Posts

पेट्रो पदार्थों के दाम बढ़ाए जाने के विरोध में कांग्रेस ने किया धरना-प्रदर्शन

देहरादून। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार उत्तराखण्ड प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्रवान पर आज प्रदेशभर के सभी जिला एवं शहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की कीमतों में लगातार की जा रही बेतहाशा वृद्धि के विरोध में धरना-प्रदर्शनों का आयोजन किया गया। इसी कार्यक्रम के तहत देहरादून में महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में प्रदेश कांगे्रस मुख्यालय में धरने का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने षिरकत की। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बडी संख्या में प्रातः 10ः00 बजे से कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेष कांग्रेस कार्यालय में एकत्र हुए जहां केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की कीमतों में लगातार की जा रही वृद्धि का विरोध किया। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित धरने में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री प्रीतम सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि पिछले छह वर्षों में 2014 से लेकर जून 20

पीसीसी अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना

देहरादून। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि भ्रम से ग्रसित मोदी सरकार हमारी सीमा में गलवान घाटी, पैंगोंग त्सो लेक एरिया, हॉट स्प्रिंग्स एवंडेपसाँग प्लेंस में वाई जंक्शन तक चीन की दुस्साहसपूर्ण घुसपैठ तथा हमारी सरजमीं पर चीनी कब्जे को खारिज करती आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बयान कि ‘‘न तो हमारी सीमा में कोई (चीन) घुसा है, न ही कोई घुसा हुआ है, न ही हमारी कोई पोस्ट किसी दूसरे के कब्जे में है’’, से न केवल देश को गुमराह किया,बल्कि चीनियों के दुर्भावनापूर्ण एजेंडे को बल भी दिया। यह देश के लिए सबसे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण है। पिछले कुछ सालों में चीन का शत्रुतापूर्ण व्यवहार सर्वविदित है-फिर चाहे साल 2013 में डेपसाँग प्लेंस में वाई-जंक्शन तक हमारी सरजमीं पर कब्जे का प्रयास हो (जहां सेकांग्रेसध्यूपीए सरकार के द्वारा फेस-ऑफ के बाद चीनियों को पीछे धकेल दियागया), चाहे साल 2014 में चुमार, लद्दाख में हमारे इलाके में प्वाईंट 30आर पोस्ट परचीनी कब्जा हो (जब मोदी जी अहमदाबाद में चीनी राष्ट्रपति के साथ झूलाझूलने की कूटनीति कर रहे थे) या फिर 2017 में डोकलाम प्लेटो में चीनी कब्जा।

डीएम ने आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों के लिए इन्फ्रारेड थर्मोमीटर क्रय को 12.50 लाख अवमुक्त करने के दिए निर्देश 

=देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि जनपद में कोविड-19 संक्रमण के निरन्तर बढते प्रकरणों के दृष्टिगत यह आवश्यक हो गया है कि प्रवासी व्यक्ति जो संस्थागत क्वारेंटीन से होम क्वारेंटीन के लिए तथा होम क्वारेंटीन के लिए सन्दर्भित किये गये हैं एवं ऐसे व्यक्ति जो अस्पताल से स्वस्थ होकर घर गये हों की निरन्तर सघन निगरानी की जाय, जिससे कि कोविड-19 संक्रमण के लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। उक्त के दृष्टिगत जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कैम्प कार्यालय में आयोजित वीडियो कान्फे्रसिंग के माध्मय से जनपद में सक्रिय सामुदायिक निगरानी का कार्य (कन्टेमेंट जोन को छोड़कर) आंगनबाड़ी कार्यकर्तीध्मिनी कार्यकर्ती  द्वारा किये जाने के साथ ही प्रतिदिन सामुदायिक निगरानी एवं गम्भीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों को चिन्हित किये जाने की सूचना आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा सुपरवाईजर के माध्यम से तैनात किये गये जोनल मजिस्टेªट द्वारा जिला कार्यालय को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। आशा कार्यकर्तियों द्वारा मातृ  एवं शिशु, स्वास्थ्य, टीकाकर

देहराूदन जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 677 पहुंची

देहरादून। जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत 165 सैम्पल जांच हेतु भेजे गये जिनमें 10 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के फलस्वरूप जनपद में कोरोना पाॅजिटिव संक्रमितों की संख्या 677 हो गई है, जिनमें 99 व्यक्ति वर्तमान में उपचाररत् हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज कुल 231 व्यक्तियों के सैम्पल लिये गये तथा 10 व्यक्तियों की रैण्डम सैम्पलिंग की गयी। आशा कार्यकर्तियों की द्वारा जनपद देहरादून अन्तर्गत बनाये गये विभिन्न कन्टेंमेंट जोन में  व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत आतिथि तक 17235 व्यक्तियों का फोलाअप किया जा चुका है। आंगनबाड़ी कार्यर्तियों द्वारा आतिथि तक जनपद अन्तर्गत को-मोर्बिडिटी अवस्था के  3382  व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है। अन्य राज्यों से जनपद में पंहुचे कुल 434 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत क्वारेंटीन किया गया। आज को-मोर्बिडिटी माॅनिटरिंग और सर्विलांस कन्ट्रोलरूम से  को-मोर्बिडिटी अवस्था वाले कुल 399 व्यक्तियों से दूरभाष पर सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जान

21 मोबाइल वैन के माध्यम से 127 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया

देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत  जिला प्रशासन द्वारा आज जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर अधिकृत 21 मोबाईल वैन के माध्यम से 127 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये विभिन्न कन्टेंमेंट जोन में दुग्ध विकास विभाग द्वारा दुग्ध उत्पाद का वितरण किया गया, जिनमें वीरभद्र ऋषिकेश में 15 ली0, भरत विहार लेन न0 4 में 10 ली0, भागीरथी पुरम में 15 ली0, गीता नगर गली न.01 में 10 ली0,  वीरपुर खुर्द्ध ऋषिकेश में 10 ली0 नगर निगम देहरादून क्षेत्रातंर्गत मोहनी रोड़ में 15 ली0, पूर्वी पटेलनगर में 15 ली0, खुड़बुड़ा में 10 ली0, राम विहार बल्लपुर में 10 ली0 बसंत विहार में 15 ली0, सहित कुल  125 ली0 दूध विक्रय किया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 91 निराश्रित पशुओं जिसमें, 81 गौवंश एवं 10 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया। प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों द्वारा जनपद में विभिन्न बैंकों से 1777

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2831 पहुंची

देहरादून। उत्तराखंड में हर दिन कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। सोमवार को प्रदेश में आठ नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 2831 पहुंच गई है।  स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, देहरादून में चार, नैनीताल में दो और ऊधमिसंह नगर में दो मामले सामने आए हैं। अब तक प्रदेश में 2111 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। अभी भी 659 एक्टिव केस हैं। जबकि अब तक 39 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। यूपी हरदोई से देहरादून आकर घर में होम क्वारंटीन सब्जी विक्रेता की सोमवार को संदिध हालात में मौत हो गई। पुलिस को आशंका है कि अत्यधिक शराब पीने से उसकी जान गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के सही कारणों का पता लग पाएगा। नेहरू कॉलोनी पुलिस को सोमवार सुबह 112 कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि रिस्पना नगर में शोभित (26) पुत्र राजबहादुर निवासी गोरा डांडा सिनोहरी, जिला हरदोई अपने कमरे में मृत अवस्था में मिला है। थानाध्यक्ष दिलबर नेगी ने जांच पड़ताल के बाद बताया कि शोभित 23 जून को अपने घर हरदोई से आया था, तब से वह घर में क्वारंटी

विभिन्न मांगांे को लेकर भेल की ग्यारह यूनियनों ने किया संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन  

हरिद्वार। भेल में कार्यरत 11 यूनियनों इटंक (हीप व सीएफएफपी), एटक (हीप व सीएफएफपी), एचएमएस (हीप व सीएफएफपी), सीटू, बीएमटयू, बीकेयूएम, बीकेएस, बीकेकेएमएस  संयुक्त रूप से भेल हरिद्वार में भेल प्रबंधन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। सीएफएफपी गेट पर प्रदर्शन करते हुए यूनियनों  के पदाधिकारियों  ने सीएफएफपी गटे पर भेल के कॉर्पोरटे स्थानीय प्रबंधन खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर अपना विरोध जताया दूरी का विशेष ध्यान रखा गया।  प्रदर्शन के दौरान विशेष तौर पर अपनी मांगों को शामिल करते हुए यूनियनों के पदाधिकारियों ने कहा कि भेल प्रबंधन द्वारा श्रमिकों के वेतन में से 50ः पर्क कटौती को बंद किए जाने के लिए तथा 100ः पर्क का भुगतान किए जाने तथा 2018 - 19  के बोनस एसआईपी की दूसरी किस्त का भुगतान जल्द किया जाए। इतना ही नहीं भेल प्रबंधन द्वारा कैंटीन सब्सिडी को खत्म करने के प्रस्ताव को निरस्त किया जाए। वर्षों से शिथिल पड़ी इंसेंटिव स्कीम को रिवाइज किए जाने की मांग को लेकर साथ ही श्रमिकों के लैपटॉप प्रतिपूर्ति को बहाल किया जाए। डीए वृद्धि को बहाल किया जाए।  पीपी भुगतान के लिए जेसीएम की बैठक शीघ्र अति शीघ्र बुलाई जाए