए थे। दोनों मालदेवता में नहर किनारे बैठे थे।  दोपहर में युवती ने पुलिस को सूचना दी कि अतुल मालदेवता में नहर में उतरा था, जहां पैर फिसलने से वह डूब गया। पुलिस और एसडीआरएफ ने उसकी खोजबीन की, लेकिन अतुल का सुराग नहीं लगा। इस सूचना पर परिजन दून पहुंचे थे। अतुल के भाई मनोज पराशर ने उसकी गुमशुदगी रायपुर थाने में दर्ज कराई थी। इस घटना को 15 दिन बीत जाने के बाद भी अतुल का सुराग नहीं लग सका है। इस पर परिजनों ने पुलिस अफसरों से मिलकर अतुल के अपह

जेपी पांडे की मूर्ति विधानसभा में लगाए लगाने की मांग 

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के मुख्य प्रचार समन्वयक पूर्व राज्य मंत्री धीरेंद्र प्रताप ने विख्यात राज्य आन्दोलनकारी जेपी पांडे की मूर्ति राज्य की विधानसभा में लगाए जाने की मांग की है। धीरेंद्र प्रताप कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष राजेश रस्तोगी के नेतृत्व में आयोजित जेपी पांडे स्मृति में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।  उत्तराखंड राज्य आंदोलन में जेपी पांडे के ऐतिहासिक योगदान का स्मरण करते हुए धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि जे पी पांडे ने जिस तरह से राज्य निर्माण में बढ़ चढ़कर भाग लिया और उसके बाद राज्य के नवनिर्माण में लगातार बढ़-चढ़कर भाग लिया अब समय आ गया है कि उनके योगदान को सम्मानित किया जाए। राजनीतिक जीवन में उनकी उपेक्षा पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मांग की है कि वे जेपी पांडे की स्मृति में तत्काल हरिद्वार में गंगा नदी के तट पर एक घाट का नाम जेपी पांडे घाट और उनकी प्रतिमा राज्य विधानसभा और हरिद्वार में तत्काल लगाने के आदेश जारी करें धीरेंद्र प्रताप ने मुख्यमंत्री से गैर सेंड के सवाल पर भी तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए कहा है कि यदि स्प

फिल्म मुद्दा 370 जे एंड के का टीजर रिलीज किया

देहरादून। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में फिल्म मुद्दा 370 जे एंड के फिल्म का टीजर रिलीज किया। उन्होंने फिल्म को ऐतिहासिक तथ्यों तथा समसामयिक विषय पर आधारित बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि धारा 370 के हटने से कश्मीर को राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ने में मदद मिली है। इस धारा के कारण कश्मीर देश की मुख्य धारा से अलग ही नहीं था, बल्कि तमाम बन्दिशों का भी सामना कर रहा था। अब कश्मीर खुले में सांस लेने लगा है, आने वाले समय में इसके दूरगामी परिणाम सामने आयेंगे तथा कश्मीर पुनः धरती का स्वर्ग बनेगा। उन्होंने फिल्म की 50 प्रतिशत शूटिंग उत्तरकाशी के जखौल, मोरी, पुरोला क्षेत्र में किये जाने की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में फिल्मांकन को प्रोत्साहित करने के लिए प्रभावी प्रयास किये जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी के साथ ही प्रदेश व अन्य क्षेत्र भी फिल्मांकन के अनुकूल है। उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी के जखौल क्षेत्र के विकास के लिए भी प्रयास किये जा रहे हैं। वहां पर हेलीपैड के साथ ही हॉस्पिटल भी स्थापित किया गया है। इस क्षेत्र को हिमाचल से जोड़ने के ल

राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 71वीं बैठक आयोजित, डिजिटल भुगतान योजना में बैंकर्स बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें

Image
  देहरादून। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 71 वीं बैठक एक स्थानीय होटल में आयोजित हुई। मुख्य सचिव ने अपने संबोधन में कहा कि प्रायः देखने में आया है कि बैंकर्स समिति की बैठक तीन माह में होने के कारण विभाग तथा बैंकर्स में संवादहीनता की स्थिति आती हैं, जिसको देखते हुए निर्णय लिया गया है कि लीड बैंक के साथ प्रत्येक माह में विभाग तथा बैंकर्स की समीक्षा बैठक की जाए। उन्होंने कहा कि इन मासिक रिव्यू बैठकों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाती है तथा समस्याओं का समाधान भी किया जाता है। उन्होंने बैंकर्स से इन मासिक रिव्यू बैठकों में सम्पूर्ण जानकारी के साथ प्रतिभाग करने की अपेक्षा की।  उन्होंने कहा कि विगत मासिक बैठक में कतिपय बैंकर्स की मासिक रिव्यू बैठक में अनुपस्थिति संकेत देती है कि वह इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, जो अनुचित हैं। उन्होंने बैंकर्स द्वारा निरस्त किये जाने वाले ऋण आवेदनों पर निरस्तीकरण का कारण स्पष्ट उल्लेख करने के निर्देश दिए ताकि मासिक बैठकों में बैंकर्स या विभागीय स्तर से हुई कमी को ऐसे आवेदन

संस्कृति विभाग के कलाकारों के मानदेय दुगना करेगी सरकार

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने संस्कृति विभाग के कलाकारों के मानदेय को दुगना किये जाने पर सहमति व्यक्त की है। प्रदेश के संस्कृति कर्मियों के मानदेय में उनके परिश्रम एवं समर्पण भाव के दृष्टिगत उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड संस्कृति एवं कला परिषद घनानन्द ने संस्कृति कलाकारों के मानदेय को दुगना किये जाने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया था, जिस पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने अपनी लोक संस्कृति के प्रति समर्पित कलाकारों के हित में यह निर्णय लिया है।

राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 71वीं बैठक आयोजित, डिजिटल भुगतान योजना में बैंकर्स बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें

Image
देहरादून। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 71 वीं बैठक एक स्थानीय होटल में आयोजित हुई। मुख्य सचिव ने अपने संबोधन में कहा कि प्रायः देखने में आया है कि बैंकर्स समिति की बैठक तीन माह में होने के कारण विभाग तथा बैंकर्स में संवादहीनता की स्थिति आती हैं, जिसको देखते हुए निर्णय लिया गया है कि लीड बैंक के साथ प्रत्येक माह में विभाग तथा बैंकर्स की समीक्षा बैठक की जाए। उन्होंने कहा कि इन मासिक रिव्यू बैठकों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाती है तथा समस्याओं का समाधान भी किया जाता है। उन्होंने बैंकर्स से इन मासिक रिव्यू बैठकों में सम्पूर्ण जानकारी के साथ प्रतिभाग करने की अपेक्षा की।  उन्होंने कहा कि विगत मासिक बैठक में कतिपय बैंकर्स की मासिक रिव्यू बैठक में अनुपस्थिति संकेत देती है कि वह इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, जो अनुचित हैं। उन्होंने बैंकर्स द्वारा निरस्त किये जाने वाले ऋण आवेदनों पर निरस्तीकरण का कारण स्पष्ट उल्लेख करने के निर्देश दिए ताकि मासिक बैठकों में बैंकर्स या विभागीय स्तर से हुई कमी को ऐसे आवेदनों

फिल्म मुद्दा 370 जे एंड के का टीजर रिलीज किया

देहरादून। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में फिल्म मुद्दा 370 जे एंड के फिल्म का टीजर रिलीज किया। उन्होंने फिल्म को ऐतिहासिक तथ्यों तथा समसामयिक विषय पर आधारित बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि धारा 370 के हटने से कश्मीर को राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ने में मदद मिली है। इस धारा के कारण कश्मीर देश की मुख्य धारा से अलग ही नहीं था, बल्कि तमाम बन्दिशों का भी सामना कर रहा था। अब कश्मीर खुले में सांस लेने लगा है, आने वाले समय में इसके दूरगामी परिणाम सामने आयेंगे तथा कश्मीर पुनः धरती का स्वर्ग बनेगा। उन्होंने फिल्म की 50 प्रतिशत शूटिंग उत्तरकाशी के जखौल, मोरी, पुरोला क्षेत्र में किये जाने की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में फिल्मांकन को प्रोत्साहित करने के लिए प्रभावी प्रयास किये जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी के साथ ही प्रदेश व अन्य क्षेत्र भी फिल्मांकन के अनुकूल है। उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी के जखौल क्षेत्र के विकास के लिए भी प्रयास किये जा रहे हैं। वहां पर हेलीपैड के साथ ही हॉस्पिटल भी स्थापित किया गया है। इस क्षेत्र को हिमाचल से जोड़ने के ल

दिव्यांग मिनी मैराथन 1 दिसंबर को, 300 से अधिक विकलांग होंगे शामिल

Image
देहरादून। नौटियाल कृत्रिम अंग कल्याण समिति द्वारा विश्व विकलांग दिवस के उपलक्ष्य में 1 दिसंबर को दिव्यांगों द्वारा दिव्यांग जन प्रेरणा के तहत पर्यावरण संरक्षण एंव स्वच्छता के लिए देहरादून में दिव्यांग मिनी मैराथन का आयोजन किया जाएगा। यह रैली प्रातः सात बजे शुरु होगी। रैली में 300 से अधिक विकलांग शामिल होंगे।   उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में नौटियाल कृत्रिम अंग कल्याण समिति के अध्यक्ष विजय कुमार नौटियाल ने कहा कि प्लास्टिक व पाॅलीथिन का कचरा दून के पर्यावरण में जहर घोलने का काम कर रहा है। यदि इसके प्रति आम आदमी जागरूक नहीं हुआ तो आगे चलकर इसके हमे और भी गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी समिति का उद्देश्य प्रदेश के नागरिकों को हर तरह से जागरूक करना है। जिससे कि वे आने वाले खतरों को पहले से ही भांप कर उससे बचाव की दिशा मे ंकाम करें। इसी उद्देश्य से उनकी समिति आगामी रविवार एक दिसंबर को दून में दिव्यांगों को लेकर जन जागरण अभियान के तहत एक रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली सुबह सात बजे गांधी पार्क से शुरू होकर कनक चैक, दून क्लब, कांन्वेट स्कूल, प्रेस क्लब

तीर्थनगरी में धड़ल्ले से हो रहा अवैध निर्माण

ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश में अधिकारियों की लापरवाही के चलते बिल्डरों के हौसले बुलंद हैं। आम बाग में बहुमंजिला इमारतों सहित सभी तरह के निर्माणों पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई थी लेकिन आदेश को दरकिनार करते हुए बिल्डर लगातार बहुमंजिला इमारतों का निर्माण कर रहे हैं। वहीं प्रशासन इस पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं कर रहा है। आम बाग विस्थापित क्षेत्र में कई निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारतों का निर्माण कार्य चल रहा है। यह इमारतें नियमों का उल्लंघन करते हुए बनाई जा रही हैं। जोकि भविष्य में वहां रहने वाले विस्थापित क्षेत्र के लोगों के लिए खतरा बन सकती हैं। बहुमंजिला इमारतों से परेशान होकर विस्थापित जन कल्याण समिति ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए आम बाग क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माणों पर रोक लगाई थी। इस मामले में उप जिलाधिकारी प्रेमलाल ने अपने जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लिया है। उनका कहना है कि आमबाग मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के दायरे में आ गया है। एमडीडीए के अधिकारी इस पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। अगर फिर भी बिल्डर निर्माण कार्य कर रहे हैं तो उन पर प्र

डोईवाला मिल में किसानों ने किया मंत्री के सामने प्रदर्शन

ऋषिकेश। एक ओर आज से डोईवाला शुगर मिल में गन्ना पेराई सत्र शुरू हो गया तो वहीं दूसरी ओर सैकड़ों कर्मचारी और किसान अपनी सैलरी और गन्ना भुगतान की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। वहीं गुरुवार को गन्ना पेराई सत्र के उद्घाटन के लिए मंत्री यशपाल आर्य शुगर मिल पहुंचे। जहां कर्मचारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया और मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की.कर्मचारियों का कहना है कि जब तक लिखित में उनकी सैलरी और एरियर भुगतान की मांग पूरी नहीं हो जाती है, वे धरना स्थल से नहीं हटेंगे और उनका कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। वहीं किसानों का कहना है कि जब तक उनका बकाया 10 करोड़ रुपया नहीं मिल जाता वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे। वहीं प्रदर्शन के दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान वहां विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, गन्ना विकास समिति के अध्यक्ष भगत राम कोठारी और शुगर मिल प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।

देहरादून के अनुराग चैहान करमवीर चक्र से सम्मानित

देहरादून। ह्यूमन्स फॉर ह्यूमानिटी और देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल  के संस्थापक अनुराग चैहान को आज दिल्ली में  प्रतिष्ठित करमवीर चक्र से सम्मानित किया गया। उन्हें सामाजिक कार्यों, विशेष रूप से मेन्सुरल हाइजीन के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार की स्थापना यूनाइटेड नेशन एवं इंटरनेशनल कन्फेडरशन ऑफ  एनजीओ  द्वारा की जाती है। कर्मवीर चक्र परिवर्तन के लिए सक्रिय स्वैच्छिक कार्रवाई के लिए राष्ट्रीय पदक है। अनुराग प्रतिष्ठित पुरस्कार विजेताओं में से थे और उन्हें आर ई एक्स ग्लोबल फेलोशिप से भी नवाजा गया। विजयलक्ष्मी और भरत सिंह चैहान के बेटे अनुराग चैहान एक युवा सामाजिक उद्यमी हैं, जो बहुत ही निविदा उम्र से विभिन्न सामाजिक पहल पर काम कर रहे हैं। उन्होंने 15 साल की उम्र में खुद को विभिन्न पाठ्येतर गतिविधियों में शामिल किया। वह वर्तमान में एमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा में सामाजिक कार्य में परास्नातक कर रहे हैंय और दोनों के माध्यम से अपने जुनून का पालन रहे हैं। अपनी उच्च शिक्षा के साथ-साथ वह अपना एनजीओ भी चला रहा है। उन्हें वर्जनाओं को तोड़ने और जागरूकता फैलाने और र