यूसर्क में विज्ञान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित 

देहरादून। विज्ञान दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) द्वारा वसंत विहार स्थित सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्य पर यूसर्क के वैज्ञानिक डा0 ओम प्रकाश नौटियाल ने विस्तारपूर्वक बताया। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की इस वर्ष की थीम ‘वुमेन इन सांईस’ विषय पर भारतीय महिलाओं के द्वारा किये गये कार्यों को व्याख्यान द्वारा बताया।

कार्यक्रम में बोलते हुये भारतीय पेट्रोलियम संस्थान के सेवानिवृत्त अधिकारी प्रीतम सिंह ने ‘रमन प्रभाव’ के माध्यम से फोटोन कणों के लचीले वितरण से जुड़ा है। इसके अनुसार जब कोई एक रंग का प्रकाश द्रव और ठोसों से होकर गुजरता है तो उसमें आपतित प्रकाश के साथ अति अल्प तीव्रता के कुछ अन्य रंगों का प्रकाश भी देखने में आता है। इस महत्वपूर्ण शोध को सम्मान देने हेतु भारत सरकार द्वारा 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के तौर पर मनाने का फैसला लिया गया। यह महत्वपूर्ण खोज 1928 में हुई थी और उसके एक दशक बाद से ही इस दिन को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है, पर प्रकाश डाला।

आज के कार्यक्रम का मुख्य व्याख्यान भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के अन्तर्गत कार्यरत संस्था केन्द्रीय भूमि जल परिषद्, उत्तराखण्ड के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं जियोलाॅजीस्ट रवि कल्याण बूसा द्वारा ‘‘हाइड्रालाॅजिक सिनेरियो एण्ड ग्राउंड वाटर रिलेटेड इश्यूज इन उत्तराखण्ड’ विषय पर देते हुये उत्तराखण्ड राज्य की भूजलीय उपलब्धता, प्रबंधन, भूजल रिचार्ज आदि पर विस्तार पूर्वक बताया। उत्तराखण्ड राज्य की भूजलीय प्रबंधन, समस्यायें व समाधान पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। वर्षा जल संचयन को अपनाये जाने को आवश्यक बताते हुये राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में जल संचयन हेतु किये जा सकने वाले उपयों को बताया। थर्मल स्प्रिंग्स की प्रदेश में स्थिति पर बताते हुये भूजल की वैज्ञानिक जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं से आये विद्यार्थियों के प्रश्नों के समाधान भी बताया। कार्यक्रम का संचालन डा0 भवतोष शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डा0 राजेन्द्र सिंह राणा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में यूसर्क के वैज्ञानिक डा0 ओम प्रकाश नौटियाल, डा0 भवतोष शर्मा, डा0 राजेन्द्र सिंह राणा, अनुराधा ध्यानी, डी0एन0ए0 लैब के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा0 नरोत्तम शर्मा, माटी संस्था से रमेश कुमार, डी0एन0ए0 लैब के विद्यार्थी, दून विश्वविद्यालय के विद्यार्थी, डी0ए0वी0 महाविद्यालय, देव संस्कृति विश्वविद्यालय, कुमाऊँ विश्वविद्यालय एवं यूसर्क की आई0सी0टी0 टीम के उमेश चन्द्र, ओमप्रकाश, राजदीप जंग द्वारा सक्रिय प्रतिभाग किया गया। 

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग