आरबी ने किया राष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता अभियान शुरू

देहरादून। किटाणुओं से लड़ने में मदद के लिए डिसइनफेक्शीन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के प्रयासों के तहत आरबी के अग्रणी डिसइनफेकटैंट ब्रांड लाइजॉल ने एक राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान हैजटेक डिसइंफेक्टटुप्रोटेक्ट को शुरू किया है। यह अभियान संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए फर्श को साफ रखने और उसे डिसइनफेक्ट बनाने की जरूरत पर लोगों को शिक्षित करने पर केंद्रित है।

जागरूकता अभियान को शुरू करने के अवसर पर बोलते हुए,नरसिम्हन ईश्वर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, साउथ एशिया, आरबी हाईजीन ने कहा,“विभिन्न भारतीय राज्यों  में फ्रंटलाइन वर्कर्स और स्वा्स्य्टे  संस्था्ओं की मदद के लिए 10 लाख लीटर लाइजॉल और हार्पिक दान करने की अपनी प्रतिबद्धता के बाद, हम अब अपने उपभोक्ताओं को सही जानकारी के साथ शिक्षित करना चाहते हैं जो उन्हें संक्रमण की चेन को तोड़ने में मदद करेगी। अभियान में कई शॉर्ट-शैक्षिक फिल्में शामिल होंगी, यह सभी घरों में ही फिल्मा्ई गई हैं, जिनमें करीना कपूर खान, सैफ अली खान, गणेश व्यंॉकटरमन और निशा व्यंरकटरमन, ट्ंविकल खन्ना, रितेश देशमुख और जेनेलिया डीसूजा सहित फिल्म  जगत के कई सितारे लोगों से घरों में रहने और लगातार उपयोग होने वाले फर्श को डिसइनफेक्ट करने का आग्रह करेंगे। सुखलीन अनेजा, सीएमओ और मार्केटिंग डायरेक्टर, आरबी हाईजीन, साउथ एशिया ने कहा,”इस समय, सुरक्षा और एहतियात वायरस से लड़ने में प्रमुख हथियार हैं। नियमित रूप से हाथ धोना, फर्श को डिसइनफेक्ट् करना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना आदि के जरिये घर में अच्छीे साफ-सफाई को बनाए रखना बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। इस जानलेवा संक्रमण की चेन को तोड़ने में मदद के लिए केवल यही एक तरीका है।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग