ऑटो चालकों की तीन माह की ईएमआई माफ करने की मांग

कोटद्वार। लॉकडाउन में ऑटो संचालित न होने के कारण ऑटो चालकों को भारी आर्थिक संकट से जुझना पड़ रहा है। उनकी परेशानियों को देखते हुए सिद्धबली ऑटो एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार से ऑटो चालकों की तीन माह की ईएमआई किश्त माफ करने की मांग की है। इस संबंध में एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश बड़थ्वाल ने मुख्यमंत्री के लिए ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में कहा गया है कि लॉकडाउन के कारण पिछले एक माह से अधिक समय से उनका काम बंद पड़ा है। जिस कारण उनके सामने आर्थिकी संकट उत्पन्न हो गया है। कहा कि इस व्यवसाय से कोटद्वार में लगभग 800 लोग जुड़े हुए है। जो ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते है, जिनमें से अधिकतरों ने ऑटो लोन पर ले रखे हैं लॉकडाउन के दौरान ऑटो संचालित न होने के कारण ऑटो चालकों के सम्मुख बच्चों की शिक्षा व परिवार की जीविका की समस्या खड़ी हो गई है। कहा कि इसलिए सरकार इन ऑटो चालकों की तीन माह की ईएमआई को माफ करने का निर्णय लें। अगर सरकार ईएमआई माफ नहीं कर सकती है, तो सरकार उक्त चालकों को उचित मुआवजा दे, ताकि वे ईएमआई जमा कर सके और अपने परिवार का भरण पोषण भी कर सके।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग