सरकार की बर्खास्तगी की मांग को लेकर 29 अक्टूबर को राजभवन कूच करेगी कांग्रेस

देहरादून। हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर गुरुवार को कांग्रेस ने राजभवन कूच का ऐलान किया है। कांग्रेस का कहना है कि राजभवन से मुलाकात का समय न मिलने पार्टी सड़कों पर उतर रही है। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि कांग्रेस ने इस विषय पर अपनी बात रखने के लिए राज्यपाल से मुलाकात का समय मांगा था, लेकिन बुधवार को दिन भर इंतजार किए जाने के बाजवूद राजभवन से समय नहीं मिल पाया। इसलिए पार्टी ने अब कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरने जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को साढ़े दस बजे सभी कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस भवन पर एकत्रित्र होंगे, यहां से रैली की शक्ल में राजभवन कूच किया जाएगा। कूच में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता विपक्ष इंदिरा हृदयेश सहित सभी बड़े नेता शामिल होंगे। धस्माना ने बताया कि कांग्रेस इस मुद्दे पर प्रदेशभर में आंदोलन चलाएगी।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग