गुजरात कोल्ड स्टोरज एसोशियशन के 150 सदस्यों का पतंजलि योगपीठ में आगमन
हरिद्वार। गुजरात कोल्ड स्टोरज एसोशियशन के अध्यक्ष व् लगभग 150 सदस्य का पतंजलि योगपीठ में आगमन हुआ। आज गुजरात कोल्ड स्टोरज एसोशियशन के 50 वर्ष पूर्व होने पर एक समारोह का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि आचार्य बालकृष्ण महाराज को पुष्प गुच्छ, एक स्मृति चिन्ह भेंट कर व शॉल ओढ़ाकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण महाराज ने कहा कि कृषकों द्वारा उत्पादित सामग्री का उचित भण्डारण किया जाना नितान्त आवश्यक है, जिससे उत्पादित सामग्री को हानि से बचाया जा सके। इस दिशा में कोल्ड स्टोरज का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है, किसानों की जरूरतो को देखते हुए देश में आज भी लगभग 80 हजार कोल्ड स्टोरज की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि पतंजलि द्वारा कृषकों के उत्पाद का एकत्रीकरण, विपणन एवं उपभोक्ता तक पहुँच बनाने हेतु अन्नदाता ऐप का निर्माण किया जा रहा है, जिसका उपयोग (जी.सी.एस.ए .) से उपयोग कर अपने सदस्यों को लाभान्वित कर सकता हैं। पतंजलि द्वारा विकसित मृदा परीक्षण कीट का उपयोग कृषक द्वारा स्वयं अपने मिट्टी की जांच कर सकता है। उन्होंने कहा कि पतंजलि द्वारा प्रारंभ की गई योजनाओं से असं...