बजट सत्र में कांग्रेस उठाएगी महंगाई का मुद्दा

देहरादून। गैरसैंण में आयोजित होने जा रहे विधानसभा के बजट सत्र में कांग्रेस महंगाई के मुद्दे को प्रमुखता से उठाने जा रही है। पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का कहना है कि लोग त्रस्त हो चुके हैं। इधर नेता प्रतिपक्ष ने हरिद्वार कुंभ की अवधि कम किए जाने को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा है। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का कहना है कि घरेलू गैस सिलेंडर, पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से जनता त्रस्त हो चुकी है। ऐसे में कांग्रेस सत्र के दौरान जनता की आवाज को बड़ी मजबूती के साथ उठाने जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पर पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़े हुए दामों को वापस लेने का दबाव बनाएगी। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने हरिद्वार कुंभ की अवधि कम किए जाने पर सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि कुंभ के आयोजन को लेकर सरकार मात्र औपचारिकता निभा रही है। कुंभ के रूप में सरकार लोगों की आस्था को खत्म करने की कोशिश कर रही है। इससे साधु-संतों में भी भारी रोष देखने को मिल रहा है। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश का कहना है कि कुंभ की अवधि कम किए जाने से संत समाज के साथ ही आमजन भी प्रभावित हो रहे हैं, जो यह सोच रहे हैं कि कुंभ स्नान कर लें। कुंभ की अवधि 1 माह करने को उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने भी साजिश करार दिया है। हरीश रावत के मुताबिक एक तरफ तो प्रयाग के माघ कुंभ की अवधि बढ़ाई जा रही है। दूसरी तरफ हरिद्वार के कुंभ की अवधि को कम किया जा रहा है।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग