स्वदेशी आंदोलन को गति देगी राष्ट्रीय सभाः अजय पतकी

-प्रेमनगर आश्रम में आयोजित हो रही हैं स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय सभा

हरिद्वार। प्रेमनगर आश्रम में स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय सभा को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें स्वदेशी जागरण मंच के सह संयोजक अजय पतकी, अखिल भारतीय भारतीय प्रचार प्रमुख दीपक शर्मा प्रदीप, क्षेत्रीय संयोजक राजीव शर्मा ने आयोजन और स्वदेशी जागरण मंच के उद्देश्यों, गतिविधियों तथा राष्ट्रीय सभा के कार्यक्रमों के विषय में जानकारी प्रदान की। स्वदेशी जागरण मंच के सह संयोजक अजय पतकी ने बताया कि 1991 में गठित स्वदेशी जागरण मंच एक आंदोलन हैं जो देशवासियों में स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की भावना पैदा कर देश को स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में होने वाले इस आयोजन से स्वदेशी आंदोलन को गति मिलेगी और देश भर से आएं प्रतिनिधि देश के आर्थिक विकास, रोजगार सर्जन की सम्भावनाओं, वैश्विकरण के बाद उद्योग, बाजार की स्थिति जैसे मुद्दों पर मंथन करके प्रस्ताव पारित करेंगे। अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख दीपक शर्मा प्रदीप एवं क्षेत्रीय संयोजक राजीव शर्मा ने आयोजन के विषय में जानकारी प्रदान की और राष्ट्रीय सभा में शामिल होने वाले वशिष्ट लोगों के विषय में जानकारी प्राप्त की। 29 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक होने वाली राष्ट्रीय सभा के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए क्षेत्रीय संयोजक राजीव शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को राष्ट्रीय सभा का शुभारंभ प्रातः 10 बजे होगा और शाम को उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य प्रदर्शनी का उद्घाटन करेगी। 30 नवम्बर को स्वदेशी संदेश यात्रा और स्वदेशी सभा का आयोजन किया गया है जिसका 1 दिसम्बर को समापन होगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सभा में स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक अरूण ओझा, राष्ट्रीय संगठक कश्मीरी लाल सहित सामाजिक, आर्थिक क्षेत्र की विशिष्ट हस्तियां शामिल होगी।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग