जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 40 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग 


 

हरिद्वार। बॉक्सिंग एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ विशाल गर्ग के द्वारा हरिद्वार बॉक्सिंग अकादमी स्थित एसएम पब्लिक स्कूल, लक्सर रोड संपन्न हुई जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 40 खिलाडियों ने भाग लिया। डॉ विशाल गर्ग ने बताया की यह प्रतियोगिता मिनी बालक एवं सब जूनियर बालक वर्ग में हुई , और इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी उत्तराखंड राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में हरिद्वार का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में मनोज गौतम, अधीर कौशिक,  पुलकित गर्ग, नीलू राजवंश  रहे तथा प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में दिव्य उपस्थिति देकर साध्वी प्राची ने बच्चों को शुभ आशीष देकर बॉक्सिंग  खेल से ज्यादा से ज्यादा जुड़ने के लिए प्रेरित किया। 

साध्वी प्राची ने बताया कि बालिकाओं के लिए यह खेल बहुत ही उत्तम है, इस खेल में आकर बालिका अपना कैरियर भी सवार सकती हैं तथा स्वयं रक्षा  एवं सुरक्षा के लिए भी खेल बहुत उपयोगी है। हरिद्वार में  बॉक्सिंग खेल के प्रति बच्चों के अंदर अत्याधिक संभावनाएं मौजूद है , साथ ही साध्वी प्राची ने मुक्केबाजी  मुख्य अतिथि के रुप में मुकाबले की शुरुआत करवाई। इस मौके पर उपस्थित वाइस चेयरमैन सिडकुल एसोसिएशन मनोज गौतम ने कहा कि इन बच्चों में अपार संभावनाएं हैं और मैं सभी बच्चों को शुभ आशीष देने के साथ आने वाले समय में मुक्केबाजी में खिलाडियों को हर संभव मदद देने की कोशिश करेंगे। जिससे की हरिद्वार के खिलाडियों का नाम उत्तराखंड राज्य स्तर पर व भारतवर्ष के राष्ट्रीय  पटल पर अंकित हो द्य इस प्रतियोगिता के मौके पर कदम फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं संयुक्त  अध्यक्ष नवीन राजवंश, नीलू राजवंश ,  इस जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता को अपना पूर्ण सहयोग दिया , और कहां की मुक्केबाजी खेल को हरिद्वार में लोगों तक पहुंचाने में  हर संभव मदद की आश्वासन दिया द्य सभी खिलाड़ियों को गणमान्य अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरण किया गयाद्य इस मौके पर सचिन अरोड़ा , अरविंद चैहान , सचिन भारद्वाज व हरिद्वार बॉक्सिंग एसोसिएशन सचिव नवीन चैहान, उपाध्यक्ष पवन सिंह, राहुल बैंसला, आकाश मॉरिस, प्रांजल श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे और डॉक्टर विशाल गर्ग ने बताया कि हमारा प्रयास हरिद्वार में बॉक्सिंग खेल को घर-घर पहुंचाना है और हमें इसी उद्देश्य के साथ हरिद्वार में जिला स्तर व राज्य स्तर की प्रतियोगिता कराने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चे बॉक्सिंग खेल को अपनाएं। 

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग