सभी को संघर्ष करना चाहिए चुनौतियों से कभी घबराना नहीं चाहिएः आरएल व्यास

हरिद्वार। बीएचईएल अनुसूचित जाति एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन एवं डॉ भीमराव अंबेडकर शिक्षा सहभागिता कार्यक्रम , भेल हरिद्वार के संयुक्त तत्वाधान में डॉक्टर अंबेडकर भवन सेक्टर 1 बीएचईएल हरिद्वार में समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए आर एल व्यास ने कहा कि हम सभी को संघर्ष करना चाहिए चुनौतियों से कभी घबराना नहीं चाहिए। अति विशिष्ट अतिथि निदेशक (ऑपरेशन) उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड, देहरादून उत्तराखंड ने कहा कि प्रत्येक सफल इंसान के पीछे उसकी कठिन मेहनत होता है। अति विशिष्ट अतिथि भेल भेल से सिविल सेवानिवृत्त अपर महाप्रबंधक रोशन लाल व्यास का भव्य सम्मानसेवानिवृत्त शीश राम ने अपने संबोधन में कहा कि इंसान को यदि सफल होना है तो कर्म अच्छे मन से करते रहना चाहिए भाग्य पर भरोसा नहीं करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि अपर महाप्रबंधक पूनम सिंह ने कहा कि महिलाओं को कभी भी अपने आप को कमतर नहीं आंकना चाहिए। विशिष्ट अतिथि ब्रह्मपाल सिंह सचिव डॉक्टर अंबेडकर भवन ने कहा कि सभी लोगों को गरीबों के शिक्षा के प्रति जागरूक होना चाहिए। कार्यक्रम के संयोजक सी0पी0 सिंह ने कहा कि हमें सदैव आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए बाधाओं से कभी भी घबराना नहीं चाहिए, उनका डटकर मुकाबला करना चाहिए।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कटारिया ने सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुए ,आर एल ब्यास के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना किया। कार्यक्रम का संचालन बृजेश कुमार ने किया। कार्यक्रम का प्रारंभ मनजीत सिंह कुलदीप सिंह के बुद्ध वंदना से हुआ। कार्यक्रम में उपस्थति इस प्रकार रही सोमपाल सिंह कोषाध्यक्ष दीपक रावत, राजेश कुमार, अरविंद कुमार ,शिवकुमार, मनोज कुमार, रविकांत बंधु ,कुलदीप सिंह ,सीमांत सिंह ,सुशील कुमार रूपचंद आजाद एडवोकेट , भान पाल रवि , देवीलाल मुर्मू ,अजय कुमार ,अमित कुमार राम ,मनोज कुमार ,सुबोध कुमार ,राजेंद्र देवल कमल सिंह ,मोहनलाल ,श्रीमती पाली देवी, राज सिंह, करण पाल नरेंद्र कर्णवाल आदि उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग