शिविर 27 अक्टूबर को

देहरादून। उप जिलाधिकारी विकासनगर ने अवगत कराया है कि सूरज नेगी पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट उम्मेदपुर ठाकुरपुर तहसील विकासनगर  के प्रार्थना पत्र के क्रम में मौजा ई0हो0टा0 के खसरा नम्बर 27801 रकबा 0.4330 है0, खसरा नम्बर 279,1 रकबा 0.7570 है0, खसरा नम्बर 279ध्2 रकबा 0.0400 है0, खसरा नम्बर 280 रकबा 0.2550 है0 कुल रकबा 1.4850 है0 जो राजस्व अभिलेखों में तालाब के रूप में दर्ज है, का मत्स्य पालन हेतु पट्टा आवंटन किया जाना है। उक्त केे लिए 27 अक्टूबर प्रातः 11ः30 बजे तहसील प्रांगण  विकासनगर में उप जिलाधिकारी विकासनगर की अध्यक्षता में एक शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्ति उक्त शिविर में प्रतिभाग कर सकते हैं, पात्रता शर्तें शिविर में अवगत करा दी जाएंगी।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग