Posts

एनआईओएस में कर्मचारियों ने ली सतर्कता की शपथ

देहरादून। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) के बंगाली कोठी स्थित क्षेत्रीय केन्द्र में सतर्कता जागरुकता सप्ताह के तहत सभी कर्मचारियों को काम के दौरान पूरी सर्तकता बरतने की शपथ दिलाई गई। क्षेत्रीय निदेशक एसके तंवर ने कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि इस तरह से सरकारी संस्थानों में अधिकारी-कर्मचारियों को भ्रष्टाचार के प्रति सतर्क करने का अभियान पूरे देश में चल रहा है। इस मौके पर सतीश कुमार, भारत गुसांई, रिचा नेगी, पद्म भूषण, एमपीएस बिष्ट, लोकेश कुमार, लक्ष्मी प्रसाद, आशीष थपलियाल, प्रदीप नैथानी, रविन्द्र सिंह, सचिन कुमार आदि मौजूद थे।

आंगनबाड़ी कार्यकत्री होंगी हाईटेक

विकासनगर। अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी हाईटेक होंगे और उनके द्वारा किए जाने वाले सभी कार्यों का रिकार्ड आन लाइन दर्ज होगा। इसके लिए बाल विकास विभाग की ओर से प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को एक स्मार्ट फोन दिया जा रहा है। सभी कार्यों का रिकार्ड ऑन लाइन रखने की जानकारी देने के लिए विकासनगर ब्लाक के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बुधवार से प्राथमिक विद्यालय विकासनगर प्रथम में शुरू हुआ।  बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर किरन वर्मा ने बताया कि मानवीय भूलों से छुटकारा पाने के साथ ही कुपोषण मुक्त भारत बनाने के लिए भारत सरकार की ओर से आईसीडीएस कैश योजना की शुरुआत की गई है। इसके तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विभिन्न योजनाओं से संबंधित जो ग्यारह रजिस्टर दिए गए हैं, उनके बदले सिर्फ एक मोबाइल मुहैया कराए जाएगा। जिस पर सभी जानकारियां मुहैया होने के साथ ही प्रत्येक कार्यकर्ता द्वारा सभी योजनाओं से संबंधित कार्यों और आंकड़ों को एक पोर्टल पर दर्ज करना होगा। बताया कि इसकी मॉनिटरिंग भारत सरकार के बाल विकास विभाग की ओर से की जाएगी। योजना से प्रत्येक कार्यकर्ता को जोड़ने के लिए उन्हें एक स्मार्ट

नए हाईटेक फेनेस्टा यूपीवीसी दरवाजे एवं खिड़कियां ठंड, हवाओं एवं बारिश से बचाएंगी

देहरादून। सर्दियों के मौसम की दस्तक साल के सबसे खूबसूरत समय में से एक होती है।लेकिन इस मौसम में चलने वाली बर्फीली ठंडी हवाओं के साथ होने वाली भारी बारिश से आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो जाता है। लेकिन अब से ऐसा नहीं होगा क्योंकि 1.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर वाले डीसीएम श्रीराम ग्रुप के एक हिस्से फेनेस्टा बिल्डिंग सिस्टम ने आपको कड़कड़ाती सर्दियोंकी मार से बचाने का पूरा प्रबंध कर लिया है। कंपनी ने यूपीवीसी खिड़कियों और दरवाजों की नई रेंज लॉन्च की है, जिससे सनसनाती ठंडी हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश के मौसम में आपको बेतहाशा सर्दी से बचाया जा सके। इससे भारतीय उपभोक्ताओं की बदलती हुई जरूरतें भी पूरी होंगी। फेनेस्टा बिल्डिंग सिस्टम की नई रेंज में यूपीवीसी खिड़कियों का बेहतर प्रारूप शामिल है, जोबारिश, हवा, शोर और तापमान से पूरी तरह सुरक्षा प्रदान करता है। यह रेंज शीतलहर, भारी वर्षा और 245 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं का भी बगैर खड़खड़ाहट के सफलतापूर्नक सामना करती है, जो इसे ऊंची-ऊंची बिल्डिंगों और भारी वर्षा के क्षेत्र के लिए एक आदर्श बनाती है। यूपीवीसी (अनप्लास्टिसाइज्ड पॉलीविनाइल क्लोर

मां काली की भव्य शोभायात्रा निकाली गई

देहरादून। सर्राफा मंडल दून की ओर से बुधवार को मां श्यामा काली की शोभायात्रा हर्ष और उल्लास के साथ निकाली गई। महिलाओं ने यहां मोती बाजार स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में सिंदूर खेला की रस्म को उत्साह के साथ निभाया। इस दौरान मां के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। श्री श्यामा काली पूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित इस शोभायात्रा में भक्तों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। शोभायात्रा के दौरान सुंदर और आकर्षक झांकियों ने कई भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इससे पहले दोपहर 12 बजे के करीब मंदिर परिसर से शोभायात्रा आरंभ हुई। यात्रा राजा रोड, डिस्पेंसरी रोड, पलटन बाजार होते हुए सर्राफा बाजार धामावाला पहुंची। यहां विभिन्न सर्राफा मंडल संगठनों और व्यापारियों ने फूलों की वर्षा कर मां काली का जयघोष किया। इसके बाद धामावाला से शोभायात्रा राजा रोड दोपहर दो बजे पहुंची। यहां बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे। जो एक जत्था बनाकर हरिद्वार के लिए रवाना हुए। जहां शाम पांच बजे टेड पुल घाट पर मूर्ती का हर्ष ध्वनि के साथ विसर्जन किया गया। श्यामा काली उत्सव के दौरान बुधवार को कार्यक्रम में सर्राफा मंडल अध्यक्ष सुनील मेसोन, काली

राज्य स्थापना दिवस को राज्य गौरव दिवस घोषित करंे सरकार

देहरादून। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने प्रदेश सरकार से नौ नवंबर को आने वाले राज्य स्थापना दिवस को 'राज्य गौरव दिवस घोषित किए जाने की मांग की है। बुधवार को इस आशय का एक ज्ञापन राज्य आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री को प्रेषित किया। ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि राज्य स्थापना दिवस को राज्य गौरव दिवस घोषित किया जाए। साथ ही इस दिन सभी स्कूलों, महाविद्यालयों और सरकारी कार्यालयों में झंडा रोहण को अनिवार्य बनाया जाए।  इस मौके पर मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखंड के निर्माण के लिए 42 राज्य आंदोलनकारियों ने अपनी शहादत दी। कई घायल हुए। कई जेल गए और कईयों ने यातनाएं झेली। ऐसे आंदोलनकारियों के ऐतिहासिक बलिदान से ही नौ नवंबर 2000 को उत्तराखंड राज्य का उदय हुआ। नेगी ने कहा कि प्रदेश के सभी राज्य आंदोलनकारी मंच के आह्वान पर नौ नवंबर का दिन राज्य गौरव दिवस के रूप में घोषित किए जाने की मांग करते हैं। मांग करने वालों में मंच के प्रदेश महामंत्री रामलाल खंडूरी, जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती, राकेश थपलियाल, यशवंत रावत, मोहन सिंह रावत, जीतपाल बड़थ्वाल, चंद्र किरण राणा,

घाट का नाम उत्तराखंड के गांधी इंद्रमणि बडोनी के नाम से किए जाने की मांग

Image
हरिद्वार। राज्य आंदोलनकारियों ने चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी पांडे के नेतृत्व में कुंभ मेला अधिकारी दीपक  रावत को एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन प्रस्तुत कर कुंभ के कोटे से बनाए जा रहे गंगा व नहरों के किनारे किसी भी एक घाट का नाम उत्तराखंड के गांधी स्वर्गीय श्री इंद्रमणि बडोनी के नाम से किए जाने की मांग की है।  जिला प्रशासन पर जेपी पांडे ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि 2007 में तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी की अध्यक्षता वाली कमेटी में प्रस्ताव संख्या 711 के तहत टिबड़ी  रेलवे फाटक चैराहे का नाम स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी के नाम से प्रस्ताव पारित किया गया था जो आज 12 साल बाद भी नहीं बन पाया। पांडे ने कहा कि इस संबंध में मेयर अनीता शर्मा को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी पांडे ने कहा कि देहरादून के घंटाघर में स्वर्गीय बडोनी की मूर्ति लगाई गई है और ऋषिकेश के नटराज चैक में भी स्वर्गीय बड़ौनी की मूर्ति लगाकर नटराज चैक का नाम स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी चैक रखा गया है परंतु हरिद्वार जिला प्रशासन इस

बीएचईएल रानीपुर में गुलदार की दहशत, वन विभाग ने जारी की एडवाइजरी

Image
  हरिद्वार। बीएचईएल रानीपुर क्षेत्र में 55 साल के व्यक्ति को शिकार बनाने के बाद गुलदार लगातार बीएचईएल  और आसपास के क्षेत्रों में दस्तक दे रहा है। मंगलवार की रात को गुलदार रानीपुर डीपीएस की दीवार और सुभाष नगर के आसपास देखा गया। जिसको लेकर लोगों में दहशत है, वहीं वन विभाग ने लोगों से रानीपुर और बीएचईएल के दूसरे इलाकों जैसे सुभाष नगर, फाउंड्री गेट के पास, स्टेडियम के पीछे, मेन हॉस्पिटल और टिबड़ी वाले क्षेत्र में भी देखा गया है। वन विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि उक्त क्षेत्रों में जाते समय बहुत ही सतर्कता बरतें।  आदमखोर तेंदुए ने आसपास के इलाकों के काफी कुत्तों को भी अपना शिकार बनाया है। आपको बता दें कुछ समय पूर्व सेक्टर 4 बी एच ई एल नदी किनारे राजेंद्र ठाकुर जो कि पेशे से नाइ का कार्य करते थे, उन्हें आदमखोर तेंदुए ने अपना शिकार बना लिया था। उसके बाद वन विभाग द्वारा चार अलग-अलग स्थानों पर उसको पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए गए हैं पर गुलदार अभी तक वन विभाग की पकड़ से बाहर है। वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरों में दो पिंजरे रानीपुर के जंगलों में जबकि एक पिंजरा लेबर कॉलोनी के पीछे लगाया गया है और