लाइसेंस शुल्क वापसी की मांग को लेकर व्यापार मण्डल ने ईओ को सौंपा ज्ञापन  

हरिद्वार,। नगर पालिका शिवालिक नगर के व्यापारियों ने नगर पालिका के लाइसेंस शुल्क लिए जाने के विरोध मे व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने अधिशासी अधिकारी बलविंदर सिंह को एक ज्ञापन दिया और शुल्क वापसी की माँग की और मांगे ना माने जाने के एवज में आन्दोलन की चेतावनी दी। 

व्यापारी को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी ने कहा की लाइसेंस शुल्क एक काला कानून है और यह देहरादून में भी लागु करने की कोशिश की गई थी।  परंतु व्यापारियों के विरोध के बाद इसको वापस ले लिया गया है और नगर निगम हरिद्वार में भी यह शुल्क नहीं लिया जाता है।  जिले की कई अन्य पालिकाओ में भी यह नहीं लिया जाता है फिर ऐसे में केवल शिवालिंक नगर पालिका ही मंदी के इस दोर में क्यों व्यापारियों पर ये काला कघनून लगाना चाहती है। चैधरी ने  कहा की किसी भी कघ्ीमत पर इस काले कघनून को वापस कराया जाएगा। विकास के नाम पर इस प्रकार व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। जल्दी ही पुरे शहर के व्यापारियों को एक मिट्टिंग बुलाकर आंदोलन की रूप रेखा तैयार की जाएगी। 

व्यापारी नेता समीर अग्रवाल और उपेन्द्र चैधरी ने कहा की जब दूसरी नगर नगर पालिकाओ में यह शुल्क लिया जाएगा। तब हम भी सभी व्यापारी यह शुल्क दे देंगे पर केवल एक पालिका के व्यापारियों से यह लिया जाना बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एक प्रदेश में दो तरह के कानून नहीं चलने दिए जाएँगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष शिव कुमार कश्यप, नीरज सिंघल,विवेक,शिशिर,सूरज बाथ,संजीव कुमार,विपिन राणा,जावेद,विपिन,निशीथ गर्ग,निखिल कुमार,इरसाद,अवदेश कुमार,कीर्ति,केशव अग्रवाल,भानु अग्रवाल व निमित कुमार आदि उपस्तिथ रहे। 

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग