दिव्यांग जन प्रेरणा के तहत दून में दिव्यागमिनी मैराथन आयोजित



देहरादून। नौटियाल कृत्रिम अंग कल्याण समिति, देहरादून की ओर से विश्व दिव्यांग दिवस से पूर्व रविवार को दिव्यांगों के द्वारा दिव्यांग जन प्रेरणा-2019 के तहत पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता हेतु ''दिव्यागमिनी मैराथन'' के द्वारा जन जागरण अभियान का आयोजन प्रातः 7 बजे  गाँधी पार्क से शुरु हो कर कनक चैक, दून क्लब, कान्वेंट स्कूल, प्रेस क्लब के सामने होते हुए  हिन्दी भवन मे संपन हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन हरी झंडी देकर मेयर सुनील उनियाल गामाजी, मसूरी विधयाक गणेश जोशी जी, राजपुर विधानसबा के विधायक खजान दास व राष्टीय दृष्टी दिव्यांग संस्थान के निदेशक डॉ नचिकेता राव जी मोजूद रहे।

 विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विश्व दिव्यांग दिवस से पूर्व  रविवार दिनांक 1 दिसम्बर 2019 को दिव्यांगों के द्वारा दिव्यांग जन प्रेरणा-2019 के तहत पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता हेतु ''दिव्यागमिनी मैराथन'' के द्वारा जन जागरण में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए अपने उद्देश्य प्राप्ति के लिए ''दिव्यागमिनी मैराथन'' का आयोजन कर समाज दिव्यांगो के प्रति सकारात्मक सोच के लिए आपका सब का शुभाशीष व सहयोग समिति को मिला, जिसके लिये मीडिया व आम जनता व सभी प्रतिभागियों का समिति की तरफ से बहुत बहुत धन्यावाद। दिव्यागमिनी मैराथन'' मे 350 दिव्यांग जन ने प्रतिभाग किया व 200 आम जन इस दिव्यांग मिनी मैराथन में प्रतिभाग कर दिव्यांग जनों का होसला बढ़ाया, जिसके लिये समिति सब का धन्यबाद करती है। कार्यक्रम समापन हिंदी भवन परेड ग्राउंड में हुआ जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीजीपी कानून एवं व्यवस्था श्री अशोक कुमार जी व विशिष्ट अतिथि में संयुक्त निदेशक गिरीश चंद्र पंचोली उपस्थित रहे। समारोह में निशक्तजन सशक्तिकरण के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले विभूतियों को सम्मानित किया गया  जिनमे सर्बप्रथम डॉ जगजीवन सहाय, एडवोकेट केशवानन्द नौटियाल, दिनेश सिंह भुज्वान, सुशांत आर्य, पंकज सिंह, राजीव शर्मा, नंदन सिंह, लक्ष्मी प्रसाद बहुगुणा, विशाल पंचोली, जगदीश चंद्र लखेडा, नरेन्द्र सिंह नेगी, शिवप्रसाद डंगवाल, विशाल गोयल, प्रेम कुमार, दिनेश चैहान, सुरेंद्र नैथानी, भागवत प्रसाद सुरीरा, दिनेश कंडारी, सुरजन सिंह, डॉ आशीष भंडारी, कैलाश जोशी अकेला, गिरीश चंद्र पंचोली, माधव फोन्दनी, रमनप्रीत कौर, योगेन्द्र सिंह चोहान, संदीप नेगी सोबत सिंह नकोटी, राजेंद्र सिंह तवर, जीबी गुरुग, मुन्ना सिंह, किशोर सिंह रावत, अशोक पाल, डॉ गुरु प्रसाद भट्ट, राकेश लाल बिरेन्द्र सिंह नेगी, दीपक छाबड़ा, अजय शेखर, शेलेन्द्र डिमरी, रमेश लाल जी रहे। समारोह में दिव्यांग मिनी मैराथन में सभी प्रतिभागियों को संस्था के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष डॉ विजय कुमार नौटियाल (प्रोस्थेटिस्ट एंड ओर्थोटिस्ट) जी के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सब दिव्यांग जन प्रतिभागियो एवं सहयोगियो को धन्यवाद ज्ञापित किया। 



Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग