Posts

01 अप्रैल को वार्षिक लेखाबन्दी के कारण सभी बैंक बन्द रहेंगे 

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि 01 अप्रैल को वार्षिक लेखाबन्दी के कारण सभी बैंक बन्द रहेंगे जबकि सभी एटीएम प्रातः 07 बजे से दोपहर 01 बजे तक खुले रहेंगे।

महामारी की रोकथाम को हास्पिटल बनाया जाएगा 

अल्मोड़ा। सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग नितेश झा ने अवगत कराया है कि अल्मोड़ा मेडिकल कालेज में कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए निर्धारित हास्पिटल बनाया जाना है जिसके लिए समस्त आवश्यक समन्वय एवं प्रबन्धन हेतु जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया को प्रशासक नियुक्त किया गया है। निदेशक चिकित्सा शिक्षा, उत्तराखण्ड तथा प्राचार्य मेडिकल कालेज, अल्मोड़ा को यथा आवश्यक समन्वय स्थापित कर अग्रिम कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया है। ट कर यह चैक सौंपा है।

प्रशासन ने भोजन के पैकेट वितरित किए

अल्मोड़ा। उप जिला मजिस्ट्रेट रानीखेत अभय प्रताप सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत लाॅकडाउन के दौरान पात्र व्यक्तियों के खाद्यान्न की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि आपदा मद से 100 पैकट, अशोका हाॅल गल्र्स रेजीडेन्सियल स्कूल मजखाली में 200 पैकट, जी0डी0 बिड़ला मैमोरियल स्कूल चिलियानौला में 200 पैकट, राजकीय शिक्षक संघ विकासखण्ड ताड़ीखेत में 60 पैकट, शिवाजी भटट द्यूलीखेत, रानीखेत में 20 पैकट, देवकी सती, रानीखेत 20 पैकट, हीरा सिंह रावत प्रमुख क्षेत्र ताड़ीखेत को 100 पैकट का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि इस स्तर पर 720 खाद्यान्न पैकटों की व्यवस्था की गयी है। प्रत्येक खाद्यान्न पैकट में 05 कि0 आटा, 03 कि0 चावल, 01 कि0 दाल, 01 कि0 चीनी, 01 पैकट नमक एवं मसाले रखे गये है। विकास आजीविका स्वायत्त सहकारिता, हवालबाग के कार्यक्षेत्र में गठित निर्मल, निश्चय जय दुर्गा माता व विकास उत्पाद समूहों के सदस्यों द्वारा करोना वाइरस के सक्रमण से लाॅकडाउन होने से परेशान राहगीरों, गरीबों व निराश्रित लोगों की मदद के लिए एक कदम उठाया और लोगो को भोजन मुहैया कराया गया। जिसमें हल्द्वानी से ग

खाद्यान्न व अन्य सामग्री पहुंचाने के अभियान में भाजपा 94813 से अधिक लोगों तक पहुंची

देहरादून। लॉक डाउन के चलते जरूरतमंदों तक खाद्यान्न व अन्य सामग्री पहुंचाने के अभियान में भाजपा सोमवार तक लगभग 94813 लाभार्थियों तक पहुंची है। प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी अजेंद्र अजय ने बताया कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने आह्वान किया है कि लॉक डाउन के दौरान किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की समस्या से न जूझना पड़े। खासकर गरीबों, असहाय व बुजुर्गों को समय पर खाद्यान्न आदि की आपूर्ति होती रहे। केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर प्रदेश भाजपा ने 28 मार्च से अभियान शुरू किया था।  28 से 30 मार्च तक पार्टी ने 66349 खाद्य पैकेटों व 10844 सूखे राशन व आवश्यक वस्तुओं की किट वितरित की, जिन्हें मोदी किट का नाम दिया गया है। इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर में मोदी रसोई स्थापित की गई हैं, जहां निरंतर जरूरतमंदों को भोजन कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गढ़वाल मंडल में पार्टी के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार व कुमाऊं मंडल में राजू भंडारी इस अभियान की प्रतिदिन समीक्षा कर रहे हैं। देर शाम इसकी रिपोर्ट केंद्र को भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन अ

प्रवासी उत्तराखंडी विपिन रावत ने भाजपा कार्यालय में राहत कोष के लिए एक लाख का चेक सौंपा 

देहरादून। कोरोना जैसे अभूतपूर्व संकट में आमजन के भोजन, स्वास्थ्य और अन्य संसाधनों की पूर्ति के लिए सरकार व समाज की सम्मिलित शक्ति की आवश्यकता है। तमाम लोग अपनी सामथ्र्य के अनुसार सहयोग के लिए खड़े हो रहे हैं। इसी क्रम में आज दिल्ली में रहने वाले प्रवासी उत्तराखंडी विपिन रावत ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजेय कुमार को मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 1 लाख रुपए का चेक भेंट किया।

बड़ा अखाडा उदासीन अखाड़े के श्रीमहन्त दामोदर दास ने दिए प्रधानमन्त्री राहत कोष में 5 लाख रूपये 

हरिद्वार। आज पूरा विश्व जब कोरोना वायरस से ग्रसित हैं, तब पीड़ित मानवता के लिए सहयोग में सदैव तत्पर रहने वाला अखाडा बड़ा अखाड़ा उदासीन के श्रीमहंत दामोदर दास ने जिलाधिकारी सी रविशंकर के माध्यम से पाँच लाख रुपये की धनराशि का चैक प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष में जमा किया।  अखाड़े की सहयोगी संस्था चंद्रमादास ने  इक्कीस हजार तथा दस हजार की धनराशि के दो चैक प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष में जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किए।   इस अवसर पर श्रीमहंत दामोदर दास ने कहा कि परम पूज्य गुरुदेव चंद्राचार्य महाराज ने कहा है कि पीड़ित मानवता की सेवा ही सच्चा धर्म है। इस वाक्य को आदर्श वाक्य मानते हुए पूर्व की भांति सरकार  के इस विषम वेला में बड़ा अखाडा उदासीन हर वक्त खड़ा है। जब-जब राज्य में दैवीय या प्राकृतिक आपदा आई, तब-तब बड़ा अखाडा उदासीन हर वक्त सदैव विश्व एवं मानवता के तत्पर रहा है। इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह ने कहा कि बड़ा अखाडा उदासीन इस महामारी में गरीब व असहाय लोगों के लिए भोजन की भी व्यवस्था लगातार बनाये हुए है।

निरंकारी मिशन जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आया 

हरिद्वार। सतगुरु माता सविन्दर हरदेव महाराज की प्रेरणा को लेकर निरंकारी मिशन हरिद्वार द्वारा लॉक डाउन के चलते जरूरतमंदों एवम आम जनमानस की  सहायता को लेकर आगे आया है। मिशन द्वारा मंगलवार से गरीब एवम अहसाय लोगो के लिए भोजन की शुरुवात करते हुए अपने हाथों से भोजन तैयार कर 1000 भोजन के पैकेट एवम राहत सामग्री के वितरण की गई एवम इसको सुचारू रूप से  चलाने को लेकर महात्माओं की एक टीम गठित की  गई, जो जरूरतमंदों एवम अहसाय लोगो की पहचान करेगी एवम उन्हें  भोजन पैकेट एवम खादय सामग्री उपलब्ध कराएगी। इसके लिए 1000 पैकेट प्रतिदिन वितरण का लक्ष्य मिशन द्वारा रखा गया है। इससे पहले निरंकारी मिशन के सेवादारों  द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कर ब्लड बैंक को रक्त उपलब्ध करा जरूरत मदों की मदद करती रही है। मिशन द्वारा चलाये जा रहे  जनहित के कार्यक्रम पर पहुँचे अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह का स्वागत कर उन्हें खाय सामग्री सौपी। निरंकारी मिशन के पदाधिकारियों एवम सेवादारों द्वारा किया गया एवम मिशन द्वारा चलाये जा रहे  जनहित के कार्यक्रम की जानकारी उपलब्ध कराई गई।सतगुरु माता सविन्दर हरदेव महाराज की प्रेरणा को लेकर निरंक