इंडिगो ने एचडीएफसी बैंक के साथ की साझेदारी

देहरादून। भारत के अग्रणी कैरियर इंडिगो ने मास्टरकार्ड द्वारा पावर्ड अपने पहले टैवल क्रेडिट कार्ड .चिंग के लान्च के लिए भारत के अग्रणी एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी की है। दो वेरिएन्ट्स- 6ई रिवार्ड्स और 6ई रिवार्ड्स एक्सएल में यह नया क्रेडिट कार्ड लान्च किया गया है। कई फायदों के साथ यात्रा का उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करेगा। साथ ही कार्ड.धारक यात्री अपनी डोमेस्टिक और इंटरनेशनल यात्राओं पर बेजोड़ रिवा र्ड्स का फायदा भी पा सकेंगे। हमारे उपभोक्ताओं की बढ़ती महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सम्पूर्ण यात्रा समाधान क.चिंग का लान्च करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। 

एक लोकप्रिय बैंक होने के नातेए हम हर भारतीय को ऐसा उत्पाद उपलब्ध कराना चाहते हैंए जिसे इस्तेमाल करना आसान हो और जो उनकी जरूरतों के अनुसार अनुकूलित होकर उन्हें सबसे ज्यादा लाभान्वित कर सके। यह कार्ड उपभोक्ताओं को न केवल इंडिगो की उड़ानों पर बल्कि अन्य व्ययों जैसे शापिंग  डाइनिंग एवं ग्रा सरी आदि पर भी पर रिवार्ड पाइन्ट्स देगा। इन पाइन्ट्स को इंडिगो की उड़ान की टिकटों एवं यात्रा के अन्य फायदों के लिए रीडीम किया जा सकता है। हमें विश्वास है कि हमारा को. ब्राण्डेड क्रेडिट कार्ड हमारे उत्पादों की बढ़ते पोर्टफोलियो में महत्वपूर्ण एडिशन होगा जो यात्रियों को निश्चित रूप से रिवा र्डिंग अनुभव प्रदान करेगा। श्री पराग राव  कंट्री हैड  पेमेन्ट सोल्यूशन्स एण्ड मार्केटिंग  एचडीएफसी बैंक ने लान्च के मौके पर कहा।  हमें खुशी है कि हम इंडिगो एवं मास्टरकार्ड के साथ एक नई यात्रा की शुरूआत करने जा रहे हैंए जो अपने.अपने क्षेत्रों में मार्केट लीडर हैं और उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने के लिए तत्पर हैं। उपभोक्ता वेरिएन्ट के आधार पर एक्टिवेशन करने के बाद रु 1500 से रु 3000 के बीच का म्प्लीमेंटरी एयर टिकट्स का लाभ उठा सकते हैं। 

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग