Posts

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरदार पटेल और पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के बलिदान को याद किया 

Image
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इन्दिरा गांधी के शहादत दिवस एवं भारत रत्न स्व0 सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर दोनों नेताओं के चित्रों पर मल्यापर्ण करते हुये उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए। उनके द्वारा देश के लिये किये गये बलिदान को याद करते हुये सम्पूर्ण समाज को उनके उनके बाताये मार्ग पर चलने का अवाह्न किया। इस अवसर पर गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने इन्दिरा मार्केट स्थित स्व0 इन्दिरा गांधी की मूर्ति एवं घण्टाघर स्थित स्व0 सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि आज हम राष्ट्र एवं विश्व की महान जननायिका तथा देष की एकता के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाली त्याग और बलिदान की प्रतिमूर्ति, मात्र षक्ति स्व0 श्रीमती इन्दिरा गांधी जी एवं भारत के लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि

अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव 5 से 8 नवंबर तक कोलकाता में 

Image
देहरादून। विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा भू-विज्ञान मंत्रालय और विज्ञान भारती के संयुक्त तत्वावधान में 5 से 8 नवंबर तक कोलकाता में अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव आयोजित किया जाएगा। इसमें बच्चों को विज्ञान की ओर आकर्षित करने के उद्देश्य से सीएसआईआर की 1000 से अधिक उल्लेखनीय प्रौद्योगिकियों व उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस समारोह में बच्चों को अपनी कल्पना और रचनात्मकता को मूर्त रूप देने के लिए एक मंच भी उपलब्ध कराया जाएगा जहां बच्चे उनके द्वारा निर्मित प्रदर्शित वैज्ञानिक मॉडल के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस प्रकार इस समारोह के अंतर्गत लगभग 28 विभिन्न विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस बार के भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण भी है और इसके अंतर्गत सफल महिला वैज्ञानिकों द्वारा महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन एवं प्रेरणा दी जाएगी। यह महोत्सव सीएसआईआर तथा भारतीय उद्योगों के मध्य एक कड़ी का कार्य करता है, जहां सीएसआईआर के वैज्ञानिक-उद्यमियों के साथ चर्चा करते हैं तथा उनकी आवश्यकताओं क समझते हुए उन्हें अपने प्रौद्योगिकीय समाधान सुझाते हैं।

पुलिस लाइन में रैतिक परेड का भव्य आयोजन, सीएम ने किया परेड का निरीक्षण 

Image
-क्लेमनटाउन थाना को सर्वश्रेष्ठ थाना चयनित होने पर सम्मानित किया गया   देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को पुलिस लाईन, देहरादून में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित रैतिक परेड में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने परेड का निरीक्षण किया व राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर क्लेमेंटाउन थाना को सर्वश्रेष्ठ थाना चयनित होने पर सम्मानित किया गया। पुलिस के अधिकारियों को उत्कृष्ट कार्यों एवं विवेचना के लिए सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि देश की आजादी के बाद देशी रियासतों के एकीकरण में लोह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की अहम भूमिका रही। आजादी के बाद अंग्रेज भारत को छोड़कर तो चले गये थे, लेकिन उन्होंने देश को अनेक रियासतों में बांट दिया। देश की एकता और अखण्डता के लिए लिये सरदार पटेल ने रियासतों का एकीकरण कर अंग्रजों के सपने को चकनाचूर किया। सरदार पटेल जी का किसानों के लिए भी अद्धितीय चिंतन रहा। उनका मानना था कि बिना किसानों के भारत की कल्पना नहीं की जा सकती।  प्रशासनिक क्षेत्र के अलावा उनका अन्नपूर्ण भारत के लिए विशेष चिंतन रह

राज्य स्थापना सप्ताह की तैयारियों को लेकर डीएम ने ली बैठक

    देहरादून। जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में राज्य स्थापना दिवस तथा राज्य स्थापना सप्ताह मनाये जाने के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि वर्ष राज्य स्थापना दिवस के साथ-साथ राज्य सप्ताह मनाने का भी सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है, जिसके क्रम में उत्तराखण्ड सरकार तथा विभिन्न मीडिया संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से प्रदेश  के जनपद में भी 4 नवम्बर 2019 को देहरादून में सैनिक सम्मेलन, (मेरे सैनिक मेरा-अभिमान) तथा मसूरी में 8 नवम्बर 2019 को फिल्म कान्क्लेव का आयोजन निर्धारित है। उपरोक्त कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पादन हेतु जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामजी शरण शर्मा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डी.के कौशिक और अपर आयुक्त नगर निगम सोनिया पंत को जरूरी दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में जनपद में बीएसएफ के शहीद सैनिक की पत्नी श्रीमती स्वाति भट्ट को सरकारी नौकरी प्रदान करने का अनुमोदन किया गया और जिला सै

साहिया क्वानू मार्ग पर सफर जोखिमभरा

विकासनगर। साहिया-क्वानू मिनस मोटर मार्ग पर विभागीय अनदेखी के चलते सफर जोखिमभरा साबित हो रहा है। मार्ग पर बरसात के दौरान आई स्लिपों की सफाई न होने के साथ जगह-जगह बने गड्ढे राहगीरों को चोटिल कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने विभाग से जल्द मार्ग के सुधारीकरण की गुहार लगाई है। जौनसार- बावर क्षेत्र में साहिया क्वानु मिनस मोटर मार्ग प्रमुख मार्गों में एक है। इस मार्ग पर प्रतिदिन कोठा, तारली, पंजिटीलानी, सलगा, चिवोऊ, फेडूलानी, आरा, अस्टी, मलेथा, दुनुवा, गोना, हिडका, हाजा, दसोऊ, गवेला, दोधा, मटियाना सहित तीन दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों सफर करते हैं। लेकिन, विभागीय अनदेखी के चलते मार्ग जगह-जगह से खस्ताहाल हो रखा है। ग्रामीण राजेन्द्र सिंह, आनन्द शर्मा, भगतराम शर्मा, बिरेन्द्र सिंह चैहान, जसबीर सिंह आदि ने बताया कि मार्ग पर जगह-जगह स्लिपें पड़ी हुई हैं। जगह-जगह पुश्ते गिरे हैं। लोनिवि साहिया के ईई डीपी सिंह ने बताया कि मार्ग से स्लिपें जल्द हटवाई जाएंगी। पुश्ते निर्माण के लिए भी शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

वन विभाग से की गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग

विकासनगर। चकराता वन प्रभाग अंर्तगत बावर रेंज में इन दिनों गुलदार का आंतक है। ग्रामीणों ने वन क्षेत्राधिकारी से मिलकर गुलदार के आंतक से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।  बुधवार सुबह ग्रामीणों का एक शिष्ट मंडल बावर रेंज कार्यालय पर वन क्षेत्राधिकारी से हरीश गैरोला से मिला। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से चांजोई, डिमीच, भंद्रोली, कइलोण, ककटे, खारशोई आदि गांव व छानियों में बने गुलदार के आंतक से अवगत कराया। बताया कि करीब एक माह में गुलदार ने आधा दर्जन से अधिक पशुओं को अपना निवाला बना लिया है। आरओ हरीश गैरोला ने ग्रामीणों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। शिष्ट मंडल में पशुपालक भागीराम, सहज राम, कृपाल सिंह, चैतराम, अछर सिंह, अमर सिंह, दीवान सिंह, भरत सिंह आदि शामिल रहे। ------------------------------ ---------------------------

हिरण नृत्य के साथ बावर क्षेत्र में दिपावली संपन्न

विकासनगर। जौनसार के बावर क्षेत्र में चल रही पांच दिवसीय नई दिवाली बुधवार को काठ का हाथी व हिरण नृत्य के साथ सम्पन्न हुई। गांव-गांव में ग्रामीणों ने पंचायती आंगन में ढोल दमाऊ व गाजे बाजे के साथ सामुहिक नृत्य किया। जौनसार के बावर क्षेत्र में चल रही पांच दिवसीय नई दिवाली बुधवार को काठ का हाथी और हिरन नृत्य के साथ सम्पन्न हुई। गांव-गांव में ग्रामीणों ने पंचायती आंगन में ढोल दमाऊं और गाजे बाजे के साथ सामूहिक नृत्य कर पर्व की खुशियां बांटी। अंतिम दिन ग्रामीणों ने आग का खरोडा जलाकर जश्न भी मनाया।