कोरोना महामारी के बीच डेंगू का खौफ

देहरादून। उत्तराखंड में कुछ दिनों से कोरोना का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। इस बीच प्रदेशवासियों की नई चिंता डेंगू को लेकर शुरू हो गई है। उत्तराखंड में अब डेंगू ने दस्तक दे दी है। हरिद्वार जिले में 2 डेंगू के मामले सामने आने की खबर है। जिसके बाद प्रदेश स्तर पर डेंगू की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान समेत जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
हाल ही में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी अपने आवास पर 15 मिनट डेंगू पर वार के तहत जल इकठ्ठा न होने की अपील की थी। साथ ही साफ-सफाई रखने का संदेश दिया था। यूं तो डेंगू का प्रकोप उत्तराखंड में हर साल दिखाई देता है, लेकिन इस बार खतरा कोविड-19 के चलते और भी बढ़ गया है। कोरोनावायरस के चलते लोगों में दहशत है और अब इस दहशत को डेंगू ने इजाफा कर दिया है। आम लोगों की मानें तो एक ओर कोविड-19 से लोग परेशान हैं और दूसरी ओर अब डेंगू के भी फैलने की आशंका ने लोगों में डर का माहौल बना दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे हालातों में नगर निगम को उचित छिड़काव और जरूरी कदम उठाने चाहिए। फिलहाल, कई लोग नगर निगम की ओर से उठाए गए कदमों को नाकाफी मान रहे हैं। बता दें कि कोविड-19 और डेंगू दोनों ही वायरल रोग है। यानी यह इंसानों में विषाणु जनित होते हैं। हालांकि, दोनों रोगों में प्रसार या रोग फैलने का तरीका अलग-अलग है। कोविड-19 के बारे में जैसा हम जानते हैं कि यह रोग ड्रॉपलेट के जरिए होता है और एक इंसान से दूसरे इंसान में यह तेजी से फैल रहा है, लेकिन डेंगू मादा एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से होता है। खास बात ये है कि इन दोनों ही वायरल रोगों में शुरुआती लक्षण काफी हद तक एक जैसे हैं। कोविड-19 और डेगू में मरीज को तेज बुखार, शरीर में दर्द, सर्दी, जुखाम जैसे लक्षण हो सकते हैं, लेकिन कुछ लक्षण दोनों ही वायरल बीमारियों में अलग-अलग भी है। जैसे डेंगू में उल्टी आने की शिकायत, जोड़ों में दर्द, फेफड़ों में पानी भरना, लीवर के पास सूजन, शरीर में चकत्ते पड़ना है। वहीं, कोविड-19 में निमोनिया जैसे लक्षण होते हैं। इसमें सांस फूलना, सूंघने की शक्ति खत्म होना, जीभ पर स्वाद न आना जैसे लक्षण भी पाए गए हैं।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग