अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को अतिरिक्त अंक दिए जाए

पौड़ी। एनएसयूआई ने लॉकडाउन के चलते हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं ने समस्याओं के हल की मांग को लेकर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री व विवि की कुलपति को मेल के माध्यम से पत्र भेजा है। पत्र के माध्यम से एनएसयूआई ने छात्र-छात्राओं की समस्याएं हल करने की मांग की है। पत्र में एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष गौरव सागर ने कहा है कि पूरा देश कोरोना से लड़ रहा है। विवि में छात्र-छात्राओं की क्लासेज ना ही पर्याप्त मात्रा में लग पाई है और ना ही छात्र-छात्राओं का पाठ्यक्रम पूरा हो पाया है। उन्होंने पहले व दूसरे वर्ष के छात्र-छात्राओं को परीक्षा बिना ही अगली कक्षा में पद्दोन्त करने, पाठ्यक्रम के लिए छूटी हुई अतिरिक्त कक्षाएं विवि को खुलने के बाद संचालित करने, साथ ही अंतिम वर्ष के छात्र- छात्राओं को 10 अतिरिक्त अंकों के साथ पिछले प्रदर्शन के आधार पर पदोन्नत करने की मांग की है। पत्र में छात्रसंघ अध्यक्ष आस्कर रावत, अरविंद नैथानी, मनोज रावत, राजेश भंडारी, सत्यम कालरा, वैभव सकलानी, अमित भट्ट, शुभम रावत, इंद्रमोहन आदि के नाम शामिल थे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग