रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन तैयार कर रहा मास्क

रूद्रपुर। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा कोविड-19 से बचाव हेतु एन-99 मास्क तैयार किये जा रहे है जो अच्छी तकनीक से उच्च कोटि के मास्क है जो संक्रमण रोकने मे काफी कारगर होंगे। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन भारत की रक्षा से जुडे कार्यो के लिए देश की अग्रणी संस्था है। यह संगठन भारतीय रक्षा मंत्रालय की एक अनुसांगिक ईकाई के रूप मे कार्य करता है। उक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल ने बताया इस मास्क के उपलब्ध होने से संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रथम पंक्ति मेे कार्य कर रहेध्कोरोना वाॅरियर का विश्वास बढेगा क्योकि यह मास्क शत-प्रतिशत संक्रमण को रोकने मे कारगर है जोकि अनुसंधान द्वारा अच्छी तकनीक से बनाया गया है। अपर जिलाधिकारी ने बताया इस मास्क से स्वास्थ कर्मियो को उपचार करने मे आत्म विश्वास पैदा होगा। उन्होने कहा जनपद को उक्त संस्थान द्वारा 05 हजार मास्क निःशुल्क उपलब्ध कराये जा रहे है। मास्को को लेने के लिए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी अविनाश खन्ना को सेना भवन दिल्ली भेजा गया है। यह मास्क शीघ्र जनपद मे उपलब्ध हो जायेंगे। उन्होने कहा मास्को के उपलब्ध होते ही इन्हे चिकित्सको, स्वास्थ्य कर्मियों व फं्रट लाईन मे कार्य करने वाले अधिकारियोंध्कर्मचारियो को दिया जायेगा। जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के टेक्निकल एडवाईजर एस0के0 जोशी का जनपद को निःशुल्क मास्क उपलब्ध कराने हेतुआभार व्यक्त करते हुए कहा रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन भविष्य मे भी जनपद को इस तरह के सहयोग प्रदान करेगा।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग