Posts

दिव्य और भव्य होगा हरिद्वार महाकुम्भ 2021ः सीएम TSR

Image
देहरादून, गढ़ संवेदना । मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वर्ष 2021 में हरिद्वार में होने वाले महाकुम्भ की तैयारियों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि महाकुम्भ की व्यवस्थाएं, इसकी दिव्यता और भव्यता के अनुरूप हों। महाकुम्भ में देश-विदेश से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए हर आवश्यक सुविधा जुटाई जाए। सुरक्षा में किसी तरह की चूक की गुंजाईश नहीं रहनी चाहिए। इसके लिए भीड़ प्रबंधन की जो भी प्लानिंग की जाए, उसे बार-बार परख भी लिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे स्वयं महाकुम्भ की तैयारियों पर नजर रख रहे हैं। समय-समय पर तैयारियों के स्थलीय निरीक्षण के साथ इसकी समीक्षा भी करते रहेंगे। हरिद्वार महाकुम्भ 2021, दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक व आध्यात्मिक मेला होगा। वैश्विक स्तर के इस मेले में दुनिया भर के देशों से करोड़ों श्रद्धालु आएंगे। इसमें किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही क्षम्य नहीं हो सकती है। मुख्यमंत्री ने शासन स्तर पर भी महाकुम्भ की तैयारियों की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने, कुम्भ मेलाधिकारी को दैनिक तौर पर तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करने को कहा है। शास

दून का चिल्लीज प्रीमियम रेस्टोरेन्ट उत्तराखंड का पहला सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री रेस्टोरेंट बना

Image
देहरादून, गढ़ संवेदना । दून का चिल्लीज प्रीमियम रेस्टोरेन्ट उत्तराखंड का पहला सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री रेस्टोरेंट बना।  प्लास्टिक फ्री  दिशा में कदम बढ़ाते हुए राजधानी देहरादून में चिल्लीज प्रीमियम रेस्टोरेंट ने एक सराहनीय और प्रेरणादायक कदम उठाया है। नेहरु कॉलोनी स्थित इस रेस्टोरेंट ने खुद को सिंगल यूज प्लास्टिक से पूरी तरह मुक्त घोषित कर लिया है। इसी तरह के कदम यदि अन्य रेस्टोरेंट, होटल और व्यापारिक प्रतिष्ठान उठाने शुरु कर दें तो निश्चित रूप से अपना देहरादून प्लास्टिक  मुक्त हो सकता है।   रविवार को रेस्टोरेंट की पहली वर्षगांठ के मौके पर आयोजित समारोह के साथ ही रेस्टोरेंट ने अपने प्लास्टिक मुक्ति के संकल्प पर अमल प्रारंभ कर दिया है। इस मौके पर रेस्टोरेंट में एक परिचर्चा का आयोजन भी किया गया। इस परिचर्चा में वक्ताओं द्वारा प्लास्टिक मुक्ति की दिशा में चिल्लीज प्रीमियम रेस्टोरेंट द्वारा उठाए गए कदम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई और अन्य रेस्टोरेंट, होटलों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों से भी इस मुहिम को आगे बढ़ाने की अपील की गई। इस परिचर्चा में देहरादून नगरनिगम के मेयर सुनील उनियाल गामा ने बतौर

पहली बार 42 प्रतिभागी करेंगे रियल्टी शो में प्रतिभाग

Image
-एमटीवी और एमटीवी बीट्स पर होगा आयोजन देहरादून। देश का पहला मॉडलिंग हंट कम रियल्टी शो मिस्टर एंड मिस सेवन स्टेट्स टीवी पर आने का तैयार है। शो एमटीवी और एमटीवी बीट्स पर प्रसारित किया जाएगा। यह पहली बार होगा जब एक तकरीबन 42 प्रतिभागी एक साथ किसी रियल्टी शो का हिस्सा बनेंगे।  सोमवार को राजपुर रोड स्थित पब आफ इंडिया में आयोजित हुई प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए फाइव फेसेज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक वसीम राजा कुरैशी ने बताया कि मिस्टर एंड मिस सेवन स्टेट्स पावर्ड बाई रिलिफियोन देश का पहला मॉडलिंग हंट कम रियल्टी शो है। शो फाइव फेसेज और कुरैशी प्रोडक्शंस के संयुक्त तत्वाधान में आयोजिम किया गया। शो का प्रसारण एमटीवी और एमटीवी बीट्स पर किया जाएगा। शो 21 अक्टूबर से दोनों टीवी चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा। एमटीवी पर रात 11 बजे और एमटीवी बीट्स पर रात 12 बजे कार्यक्रम को प्रसारित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शो को लेट आवर्स में प्रसारित करने का मकसद युवाओं को जोड़ना है। कहा कि दरअसल अभी तक प्राइम टाइम में जो शो प्रसारित किए जा रहे हैं, वे सभी हर आयुवर्ग से संबंधित हैं। लेकिन, सेवन स्ट

यहां रात में अप्सराएं मां के दरबार में करती हैं नृत्य और गायन

Image
देहरादून। मां चंद्रबदनी का मंदिर उत्तराखंड के सिद्धपीठों में से एक है। चंद्रबदनी सिद्धपीठ टिहरी जिले के हिंडोलाखाल विकासखंड में चंद्रकूट पर्वत पर समुद्र तल से 8000 फुट की ऊंचाई पर स्थित है। चंद्रकूट पर्वत पर रात में गंधर्व, अप्सराएं मां के दरबार में नृत्य और गायन करती हैं। श्री चंद्रबदनी सिद्धपीठ की स्थापना की पौराणिक कथा मां सती से जुड़ी हुई है। एक बार सती के पिता राजा दक्ष ने यज्ञ का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने भगवान शंकर को छोड़ देवता, ऋषि, मुनि, गंधर्व सभी को आमंत्रित किया। सती ने भगवान शंकर से वहां साथ जाने की इच्छा जाहिर की। भगवान शंकर ने उन्हें वहां न जाने की सलाह दी, परंतु वह मोहवश अकेली चली गईं। सती की मां के अलावा किसी ने भी वहां सती का स्वागत नहीं किया। यज्ञ मंडप में भगवान शंकर को छोड़कर सभी देवताओं का स्थान था। सती ने भगवान शंकर का स्थान न होने का कारण पूछा तो राजा दक्ष ने उनके बारे में अपमानजनक शब्द सुना डाले। जिस पर गुस्से में सती यज्ञ कुंड में कूद गईं। सती के भस्म होने का समाचार पाकर भगवान शिव वहां आए और दक्ष का सिर काट दिया। भगवान शिव विलाप करते हुए सती का जला शरीर कंधे

टेन्स्बर्ग एंटरटेनमेंट देहरादून में लांच हुआ

Image
-दीप डिस्ट्रीब्यूटर  प्राइवेट  लिमिटेड  ने  सामाजिक  कार्यो  में  सहयोग  करने  के  उद्देश्य  से  टेन्स्बर्ग  एंटरटेनमेंट  शुरू  किया देहरादून।  टेन्स्बर्ग एंटरटेनमेंट का आधिकारिक लॉन्च कार्यक्रम आज देहरादून स्तिथ होटल में किया गया।  जिसमे कि दिल है हिंदुस्तानी 2  फेम , भैरवास ग्रुप के उत्तराखण्डी फोक ऐवम सॉफ्ट रॉक बैंड के सिंगर संकल्प खेतवाल ने अपने प्रसिद्ध गीतों जैसे जरा जरा माठू माठू हिट छोरी तेरी गागर छलकिगी और बॉलीवुड सिंगर मिक्का सिंह के साथ गया गढ़वाली गीत तेरी बाकि बात रूप कमायू जैसे अपने कई सुपर हिट गानों द्वारा दर्शको का दिल जीता   और साथ ही युवाओ से आह्वान किया कि वे लोग भी टेन्स्बर्ग एंटरटेनमेंट कि और से चलाये जा रहे स्वच्छ पर्यावरण अभियान में जुड़े । भैरवास ग्रुप के अन्य सदस्य सौरभ नेगी, गिटारिस्ट, रजत डोभाल, ड्रमर आशु पाल, प्रीक्यूशन और हिमांशु रावत, बॉस ने भी दर्शको से खूब वाही वाही लूटी।  इस अवसर पर अम्बर जी, कंपनी डायरेक्टर, टेन्स्बर्ग ने बताया कि मुझे बहुत ख़ुशी है कि टेन्स्बर्ग एंटरटेनमेंट का लांच देहरादून शहर में हुआ है। यह कंपनी सामाजिक कार्यो लोगो को पर्यावरण के प्रत

जयंती पर अग्रसेन महाराज की मूर्ति पर माल्यार्पण कर की पूजा-अर्चना 

Image
हरिद्वार। अग्रसेन घाट समिति के पदाधिकारियों द्वारा महाराज अग्रसेन जयंती के अवसर पर महाराजा अग्रसेन घाट पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना व आरती की गयी। संरक्षक मनोज गर्ग, महावीर अग्रवाल, अध्यक्ष रामबाबू बंसल, महामंत्री विशाल गर्ग आदि ने सभी को अग्रसेन जयंती की शुभकामनाएं दी। संरक्षक मनोज गर्ग व महावीर अग्रवाल ने कहा कि महाराज अग्रसेन ने जीवन पर्यन्त राष्ट्र को प्रगति की ओर ले जाने में निर्णायक भूमिका निभाई। उन्होंने समाज उत्थान में अपना योगदान दिया। समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने में इनकी प्रासंगकिता आज भी समाज को प्रेरणा दे रही है। इनके आदर्शो को अनुसरण करते हुए समाज को गति प्रदान करने में अपना योगदान दें। अग्रसेन घाट समिति के रामबाबू बंसल व महामंत्री विशाल गर्ग ने कहा कि महापुरूषों के जीवन से समाज को सीख मिलती है। देश के विकास में सभी को अपना योगदान देना चाहिए। अग्रसेन समाज देश की उन्नति में अपना योगदान देता चला आ रहा है। उन्होंने कहा कि अग्रसेन घाट समिति लगातार अपने सामाजिक दायित्वों को निभाती चली आ रही है। गंगा स्वच्छता, निःशुल्क चिकित्सा शिविर, पाॅलीथीन उन्मूलन, रक

बीइंग भगीरथ टीम ने दरिद्र भंजन घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान, पेंटिंग कर किया सौंदर्यकरण 

Image
हरिद्वार। बीइंग भगीरथ टीम के स्वंयसेवीयो ने शहर सौंदर्यीकरण के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ मुहिम तेज कर दी है। इसी चरण में टीम के सदस्यों ने कनखल स्थित दरिद्र भंजन मन्दिर की दीवार पर सिंगल यूज प्लास्टिक बोतलों से गमले बनाकर पौधे रोपित किए।तथा पेंटिंग बनाकर प्लास्टिक व पौलिथिन का उपयोग न करने का संदेश दिया। टीम ने द्वितीय चरण मे घाट पर फैली गंदगी को एकत्र कर उसका उचित निस्तारण किया। बीइंग भगीरथ टीम के राष्ट्रीय संयोजक शिखर पालीवाल ने गंगा घाट पर उपस्थित भक्तों से अपील करते हुए कहा कि गंगा को डस्टबिन ना समझे अपने घरों का कूड़ा गंगा में ना फेंके। नवरात्र के अवसर पर लोग अज्ञानता के कारण गंगा में पूजन सामग्री,मैले कुचैले पदार्थ, पुराने कपड़े, पॉलिथीन व खाने की वेस्ट सामग्री गंगा में फेंक रहे हैं। जिन कारणों से गंगा के प्रदूषण को बढ़ावा मिल रहा है। घरों से निकलने वाले कूड़े करकट को एकत्र करना चाहिए। हम स्वयं अपना उत्तर दायित्व निभाते हुए गंगा को निर्मल स्वच्छ बनाने में अपने सहयोग प्रदान करते रहे। गंगा की कतई भी डस्टबिन न समझें। गंगा हमारी आस्था की पहचान है। लाखों करोड़ों आस्थावान श्रद्धालु ग