गोपेश्वर में बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत, एक घायल

गोपेश्वर। निजमूला घाटी में बिरही-सैंजी सड़क पर बोलेरो दुर्घनाग्रस्त होने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है। घायल को जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती कराया गया जबकि वाहन चालक को मामूली चोटें आई हैं। 

वाहन चालक वीरेंद्र लाल सुबह करीब साढ़े दस बजे वाहन लेकर अपने गांव सैंजी से ब्यारा बाजार आ रहा था। गांव से कुछ दूरी पर भूमियाल मंदिर के पास भूस्खलन क्षेत्र में मिट्टी में वाहन रपटकर सड़क से करीब 100 मीटर नीचे खेत में जा गिरा। वाहन चालक तो छिटककर बाहर गिर गया, लेकिन वाहन में सवार तीन अन्य युवक वाहन के अंदर ही रह गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची 108 सेवा ने तीनों घायलों तारेंद्र (22) पुत्र सबला लाल, अंकित (19) पुत्र वीरेंद्र लाल (चालक) दोनों निवासी सैंजी गांव व रोहित (17) पुत्र महेंद्र लाल निवासी मायापुर गांव को लेकर गोपेश्वर अस्पताल पहुंची। गंभीर स्थिति को देखते हुए रोहित को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उसे हायर सेंटर ले जा रहे थे कि कर्णप्रयाग के पास उसकी मौत हो गई। जबकि तारेंद्र ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. जीएस चुफाल का कहना है कि अंकित का उपचार चल रहा है। वाहन दुर्घटना की खबर से सैंजी गांव और मायापुर में कोहराम मच गया। गांव के लोग बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन दो युवकों की मौत की सूचना से गांवों में मातम छा गया है।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग