Posts

सीएम ने की शिवानंद नौटियाल छात्रवृत्ति व श्रीदेव सुमन छात्रवृत्ति की राशि में बढ़ोतरी की घोषणा

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के 200 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं, अभिभावकों व अध्यापकों से वर्चुअल संवाद भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी विद्यालयों में छात्राओं के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने शिवानंद नौटियाल छात्रवृत्ति की राशि को 250 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये करने और साथ ही इसके लाभान्वितों की संख्या को 11 से बढ़ाकर 100 करने की घोषणा की। उन्होंने श्रीदेव सुमन राज्य मेधावी छात्रवृत्ति की राशि को 150 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये करने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने अटल उत्कृष्ट विद्यालयों सहित सभी शासकीय विद्यालयों में 1 से 14 सितम्बर 2021 तक प्रवेश पखवाड़ा एवं 15 सितंबर 2021 को नवप्रवेशित बच्चों के लिए स्वागोत्सव मनाये जाने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने सभी को शुभकामनायें देते हुए कहा कि माध्यमिक विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम में 8 ट्रेड प्रारंभ किये गये हैं। इससे हमारे बच्चों का स्किल डेवलपमेंट होगा...

कोरोना टेस्टिंग घोटाले को लेकर आप ने की सीबीआई जांच की मांग

Image
देहरादून। आम आदमी पार्टी ने हरिद्वार महाकुंभ में हुए कोरोना टेस्टिंग घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की है। आप के वरिष्ट नेता और सीएम प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल ने प्रदेश कार्यालय में एक प्रेस वार्ता के दौरान सरकार से कुंभ कोरोना जांच में सीबीआई जांच की मांग की। कर्नल कोठियाल ने कहा,इस घोटाले में दो अफसरों को सस्पेंड कर सरकार जांच के नाम पर इतिश्री कर रही है जबकि हजारों की जान लेने वाले इस घोटाले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के लिए सीबीआई जांच जरूरी है। कर्नल कोठियाल ने कहा कि इतना बड़ा घोटाला बिना राजनीतिक संरक्षण के नहीं हो सकता है, लिहाजा इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए ताकि असल गुनाहगारों के चेहरे बेनकाब हो सकें और उन्हें सजा दिलाई जा सके। आम आदमी पार्टी ने कहा कि दो अफसरों का निलंबन करने भर से सरकार अपनी जवाबदेही से नहीं बच सकती। पार्टी ने मांग की कि सरकार बताए कि इस घोटाले के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। हिंदुओं की आस्था के पवित्र पर्व हरिद्वार महाकुंभ के दौरान तीर्थयात्रियों की कोरोना जांच को लेकर हुआ ये घोटाला बताता है कि दूसरी लहर के दौरान अपनी नाकामी छिपाने के लिए ...

आईआईपी में ऊर्जा भविष्‍य निर्माण-चुनौतियां एवं अवसर पर राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी आयोजित

Image
देहरादून। सीएसआईआर-भारतीय पेट्रोलियम संस्‍थान देहरादून में ऊर्जा भविष्‍य निर्माण-चुनौतियां एवं अवसर ‘सेफ्को-2021’ विषय पर 5वीं राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्‍ठी में चर्चा का मुख्य विषय था ‘शून्‍य उत्‍सर्जन-विकल्‍प‘ था। यह संगोष्‍ठी ऊर्जा तथा इससे सम्बद्ध विशेष क्षेत्रों के विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों, उद्योग एवं शिक्षा जगत के तकनीक-विदों तथा युवा शोधार्थियों को विचार-विमर्श के लिए एक साझा मंच प्रदान करती है। वैज्ञानिक सत्रों में मुख्‍य रूप से आमंत्रित विशेषज्ञों के व्‍याख्‍यान, मौखिक चर्चा तथा 26 डिजिटल पोस्‍टर का प्रस्‍तुतिकरण हुआ। 15 विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान तथा उनके द्वारा श्रोताओं के प्रश्नों के उत्तर से यह सत्र संगोष्ठी का मुख्य आकर्षण रहा। आभासी वार्ता में मुख्‍य अतिथि वर्तिका शुक्‍ला निदेशक, इंजीनियर इंडिया लिमिटेड तथा विशिष्‍ट अतिथि डॉ पुरंदर चक्रवर्ती (प्रमुख अन्‍वेषण तथा वैकल्पिक ऊर्जा ने अपने रोचक और ज्ञानपरक व्‍याख्‍यान से न केवल राष्‍ट्रीय स्तर पर अपितु विश्‍व स्‍तर पर नवीकरणीय ऊर्जा के नवीन स्रोतों संबंधी आवश्‍यकताओं एवं समस्‍याओं से प्रतिभागियो...

बेरोजगारी को लेकर अपनी पार्टी के नेताओं से पूछे कांग्रेस के युवाः चौहान

देहरादून। भाजपा की प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने युवा कांग्रेस के विधान सभा कूच को औचित्यहीन और पार्टी में चल रहा शक्ति प्रदर्शन बताया। चौहान ने कहा कि बेरोजगारों के हको पर डाका डालने और भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण कांग्रेस के कुशासन के आलावा कहीं नहीं मिल सकता। विधानसभा में बैकडोर भर्ती, अन्य विभागों में भी चहेतो को समायोजन सहित भ्रष्टाचार के मामले में उन्हें पार्टी के बड़े नेताओ से जरूर सवाल करने चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 2017 में सत्ता में आने के बाद पटरी से खिसक चुकी व्यवस्था को ढर्रे पर लाने का काम किया। तब राज्य में खाता न बही जो हरीश रावत कहे वही सही की नई परम्परा चल रही थी और भाजपा की सरकार ने सबसे पहले भ्रष्टाचार के खिलाफ ज़ीरो टोलरेन्स की नीति पर कार्य शुरू किया। इसी कारण जनता ने कांग्रेस को हाशिये पर धकेल दिया और भाजपा पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवाओ को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना चल रही है और उनको आसान ऋण से लेकर कई रियायते दी जा रही है। सरकार ने साढे़ चार साल में सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्रो में 7...

राजकीय डिग्री कॉलेजों के छात्रों को टैबलेट उपलब्ध कराया जायेगाः सीएम

Image
देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घोषाणा की है कि राजकीय डिग्री कॉलेजों के छात्रों को टैबलेट उपलब्ध कराया जायेगा। पुलिस, राजस्व और ग्राम्य विकास के कार्मिकों को कोविड काल में योगदान के लिये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। सीएम धामी ने कहा कि राज्य में प्रत्येक विधानसभा सदस्य को दी जाने वाली विधायक निधि में वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु की गई रू 1.00 करोड़ (एक करोड़ मात्र) की कटौती को निर्गत किया जायेगा। गवर्नमेण्ट डिग्री कॉलेजों के छात्रों को टैबलेट उपलब्ध कराया जायेगा। इससे लगभग 1 लाख छात्र छात्राएं लाभान्वित होंगे। इसका कुल व्यय भार 100 करोड़ रूपए है। राज्य स्थित कैण्ट बोर्ड में निवास करने वाले भूतपूर्व सैनिकों का भवन कर माफ करने हेतु यथोचित कार्यवाही की जायेगी। राज्य में कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्रों के विकास, पलायन की रोकथाम एवं स्वरोजगार के अवसर पैदा करने हेतु भू-विधियों का अध्ययन कर आवश्यक सुझाव देने हेतु पूर्व मुख्य सचिव/अध्यक्ष, उत्तराखण्ड राजस्व परिषद् सुभाष कुमार की अध्यक्षता में समिति का गठन कर दिया गया है। कॉन्सटेबल, हेड कॉन्सटेबल, सब-इन्सपेक्टर एवं इन्सपेक्टर को कोविड-19 में उनके द्व...

राज्य आंदोलनकारियों की मांग सदन में उठाए जाने पर नेता प्रतिपक्ष का आभार जताया

Image
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह द्वारा राज्य निर्माण आंदोलनकारियो के मुद्दे को सदन में उठाए जाने का प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष और चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप ने स्वागत किया है। उन्होंने इसके लिए नेता प्रतिपक्ष का आभार जताया। कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण तत्काल लागू किए जाने की मांग की। कहा राज्य का निर्माण आंदोलनकारियों की बदौलत हुआ है। आंदोलनकारियों के परिजनों को पेंशन और नौकरी दिए जाने की उन्होंने मांग की। कहा समान पेंशन लागू की जाए व कहा राज्य में वह राज्य के बाहर चिन्हीकरण से वंचित तमाम लोगों का चिन्हीकरण किया जाए।

डीएम ने अतिवृष्टि प्रभावितों को तत्काल अहैतुक सहायता प्रदान करने के दिए निर्देश

Image
देहरादून। जनपद में विगत दिनों से हो रही भारी वर्षा के कारण नदियों का जल स्तर बढ़ने, भूकटाव होने, लैडंस्लाइड की घटनाएं बढ़ी है, जिसको दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार द्वारा निरंतर प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर जिला प्रशासन एवं सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को प्रभावितों को तत्काल अहैतुक सहायता प्रदान करने, प्रभावित क्षेत्रों में फौरी राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिये गये है। आज जनपद के रानीपोखरी में ऋषिकेश देहरादून सम्पर्क मार्ग पर बने जाखन नदी पुल का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को पुल के दोनों तरफ 24 घंटे पुलिस के जवान तैनात करने, चौतावनी बोर्ड लगाने तथा राष्ट्रीय राजमार्ग एवं लोनिवि के अधिकारियों को आवागमन हेतु वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने देहरादून से ऋषिकेश के लिए आने वाले वाहनों को भानियावाला से हरिद्वार-नेपाली फार्म वाले रुट से भेजने तथा ऋषिकेश से देहरादून आने वाले वाहनों को नटराज चौक से बाईपास होते ह...