कोरोना से बचाव को लेकर होगी कार्यशाला, हिस्सा लेंगे कई वैज्ञानिक

श्रीनगर गढ़वाल। गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर का इनोवेशन सेल कोरोना महामारी के कारण और बचाव को लेकर कोविड-19 विषय पर अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन करने जा रहा है। दो मई से शुरू हो रही इस कार्यशाला में देश-विदेश के जाने माने वैज्ञानिक विशेषज्ञ गूगल मीट के माध्यम से कार्यशाला में प्रतिभाग करेंगे।

कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल के दिशा निर्देशों पर ऑनलाइन और वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यों को बढ़ावा देने की योजना को यह कार्यशाला अमलीजामा भी पहनाने जा रही है। बैंकॉक से डॉ. राजन सुरेश रत्ना, दुबई से डॉ. चंदना चक्रवर्ती, अमेरिका के प्रख्यात वायरोलॉजिस्ट डॉ. सुधांशु शेखर पांडे के साथ ही विभिन्न देशों के अन्य कई प्रख्यात वैज्ञानिक और एसजीपीजीआइएमएस लखनऊ के डॉ. नवीन कुमार, आइआइटीएम दिल्ली के डॉ. अतुल श्रीवास्तव, आगरा के डॉ. रंजीत, आइआइटीएम पुणो के डॉ. देवेंद्र सिंह, बरेली की डॉ. अर्चना गुप्ता जैसे अन्य कई प्रख्यात वैज्ञानिक इस कार्यशाला में गूगल मीट के माध्यम से विचारों का आदान प्रदान करने के साथ ही अपनी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करेंगे। इस अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला के संयोजक और गढ़वाल केंद्रीय विवि भौतिक विज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. आलोक सागर गौतम ने कहा कि कोविड-19 वायरस की प्रवृति और कारणों को समझने के लिए यह कार्यशाला बहुत महत्वपूर्ण भी है। जिसमें डॉ. सुधांशु शेखर पांडे, डॉ. नवीन कुमार कोरोना वायरस से बचाव को लेकर विशेष व्याख्यान भी देंगे। कोविड-19 को रोकने के उपायों, मानव जाति पर इसके पड़ रहे दुष्प्रभावों के साथ ही लॉकडाउन के कारण वायु गुणवत्ता और जलवायु परिवर्तन पर भी व्याख्यान होंगे, जो ओरल और पोस्टर प्रजेंटेशन के माध्यम से होंगे। प्रो. अतुल ध्यानी इस कार्यशाला के समन्वयक, प्रो. सीमा धवन सह समन्वयक, डॉ. तुषार कंडारी, डॉ. पूनम सेमवाल, डॉ. प्रशांत थपलियाल सह संयोजक का दायित्व संभाले हुए हैं। 

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग