लोगों ने विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की

देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल का कल कोविड-19 एंटीजन टेस्ट करवाया गया था जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए। यह खबर सुनकर प्रदेश भर से सैकड़ों लोगों ने श्री अग्रवाल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की एवं उनसे दूरभाष पर कुशल क्षेम पूछी स
    विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल से दूरभाष पर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, महामंडलेश्वर कैलाशानंद, लोकसभा के सचिव उत्पल कुमार, एम्स ऋषिकेश के निदेशक रवि कांत, सांसद अनिल बलूनी, पूर्व सांसद एवं पूर्व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कांत ध्यानी, विधायक खजान दास, देहरादून की जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चैहान आदि सहित अनेक विधायकों  एक विभिन्न राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की कुशल क्षेम पूछी स साथ ही प्रदेश से सैकड़ों लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि वह शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकुशल होकर सब लोगों के बीच में आकर पुनः अपने कार्य में जुट जाएंगे।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग