पेयजल की मांग एवं पूर्ति के मध्य सामंजस्य बिठाना अनिवार्यः डॉक्टर एनके गर्ग


-तकनीकी सत्र एवं समापन सत्र में कार्यशाला में विभिन्न महाविद्यालयों के विशेषज्ञों ने किया प्रतिभाग

 

हरिद्वार। एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज में राष्ट्रीय कार्यशाला के तकनीकी सत्र की अध्यक्षता प्रोफेसर पी एस चैहान एवं समापन सत्र की अध्यक्षता डॉक्टर अवनीत कुमार घिल्डियाल ने की। इस राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन एस एम जे एन पीजी कॉलेज,उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं शोध् केन्द्र, देहरादून एवं हरिद्वार नागरिक मंच के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित किया गया। इस कार्यशाला में उत्तराखण्ड राज्य के विशेष सन्दर्भ में जल संरक्षण हेतु किये जा रहे प्रयासों व तकनीकों से जागरुक किया गया। 

कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए तकनीकी सत्र के विषय विशेषज्ञ डॉ नरेश कुमार गर्ग ने कहा कि जीवन के लिए प्रकृति का एक अतुलनीय व अमूल्य उपहार है। जीवन जल के बिना संभव नहीं। जब मानवों की संख्या पृथ्वी पर कम थी, तब जल के उपयोग के लिए व्यष्टि स्तर पर लिए गये निर्णयों से कोई समस्या नहीं थी। परन्तु जनसंख्या के लगातार बढ़ने के साथ जल (पीने योग्य) की मांग व पूर्ति के मध्य अंतर अधिक बढ़ने से यह विचार करना आवश्यक लगने लगा कि किस प्रकार पेय जल की मांग व पूर्ति के मध्य संतुलन बना रहें।समष्टि स्तर पर, बढ़ती जनसंख्या व आर्थिक विकास के लिए किये जा रहे। काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि कार्यशाला अपने उद्देश्यो में सफल मानी जाएगी यदि कार्यशाला में सुझाए गए उपायों को सरकार समाज एवं संबंधित जन समुदाय के द्वारा अपनाया जाएगा।

कार्यशाला संयोजक डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि जल संरक्षण को बचाने हेतु सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है। राष्ट्रीय कार्यशाला में मुख्य रूप से डाॅ. आलोक अग्रवाल, डाॅ. भानू प्रकाश गुप्ता, डाॅ. आनन्द शंकर सिंह, डाॅ. अजय कुमार, सतीश सिंह, अंशु गुप्ता, कामना चैहान, डाॅ. सी.पी. सिंह, प्रो. अब्दुल अलीम अंसारी, डाॅ. शैलेन्द्र कुमार, डाॅ. आंकाक्षा वर्मा, डाॅ. सविता वर्मा, डाॅ. रिचा चैहान, डाॅ. धर्मेन्द्र कुमार, डाॅ. दीपा अग्रवाल, डाॅ. मोहित कुमार, डाॅ. अनिता चैहान, विशेष कुमार डाबरे, डाॅ. सुधांशु कौशिक, संजीत कुमार, प्रिंस श्रोत्रिय आदि सहित काॅलेज के अनेक शिक्षक उपस्थित थे। कार्यशाला का सफल संचालन डाॅ. प्रज्ञा जोशी द्वारा किया गया। अंत में आयोजक सचिव डाॅ. विजय शर्मा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग