कोरोना काल में कर्मियों को दिखाया बाहर का रास्ता, प्रशासन और श्रम विभाग से लगाई गुहार


 

देहरादून। कोरोना काल में सभी वर्गों के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जहां एक ओर लोग कोरोना महामारी से लड़ रहे हैं वहीं दूसरी ओर कोरोना लॉकडाउन से गरीब, मजदूरों के सामने अपने परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है। जिस कारण लोगों को दोहरी मार पड़ रही है। वहीं, लॉकडाउन का असर प्राइवेट नौकरी करने वालों पर भी नजर आ रहा है। 

ऐसा ही एक मामला राजधानी देहरादून से सामने आया है। जहां निशान कंपनी के शोरूम मालिक ने अपने 27 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। वहीं, कर्मचारियों को तीन महीने की सैलरी तक भी नहीं दी गई है। मजदूरों ने श्रम विभाग और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। कर्मचारियों का कहना है कि कारगी चैक के पास स्थित निशान कंपनी की कार का शोरूम है। जो कोरोना लॉकडाउन के कारण बंद है। उन्होंने कहा कि उन्हें मार्च की सैलरी तो मिल गई थी, लेकिन अप्रैल और मई की सैलरी नहीं मिली। साथ ही शोरूम मालिक ने 27 मजदूरों को बिना नोटिस दिए नौकरी से हटा दिया है। वहीं, उन्हें दो महीने की सैलेरी देने से साफ मना कर दिया है। सैलेरी न मिलने के कारण उनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। निकाले गए कर्मचारियों का कहना है कि बिना किसी नोटिस के लोगों को बाहर किया गया है। साथ ही उन्हें धमकाया जा रहा है। इसी को लेकर कर्मचारियों ने श्रम विभाग और जिलाधिकारी देहरादून को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग