जन औषधि केंद्र में मिली एक्सपायरी डेट की दवाई

टिहरी/देहरादून। टिहरी जिला अनुश्रवण एवं निगरानी समिति के सदस्यों ने कोविड-19 से बचाव और सुविधाओं का जायजा लेने के लिए पीपीपी मोड पर संचालित जिला चिकित्सालय बौराड़ी का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पहुंचे समिति के सदस्यों को वहां कई एक्सपायरी डेट की दवाई मिली। 
यही नहीं केंद्र में बाहरी दवाइयां मिलने पर समिति ने कड़ी नाराजगी जताते हुए डीएम और सीएमओ को अवगत कराया है। औषधि निरीक्षक केंद्र का गुरुवार को निरीक्षण करेंगे। अनुश्रवण एवं निगरानी समिति के सदस्य व सिविल जज सीनियर डिविजन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अशोक कुमार, सदस्य जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट जिला चिकित्सालय बौराड़ी पहुंचे थे। इस दौरान समिति के सदस्य अस्पताल में स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पहुंचे, तो वहां कई दवाइयां एक्सपायरी डेट की मिली। केंद्र में बाहर की दवाइयां भी बेचने के लिए रखी मिली। समिति के सदस्यों ने अस्पताल गेट पर नियमित रूप से थर्मल स्क्रीनिंग करने और संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता बोर्ड और बैनर लगाने के निर्देश दिए। 
समिति ने टेली मेडिसिन सेवा केंद्र होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक वार्डों का निरीक्षण भी किया। सीएमएस डा. अमित राय ने कहा कि एक्सपायरी दवाइयां मिलने के बाबत केंद्र संचालक को सीएमओ की ओर से नोटिस भेजा जा रहा है। समिति ने टेली मेडिसिन सेवा केंद्र होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक वार्डों का निरीक्षण भी किया। सीएमएस डा. अमित राय ने कहा कि एक्सपायरी दवाइयां मिलने के बाबत केंद्र संचालक को सीएमओ की ओर से नोटिस भेजा जा रहा है। औषधि निरीक्षक चंद्रप्रकाश नेगी ने बताया कि शिकायत मिलने पर वह अपराह्न बाद एडीएम के निर्देश पर जन औषधी केंद्र पहुंचे, तो केंद्र बंद था। बृहस्पतिवार को जन औषधि केंद्र का निरीक्षण कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। 


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग