जिले से 393 लोगों को गंतव्य तक भेजा गया 

रूद्रपुर। प्रदेश सरकार के पहल पर देश-प्रदेश के अन्य क्षेत्रों से लाॅक डाउन में फंसे प्रवासी उत्तराखण्ड वासियोंध्जनपद वासियों का लगातार आगमन प्रारम्भ है। उक्त जानकारी देते हुये उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) संदीप सैनी ने बताया आज राधास्वामी सत्संग ब्यास यात्री बेस कैम्प में राज्य के अन्य जनपदोध्अन्य राज्यो से 388 लोग यहा पहुंचे जिसमें देहरादून से 16, प्रतापपुर से 01, शिमला से 183, मुंबई से 05, बहेडी से 09, दिल्ली से 91, हिमांचल से 37, बरेली से 08, पिथौरागढ से 02, नासिक से 01, रामपुर से 06, चेन्नई से 04, हरिद्वार से 25   लोग पहुंचे। उन्होने बताया राधास्वामी सत्संग, रूद्रपुर से 29 लोगो को हल्द्वानी, 28 बंगाली प्रवासियांे को रामपुर व 139 लोगो को बहेडी, 68 लोगो को अल्मोडा विभिन्न वाहनो द्वारा अपने गन्तव्य को भेजा गया जबकि 393 जनपद मे रहने वाले प्रवासिंयांे को उनके गनतव्य तक विभिन्न वाहनो द्वारा भेजा गया। श्री सैनी ने बताया राधास्वामी सत्संग पहुचने पर यहां पहुंच रहे सभी लोगों का मेडिकल टीम की देख-रेख में थर्मल स्केनिंग तथा स्वास्थ परीक्षण किया गया व उनको सोशल डिस्टेन्स आदि का भी अनुपालन कराया गया। सभी यात्रियो की भोजन, पानी की व्यवस्था की गयी।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग