बदरीनाथ सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, दून में मूसलाधार बारिश

देहरादून। सोमवार को सुबह से राजधानी देहरादून सहित राज्य के अधिकतर इलाकों में बादल छाए रहे। रविवार को हुई बारिश के बाद तापमान के ठंडक का अहसास हो रहा है। वहीं सुबह से बादल छाए रहने के बाद दोपहर करीब एक बजे राजधानी देहरादून में झमाझम बारिश शुरू हो गई। मसूरी में भी बारिश और ओलावृष्टि हुई, यहां तापमान में खासी गिरावट आ गई है। 

चमोली जिले में सोमवार को मौसम खराब बना रहा। सोमवार तड़के पांच बजे बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ और ऊंचाई वाले इलाकों बर्फबारी हुई। जिले के निचले क्षेत्रों में बारिश भी हुई। इससे यहां ठंड बढ़ गई है। बारिश के कारण मैदानी इलाकों में भी ठंडी हवाएं चलने से लोगों को उमस से राहत मिली है। दोपहर को देहरादून में तेज बारिश हुई। जिसने पूरी तरह से ठंड का अहसास करा दिया। ऋषिकेश में हल्की बूंदाबांदी हुई। जिसके बाद यहां बादल छा गए। नई टिहरी और श्रीनगर में भी बारिश हुई। वहीं चमोली जिले में दोपहर बाद हल्की धूप खिल आई। यमुनोत्री धाम सहित यमुनाघाटी में रुक-रुक कर बारिश जारी रही। काशीपुर, पंतनगर, रुद्रपुर में धूप खिली रही। अल्मोड़ा, हल्द्वानी, बागेश्वर में बादल छाए रहे। वहीं भीमताल में मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि हुई। जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा है। 

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग