मलबा और बोल्डर आने से बदरीनाथ हाईवे सात घंटे बंद रहा

गोपेश्वर। चमोली में पहाड़ी से मलबा और बोल्डर आने से बदरीनाथ हाईवे गुलाबकोटी में सात घंटे तक बंद रहा। सुबह सात बजे हाईवे बंद होने से दोनों तरफ सैकड़ों यात्री वाहनों के साथ ही सेना के कई वाहन भी फंसे रहे। दोपहर करीब दो बजे हाईवे खुलने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली। 
बदरीनाथ हाईवे पर गुलाबकोटी में सड़क चैड़ीकरण का काम चल रहा है। रविवार सुबह सात बजे गुलाबकोटी में अचानक पहाड़ी से भारी बोल्डर आ गए, जिससे हाईवे पर यातायात बंद हो गया। इस दौरान बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी जाने और वहां से लौटने वाले यात्री व पर्यटक दोनों तरफ फंस गए। हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान सेना के कई वाहन भी फंसे रहे। एनएच की जेबीसी ने तुरंत हाईवे से मलबा हटाना शुरू कर दिया। दोपहर करीब दो बजे हाईवे से मलबा हटाया जा सका, जिसके बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो गया। हाईवे खुलने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली। बरसात खत्म होने और यात्रा को लेकर सरकार की ओर से नियमों में दी गई ढील के कारण इन दिनों बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब आने वाले यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गई है। वहीं रविवार होने के कारण भी यात्रियों की संख्या में खासी बढ़ोतरी रही, जिससे हाईवे पर सैकड़ों वाहन फंस गए।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग